जब आप अपने Computer में Windows 7 login करते है या कंप्यूटर शुरुआत में Login background से गुजरते है वो By default होता है. कई सारे लोग Windows 7 यूज़ करते है बट, Default Windows 7 logon screen background का ही उपयोग करते है.
लेकिन, आप विंडोज 7 में डिफ़ॉल्ट लॉगिन स्क्रीन किसी भी अन्य स्क्रीन के समान ही अच्छी लगती है. यदि आप किसी कारण से इसे पसंद नहीं करते हैं, तो आप इसे बदल सकते हैं.
क्या आप इस Windows 7 login background को Change करना चाहते है, कभी-कभी एक बदलाव अच्छा होता है. इसलिए इस लेख में, मैं आपको दिखाऊंगा की Windows 7 login wallpaper कैसे बदले, बस आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को अनुसरण करते रहेना है.
Windows 7 Login Screen वॉलपेपर कैसे बदले?
Step 1. सबसे पहले ‘Start menu‘ पर click करे.
Step 2. Start menu search box में “regedit” type करे और regedit पर tap करे.
Step 3. अब नए Windows में Registry Editor open होगा और right side में “HKEY_LOCAL_MACHINE” folder पर arrow रख कर Double-tap करने से drop-down lists open होगा, उस lists में ये find करे: SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Authentication\LogonUI\Background.
Step 4. Background विकल्प तक पहोचोंगे तो right side में Default नामक data नजर आयेंगा. इस blank जगह पर arrow को लेजाने के बाद, Mouse बटन पर right click करके New + DWORD 32bit value और इस data को “OEMBackground” नाम दे, इस data को फिर right click करके Modifly... पर क्लिक करे Value data में 1 number दर्ज करे.
Step 5. एक बार यह Finish हो जाने पर आप Registry editor को बंद कर सकते है और Windows explore खोले. ये खोलने के बाद ये टाइप करे: “%windir%\system32\oobe” अब आप oobe folder के अंदर info नामक New folder बनाये और Info folder के अंदर Backgrounds नामक folder बनाये, इस folder में आप अपने अनुसार दूसरे Storage से या डाउनलोड की वॉलपेपर्स ये Folder में Images copy-paste कर दीजिए.
यहाँ ध्यान दे जब Wallpaper backgrounds folder में Copy-Paste करने से पहले Wallpaper की Size 245 kb के कम होना चाहिए और JPG format भी होना आवश्यक है.
अब अपने Computer को Restart करके Windows 7 login screen background check करे. इस तरह अपने Windows 7 login screen wallpaper को Change कर सकते है, अगर कोई सवाल है तो हमे Comment box में बताये.
If the above steps failed, follow the steps given below;
यदि ऊपर दिए Steps से Windows 7 login background change या सही से काम नहीं करता तो नीचे बताये स्टेप्स को Custom logo background को Enable करने की आवश्कता है.
Start बटन पर click करने बाद, खोज बॉक्स में “gpedit.msc” टाइप करे और इस पर Tap करे.
ऐसा करने के बाद, Local Group Policy Editor tab नई Tab present होगा, इसमें Computer Configuration > Administrative Templates > System > Logon तक पहुंचे.
Right side पर आपको “Always use custom login background” पर डबल क्लिक करना है और Settings properties window में “Enabled” करके ‘OK‘ बटन पर click करे. अब computer को restart करके Check करे.