आजकल हर कोई Laptop की Performance boost करने के लिए NVMe M.2 SSD का यूज़ कर रहा है, खासकर वो लैपटॉप यूजर जो Gen 3 अपने लैपटॉप में है वो चाहते है की जेन 4 Supported है या नहीं.
NVMe SSD की Speed बहुत ज्यादा फ़ास्ट होती है और Traditional HDD और SATA SSD से कही ज़्यादा फ़ास्ट होती है. अगर आप अपने लैपटॉप में NVMe M.2 SSD Install करना चाहते है तो सबसे पहले ये समझना ज़रूरी है की क्या आपका लैपटॉप यूज़ SSD के साथ फुल्ली Compatible है या नहीं.
अगर आप यह Check करना चाहते है की Laptop full NVMe M.2 SSD compatibility है या नहीं तो आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट चीज़ देखनी पड़ेंगी. इस लेख में हम आपको ये स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की कैसे आप अपने Laptop की NVMe M.2 SSD compatibility check कर सके और किस तरह से अपने लैपटॉप को अपग्रेड कर सकते है.
Laptop में NVMe M.2 SSD की Compatibility Check ऐसे की जाती है
दरअसल २०२२ के बाद जो भी लैपटॉप बाजार में आये है उनमें जेन 3 और 4 सपोर्टेड होता है लेकिन कम्पनियाँ ऑफिसियली जेन 3 सपोर्टेड करने का दावा करती है. असल में जेन 4 सपोर्टेड होता है ऐसा देखा गया है लेकिन कुछ ब्रांड है जो गेन 4 सपोर्टेड नहीं दिया होता, डोंट वरी ये लेख से आपको पता चल जाएगा. अगर आप चेक करना चाहते हैं कि लैपटॉप में NVMe GEN 4 का full compatibility है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1: Laptop Specifications चेक करे (Official Site)
सबसे पहले अपनी लैपटॉप की ऑफिसियल वेबसाइट या मैन्युअल जांच करें, जिससे ये जानकारी मिल सकती है, के ये मॉडल में क्या जेन 3 सपोर्ट है या जेन 4, इससे आपको और भी स्पेसिफिकेशन और लेटेस्ट ड्राइवर वगेरे देखने को मिलेंगा.
वो तो बात ठीक के, लेकिन मुझे Gen 4 NVMe supported है या नहीं वो जानने के लिए मुझे ऑफिसियल वेबसाइट से क्या देखना है बस आपको निचे बताये पॉइंट को देखे,
🔹M.2 SSD Supported Types: SATA या NVMe (PCIe Gen3/Gen4)
🔹Maximum SSD Capacity Support (कितने TB तक Support करेगा)
🔹Number of M.2 Slots Available
🔹PCIe Lanes (x2 या x4) का Support
Step 2: Motherboard और BIOS Settings चेक करे
आपका Laptop motherboard और उसके BIOS settings भी Gen 4 SSD compatibility में इम्पोर्टेन्ट रोले प्ले करता है. अगर Motherboard PCIe 4.0 को सपोर्ट करता है तभी आप Gen 4 NVMe SSD का फुल यूज़ कर सकता है, मतलब की Gen 4 x 4 की पूरी स्पीड मिलेंगी.
इसलिए आपको अपने लैपटॉप में पावर बटन ऑन करके F2 (आमतौर पर F2 या DEL बटन के साथ) प्रेस करके बायोस में एंटर हो कर एडवांस ऑप्शन में स्टोरेज या साटा कंट्रोलर या तो फिर “NVMe Configuration” या “PCIe Storage” विकल्प की सेटिंग मिल जाएगी. अगर आपको ये विकल्प दिखाई देते हैं, तो आपके लैपटॉप में NVMe SSD के लिए सपोर्ट है.
कुछ लैपटॉप में Gen 4 SSD को ठीक से सपोर्ट करने के लिए BIOS अपडेट की जरूरत होती है, आपको अपने लैपटॉप के BIOS को अपडेट करना पड़ सकता है ताकि नवीनतम NVMe Gen 4 SSD को पहचान सकें और स्विच करने का ऑप्शन अनहाईड होता है.
अगर आप बायोस से पूरी तरह अनफैमिलियर है तो और कुछ भी छेड़-साड करने की कोशिस मत करना वर्ना बायोस कर्रप्ट या बूट लोड नहीं होगा.
Step 3: SSD स्लॉट का इंस्पेक्शन करना
इसके लिए आपको अपना लैपटॉप खोलना पड़ेगा क्योंकि Storage स्लॉट मदरबोर्ड पर होते हैं, ज़्यादातर लैपटॉप में, आपको अवेलेबल को फिजिकली रूप से जाँचने के लिए लैपटॉप के बैक पैनल खोलना होगा.
अगर आप के पास थोड़ा बहुत स्किल है तो आसानी से Bus M.2 port के स्लॉट या नॉच को चेक कर सकते है. अगर इसमें दाईं ओर नॉच है, तो यह लैपटॉप M.2 NVMe के साथ-साथ M.2 SATA SSD को भी सपोर्ट करेगा, अगर नॉच बाईं ओर है, तो यह M.2 SATA-ओनली पोर्ट है. ऐसा सभी लैपटॉप में नहीं होता डिफरेंट हो सकता है. और कुछ लैपटॉप में M.2 NVMe या Gen 3 या Gen 4 ऐसा दोनों स्लॉट पर लिखा हुवा होगा.
Step 4: Speccy और HWINFO टूल का उपयोग चेक करे
ऑप्शनली, आप इंस्टॉल किए गए ड्राइव के प्रकार और उसके डीटेल को आसानी से जानने के लिए Speccy या HWInfo जैसे टूल अपनेलैपटॉप पर इंस्टॉल कर सकते हैं. वे आपको फ्री स्लॉट और उनके टाइप्स के बारे में जानकारी नहीं देते हैं, लेकिन अगर आप अपने सिस्टम को नई ड्राइव के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आप अभी भी जान सकते हैं कि क्या इंस्टॉल किया गया है.
जिससे आसानी से पता चलता है की आपके लैपटॉप के साथ प्रीइंस्टॉल NVMe कौन सी जनरेशन की इनस्टॉल है, इसे देख कर भी आप अंदाजा लगा सकते हो. ये भी एक बढ़िया और आसानी से Laptop में NVMe M.2 SSD Compatibility Check करने का बढ़िया विकल्प है.
Step 5: ऑनलाइन रिसर्च और कम्युनिटी फोरम्स
यदि आपको अब भी Doubt है, तो आप अपने लैपटॉप के मॉडल के बारे में ऑनलाइन रिसर्च का मतलब है, गूगल पर सर्च करना, लैपटॉप के मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त करना, और यह देखना कि क्या आपके लैपटॉप में NVMe SSD Gen 4 सपोर्ट है.
लेकिन, कभी-कभी लैपटॉप के मैन्युअल में या वेबसाइट पर पूरी जानकारी नहीं मिल पाती. इसीलिए कम्युनिटी फोरम्स बहुत मददगार साबित होते हैं. कम्युनिटी फोरम्स ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म होते हैं जहां लोग अपने अनुभव और सवालों को साझा करते हैं। ये फोरम्स आपको आपकी समस्या का हल ढूंढ़ने में मदद कर सकते हैं.
Laptop के लिए Best Gen 4 NVMe M.2 SSDs
ऊपर बताये सब स्टेप्स फोलो करके ये पता लगा लिया की मेरे लैपटॉप में जेन 4 सपोर्टेड है, तो आप सोच है की कौन से ब्रांड के NVMe gen 4 ssd लेनी चाइये तो निचे मैंने लिस्ट दे सकती है, जो आज ट्रेंडिंग में है.
🔹Samsung 990 PRO Gen4 SSD
🔹Crucial T500 1TB Gen4 SSD
🔹WD black SN850X Gen4 SSD
🔹XPG GAMMIX S70 Blade Gen4 SSD
🔹Seagate FireCuda 530 Gen4 SSD
Budget friendly
🔹Crucial P3 Plus 1TB Gen4 SSD
🔹WD Blue SN580 Gen4 SSD
🔹WD Black SN770 Gen4 SSD
🔹Kingston Kc3000 Gen4 SSD
अगर आप NVMe ssd Windows बूट के लिए लेना चाहते है मतलब की ओनली C ड्राइव के लिए लेना चाहते है तो Samsung 990 Pro, Crucial T500, WD black SN850X लेना बेस्ट है. यदि गेमिंग के लिए XPG GAMMIX S70 और Seagate FireCuda 530 बेस्ट है और ये दोनों स्टोरेज के लिए अलग से लैपटॉप में इनस्टॉल कर सकते है.
बाकी बचे चार SSD जो बजेट फ्रेंडली है उसे बैकअप या स्टोरेज के लिए उपयोग ले सकते है, क्योंकि इनकी Read एंड Write स्पीड थोड़ी कम होती है.
Conclusion
लैपटॉप में Full NVMe M.2 Gen 4 SSD compatibility को चेक करना जरुरी है अगर Gen 4 SSD को Gen 3 slot में लगाएंगे तो उसकी फुल स्पीड नहीं ले पाएंगे. इसलिए आपको अपने लैपटॉप के M2 स्लॉट प्रोसेसर, मदरबोर्ड और बायोस को करेफुल्ली चेक करना जरुरी बन जाता है.
अगर आपको लगता है की आपका Laptop Gen 4 SSD को Support करता है तो आप अपने लैपटॉप की परफॉरमेंस को Significantly boost कर सकता है.
अगर आपको लगता है की आपका Laptop Gen 4 SSD को Support करता है तो आप अपने लैपटॉप की परफॉरमेंस को Significantly boost कर सकता है. NVMe M.2 SSD Gen 3 और Gen 4 Compatibility को समझना आपके लिए इम्पोर्टेन्ट है ताकि आप अपने स्टोरेज को करेक्टली अपग्रेड कर सकेंगे.