विंडोज 10 डाउनलोड करे मुक्त में | Windows 10 Original ISO Free Download

यदि आप किसी Computer, या यहां तक कि सिर्फ एक लैपटॉप पर एक नया Windows operating system install करना चाहते हैं, तो आपको Windows 10 os download करने की जरूरत है.

आप इसे ऑनलाइन कई जगह से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन Microsoft का Official media creation tools से फ्री में विंडोज 10 डाउनलोड करना सबसे बढ़िया.

यह साइट आपको एक डिजिटल फ़ाइल देगा जिसे डीवीडी में बर्न किया जा सकता है या USB Drive पर बूटेबल बनाया जा सकता है.

क्या आप रेडी है Original windows 10 latest version में आईएसओ फाइल डाउनलोड करने के लिए, तो यह लेख पूरा जरूर पढ़े.

इससे पहले, Free windows 10 download करने से पहले कुछ चीजें ध्यान में रखना है. Microsoft आपको Genuine ISO file download करने की अनुमति देता है.

परतुं, license key साथ में नहीं दिया जाता, आपको अलग से Windows 10 key खरीद सकते है या Crack के जरिए Windows 10 free में Activation कर सकते हे.

अगर आपकी Net speed बहुत कम है तो ये 4 Gb ISO file download होने में बहुति Time लग सकता है, तो में Recommended करता हूं की 1Mbps speed plan है तो बहुति अच्छा है और याद रखे बड़े Gb वाले फाइल को Download करने के लिए Net speed high रखे उसके बाद डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ें.

विंडोज 10 डाउनलोड कैसे करते है? (Windows 10 ISO File Download in Hindi)

Step 1. सबसे पहले ये link पर visit करे: https://www.microsoft.com

Download tool now button in Microsoft site

Step 2: अब “Download Tool Now” पर Click करे, इसके बाद आपको Windows 10 Media Creation Tool डाउनलोड होना शुरू होगा, ये फाइल 20mb के आस-पास ही होगी.

Windows 10 Original ISO Free Download,

Step 3: ये Tool open करने बाद license terms को “Accept” पर क्लिक करे.

Step 4: अगले स्क्रीन में दूसरा वाला विकल्प “Create installation media (USB flash drive, DVD or ISO file) for another PC” पर क्लिक करे.

विंडोज 10 डाउनलोड for USB flash drive, DVD or ISO file

Step 5: अब अपने हिसाबसे language, Edition और Architecture चुनाव करके, इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करे. (जब ये तीन विकल्पो hide है तो आपको नीचे “Use the recommended option for this PC” पर Tick mark लगा दीजिए, ऐसा करने से Unhide होगा और Change कर देने के बाद फिर Mark लगा दीजिए.)

language, Edition and Architecture choose kare

Step 6: अब नई विंडो में दो विकल्प मिलेंगे, अगर आप अभी Pen drive से Windows 10 install करना चाहते है तो USB Flash Drive पर क्लिक करे, ये विकल्प चुनने के पहले अपने PC में 5GB size से अधिक size की पेन ड्राइव लगाए, उसके बाद “Next” पर क्लिक करे. ये सीधे अपने पेन ड्राइव में Install होगा.

विंडोज 10 डाउनलोड USB flash drive and ISO file options in Windows 10

यदि आप ISO file download करना चाहते है तो दूसरे विकल्प ISO file पर क्लिक करके, फिर “Next” पर क्लिक करना है.

ये Windows 10 ISO file से आप Bootable pen drive और DVD burn कर सकते है या आप इसे अपने कंप्यूटर स्टोरेज में किसी सुरक्षित स्थान पर ले जा सकते हैं और अपनी इच्छानुसार इसका उपयोग कर सकते हैं.

Step 7: जब आप “Next” बटन पर क्लिक करने से, पूछेगा की आपको Windows 10 file कहा Save करनी है, आपको जिस भी Drive में रखना चाहते है वही Drive चुन कर आगे बढे और विंडोज 10 डाउनलोड होना शुरू होगा.

अगर आप सोच रहे हैं कि Windows 10 os download करने में कितने घंटे, मिनट लगते हैं तो वो अपनी डाउनलोड स्पीड पर डिपेंड करता है, यदि आपकी Net speed 1Mbps है तो आधा घंटा या एक घंटा लग सकता है.

तो इसी तरह कभी भी Latest windows 10 free download कर सकते हो. ऐसे लेख पढ़ते रहने के लिए सदस्यता ले ताकि आने वाले हर पोस्ट अपने ईमेल बॉक्स में मिल सके.

Add Comment