Best Earphones Under 1500 With Mic | सबसे बेस्ट ईयरफोन कौन सा है?

Top Wired Earphones: आज के युग में, हर लोग के हाथ में Mobile दिखाई देगा. फिलहाल, मोबाइल के बिना जीने की कल्पना नहीं की जा सकती. कई लोग गाने या कॉल सुनने के लिए इयरफ़ोन और हेडफ़ोन का उपयोग करते हैं.

अगर हम कहीं भी जाते हैं, तो अपने कानों में Earphone वाला गाना सुनकर यात्रा आसानी से कट जाती है या बाइक ड्राइव करते वक्त अपने कानो में Hands free लगाते है.

इसके अलावा Workout करते समय हम अपने कानो के गड्ढा को ढक देते है और भी कही जगह उपयोग करते है. मुझे भी ईयरफोन लगा कर Listen to the song बहुति पसंद है और आज तक थर्टीन से ज्यादा Hand free का इस्तेमाल कर चूका हूँ.

Best earphones under 1500 with mic

आप भी मेरी तरह ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहते है या एक बहेतरीन Hand free खोज रहे है जो एक मधुर आवाज अपनी चहरे पर ख़ुशी ला सके तो शुरुआत से लेकर अभी तक मैंने जितने Earphone buy किया है.

इनमें से सबसे Good quality, Good sound, Reliable price और Durability वाले Best sound quality earphones list बनाई है. शायद, आप ऐसी Wire earphones की तलाश रही होगी.

सबसे अच्छा इयरफोन कौन सा है? (Best Earphones Under 1500 With Mic in Hindi)

कई कस्टरम को ये भी प्रॉब्लम है की कंपनी मोबाइल के साथ हैंड्सफ्री नहीं देती, जिससे Market या Online पर बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले और अफोर्डेबल ईयरफोन की तलाश रहती है.

इनके लिए भी आज के लेख तलाशी का समाधन होने वाला है, जाने स्क्रॉल डाउन करके सूचि में कौन सा कंपनी का Best earphones under 1500 रुपये में शामिल है.

1. JBL C100SI In-Ear Deep Bass earphones with Mic

यह एक अच्छे ध्वनि वाले हैंडफ्री है जिसे आप पसंद करते है. यह शोर को नियंत्रित करता है और इसका वजन बहुत कम है. इसकी एक साल की वारंटी रहती है. अगर कीमत की बात करे तो ये काफी कम है, आपको भी अफोर्डबल रहेगी.

इस JBL C100SI ईयरफोन कीमत एमआरपी 1299 रुपये है, लेकिन आप इसे ऐमज़ॉन जैसे बड़े शोप इकमर्सिअल पर आपको डिस्काउंट के साथ 699 रुपये में खरीद सकते है.

और ये JBL सीरीज वाले हैंड्स फ्री मार्केट में बहुति धूम मचा रखी है और इनकी बॉडी प्रीमियम मेटैलिक फ़िनिश दे रखी है जिससे अधिक प्रोफेशन और शानदार लुक में दीखता है. ज़्यादातर ब्लैक कलर में बहुति साइन लगता है इसलिए लोग ब्लैक कलर में पसंद करते है. अगर आप को ब्लैक पसंद नहीं है तो वाइट और रेड कलर में उपलब्ध है, वो कलर वाले खरीद सकते है.

यहाँ से खरीदें

2. Boult Audio BassBuds X1 in-Ear Wired Earphones with Mic

ये वाले में डेली यूज़ करता हूँ, काफी डीप बास, एच.डी साउंड और ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध है. इस ईयरफोन की कीमत M.R.P 999 रुपये है, लेकिन ऐमज़ॉन पर आपको 349 रूपये में मिल जायेगा.

अगर आपको ये वाला हैंड्स फ्री पसंद है तो रेड कलर में ही लेना क्योकि बहुत बेहतर दिखता है. स्टाइल में तो ये अच्छा है ही, इसके साथ ही परफार्मेंस में भी दमदार है इसका Sound best है जिससे आपको कॉल और गाने सुनने में आसानी होती है और नेचर साउंड की क्वालिटी देखने को मिलता है.

ये बोल्ट ईयरफोन IPX5 स्वेट प्रूफ हैं यानि पसीने या बारिश में भी ये आपका साथ देंगे और नहीं खराब होने की सभावना, ये वाटरप्रूफ है. सबसे बड़ी बात तो ये है की आपके कान बड़े है ईयरफोन अपने कान में फिट बैठते नहीं है तो स्पोर्ट फिट के लिए बीहड़ केबल और Earbuds के साथ आते है जिसे अपने कान में पकड़ बहुति अच्छी बनी रहती है.

साथ में एक पेअर Earbuds भी फ्री में मिलता है. कंपनी द्वारा इसकी 1 साल की Manufacturer warranty भी दी जाती है. अगर आप वर्कआउट लवर हैं, तो ये इयरफ़ोन आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता हैं.

यहाँ से खरीदें

3. Infinity (JBL) Zip 20 in-Ear Deep Bass handfree with Mic

आपको ब्लैक और रेड कलर के हैंड्स फ्री पसंद नहीं है तो ये ब्रांड के ईयरफोन आपको ब्लैक एंड ब्लू, ब्लैक एंड ऑरेंज, ब्लैक एंड रेड दो कलर के मिक्स में मिल जाएंगे और दिखने में तो बहुति प्रोफेशनल लगता है. 

इस ब्रांड का म्यूजिक लवर्स के लिए हेडफोन Infinity (JBL) Zip 20 को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. अगर इयरफोन प्राइस की बात करे तो एमआरपी 999 रुपये है. लेकिन, आप इसे ऐमज़ॉन जैसे बड़े शोप E-commerce पर आपको डिस्काउंट के साथ 399 रुपये में खरीद सकते है.

ये ईयरफोन आपके लिए Soft और Comfortable earbuds यह सुनिश्चित करते हैं कि आप पूरे दिन अपने संगीत को सुन सकें और कोई असुविधा महसूस नहीं करेंगे. लेकिन, साउंड की बात करे तो बोल्ट और जेबीएल जितना पॉवरफुल नहीं है आप मीडियम मान सकते है.

अगर आप गाना गाने के अलावा और जैसे की जोक्स, मूवीज देखना आदि वगेरे पसंद है तो ये आपके लिए जेबीएल से Best earphone साबित हो सकता है.

यहाँ से खरीदें

4. WeCool Mr.Bass W007 Hi-Fi Stereo in-Ear Metallic Earphone with mic

इन कंपनी के बारे में आपने नाम भी पहेली बार सुना होगा, WeCool इयरफ़ोन आपको एक Crystal clear music quality और HD audio sound देता है. इनकी बॉडी की बात करे तो वायर्ड ईयरफोन हाई क्वालिटी वाले एल्यूमीनियम मिक्स धातु द्वारा बनाया गया है जो लाइट वे और प्रीमियम लुक देता है.

अगर इनकी साउंड गुणवत्ता की बात करे तो JBL और बोल्ट से भी अच्छी है. जब मैं नए ईयरफोन ले रहा था तब मैंने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह देखा था. लेकिन, मुझे उनकी डिज़ाइन अच्छी नहीं लगी.

अगर आपको डिज़ाइन के साथ कोई लेना-देना या आप एक अच्छे साउंड क्वालिटी से मतलब है तो ये Earphone buy जरूर करे. एक बार खरीने के बाद दूसरे अन्य मॉडल और ब्रांड की तरफ नहीं जाओंगे और लेने के बाद आप 100% संतुस्ट होंगे.

WeCool Mr.Bass W007 Earphone Price की बात करे तो एमआरपी 1999 रुपये है. लेकिन, आप इसे ऐमज़ॉन जैसे बड़े कमर्शियल शोप पर आपको डिस्काउंट के साथ 799 रुपये में खरीद सकते है और एक साल की कंपनी तरफ से वारंटी दी जाती है.

यहाँ से खरीदें

5. Mi Basic handfree with Mic

एमआई की कोई भी प्रोडक्ट हो, सभी मांग बाजार में है, जैसे ये ईरफ़ोन स्टॉक में कम रहेती है. यह भारत में बहुति पॉपुलर ब्रांड बन गई है. ये ईयरफोन में साउंड क्वालिटी इंफिनिटी जैसे ही है उसमे कोई ज्यादा फर्क नहीं.

आप एमआई के फैन है तो जरूर जानते ही होंगे की सभी ब्रांड की दूरेबिलिटी, बिल्ड एंड क्वालिटी और प्राइस में कम. इनकी प्राइस की बात करे तो एमआरपी 599 रुपये है, लेकिन आप इसे ऐमज़ॉन जैसे बड़े शोप इकमर्सिअल पर आपको डिस्काउंट के साथ 399 रुपये में खरीद सकते है या आप एमआई स्टोर से भी खरीद सकते है.

यहाँ से खरीदें

6. 1More Piston Fit Earphone with MIC

आपने वनमोर के बारे में सुना ही होगा, ये Brand word वाइज फेमस है. इनके ईयरफोन आपको थोड़ा महंगे पड़ सकते है और साउंड और बिल्ड क्वालिटी की बात करे तो ऊपर दी सूचि में से सबसे बढ़िया है. अगर आपके पास बजेट है तो जरूर मैं आपको सिफारिश करता हु की ये Best sound quality earphone जरूर ख़रीदे.

ये आपके लिए आरामदायक सुरक्षित फिटिंग के साथ एक बेहतरीन ऑडियो आउटपुट भी मेक सूअर करता है और इनकी एमआरपी 999 रुपये है, लेकिन आप इसे ऐमज़ॉन जैसे बड़े शोप पर आपको डिस्काउंट के साथ 699 रुपये में खरीद सकते है या आप 1MORE स्टोर से भी खरीद सकते है. 

यहाँ से खरीदें

7. Sony MDR-EX155AP Wired in-Ear handfree

ईयरफोन सेल्लिंग में सोनी अब मार्केट थोड़ा डाउन हुवा है 2016 के बाद, क्योंकी JBL, Boult  और अन्य जैसे ब्रांड ने कस्टरमर पर जादू फैला दिया है. सोनी ने इनके जैसे है एक Good sound quality earphones launched किया.

ये Sony MDR EX155AP इयरफ़ोन में बहुत ही सेंसिटिव 5 हर्ट्ज से 24 किलोहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी रेंज होती है जो आपको ध्वनियों के न्यूनतम स्तर को स्पष्ट रूप से सुनने की सुविधा देती है.

ये Handfree लाइट वे, प्रीमियम क्वालिटी टांगले-फ्री और एक साल की वारंटी के साथ आता है. इयरफ़ोन के साथ आपको सिलिकॉन ईयरबड्स दिए जाते हैं जिन्हें आप अपनी ज़रूरत और पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप दिए गए माइक्रोफोन के जरिए भी आसानी से कॉल कर सकते हैं.

इनकी एमआरपी 1299 रुपये है, लेकिन आप इसे ऐमज़ॉन जैसे बड़े शोप इ-कमर्सिअल पर आपको डिस्काउंट के साथ 1099 रुपये में खरीद सकते है

यहाँ से खरीदें

ये कॉल वाली बात ऊपर दी सूचि में All earphones में फीचर्स है. आप को इन सभी में से कोई आँखे बंध करके ऑनलाइन से खरीद सकते है.

यदि आप अच्छी गुणवत्ता वाले संगीत का अनुभव करना चाहते हैं, तो हमेशा याद रखें कि भले ही इयरफ़ोन इतना अच्छा ऊपर दी सूचि में से न लगा हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

लेकिन ध्यान रखें कि वे अच्छे दिखने वाले ईयरफोन से अच्छे साउंड देता हैं और इस सभी बेस्ट वायर्ड ईयरफोन फ़ोन के साथ माइक (Best Wired Earphones With Mic) भी दिया हुवा है जिसे आप कॉलिंग वगेरे कर सकते है.

यहाँ कोई फोर्स्फ़ुल्ली नहीं, It My favorites earphones. इसलिए आपके सामने इन सूचि रखी शायद आप ऐसे Best sound quality earphones की तलाश रही होगी और सभी की चॉइस अलग-अलग हो सकती है. इसलिए, आपको पसंद आये तो ही खरीदना, मुझे ऐसा नहीं लगता की आपको पसंद न आया हो.

आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर इन लेख में दी Best earphones list में से कोई चॉइस बनती है तो मुझे कमेंट में जरूर बताना, जिसे मुझे पता चल सके की मेरी फेवरेट चीज आप लोग पसंद करते है.

Add Comment