कई बार क्या होता है हम सायबर कैफ या दोस्तों के मोबाइल या लैपटॉप में Facebook log out करे बिना छोड़ के आते है या तो ये भी हो सकता है की आपके मोबाइल में Fb login है कही अपने मोबाइल खो जाये तभी आप क्या करेंगे. क्या आपके पास पहले से कोई विधि है जो Facebook all device log out कर सके.
मैं आपको इनसे बचने के लिए खास एक बहेतरीन ट्रिक्स बताऊँगा. ऊपर दिए उदारण में ये भी हो सकता है की आप एक से अधिक डिवाइस में Fb account login करके रखते है ऐसे स्थिति में भी एक ही डिवाइस पर फेसबुक लॉगिन करके सभी डिवाइस में से Facebook account log out किया जाता है.
भूलने की आदत सभी लोगों में होती है, लेकिन यह आदत कभी-कभी महंगी पड़ सकती है, खासतौर पर साइबर कैफे जैसी जगहों पर जहां आप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉग इन कर सकते हैं.
वहीं इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना लॉग आउट आटोमेटिक हो जाता है, जब कंप्यूटर रिस्टार्ट करते है या एक बार नेट कनेक्शन डिसकनेक्ट होने के बाद, फिर कंप्यूटर ओपन होगा तभी फेसबुक लॉगिन पेज पर देखेंगे तो fb log out हो चूका होगा.
इसलिए, साइबर कैफे पर खतरे से बचा जा सकता है. अगर बिना कोई रिस्टार्ट और नेट डिसकनेक्ट बिना कोई कस्टरमर आके बेठ जाते है, तभी क्या! उनका हाथ अपने फेसबुक अकाउंट पर लग सकता है.
यदि कोई और जगह जहा एक डिवाइस में एक से अधिक यूजर बैठते है वहा आपकी प्राइवेसी के लिए गंभीर खतरा हो सकता है.
आपने बहार कोई अन्य जगह Facebook account log out किए बिना चले आये है तो मैंने नीचे बताये स्टेप्स को अनुसरण करके ये भी जांच कर सकते है की किन-किन डिवाइस में लॉगिन है और इसे कैसे हटा सकते हो.
तो आइये जानते है ऐसी कौन सी ट्रिक्स है जो अपने घर से सारे Devices में से एफ.बी खाता लॉगआउट (Logout of Facebook on all devices) कर सकते है.
Facebook Account Log Out कैसे करे? (How Logout of Facebook in Hindi)
हा, आपके पास एक और रास्ता है, कोई अन्य डिवाइस में फेसबुक लॉगिन करके Facebook passwords change करके भी सेफ रख सकते है. लेकिन, ये विधि से नहीं गुजरना तो नीचे बताये स्टेप्स से Facebook log out करना जाने.
सबसे पहले, अपने डेस्कटॉप पर फेसबुक लॉगिन करके Settings and Privacy > Settings > Security and login में प्रवेश करने के बाद, ‘Where you’re logged in’ विकल्प में देख सकते है.
आपने कहा-कहा फेसबुक लॉगिन करके आये है और समय, डेट और डिवाइस के साथ दिखायेगा. इसमें ‘See more’ करेंगे तो और भी कई सारे सूची शो होगी जिसमें आपने लॉगिन इन करके रखे है डिवाइस दिखाई देंगे.
इन सभी के सामने तीन डॉट्स पर क्लिक करके Logout विकल्प चुन कर अपने डिवाइस के अनुसार लॉगआउट कर सकते हो.
इसके अलावा यदि आप सभी डिवाइसेज से अपना फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करना चाहते हैं तो निचे राइट साइड में दिए गए ‘Logout Of All Sessions’ पर क्लिक करके भी सभी डिवाइस से Fb log out कर सकते है.
अगर आपके पास मोबाइल है तो इनके लिए भी सामान स्टेप्स है (Facebook Logout Android in Hindi),
अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प ओपन करके मेनू में जा कर Settings & Privacy > Settings > Security > Security and login में दूसरा विकल्प प्रेजेंट है.
जैसे ही All Logout बटन पर क्लिक करने से फेसबुक Automatically सभी उपकरण से Logout हो जायेगा, अब आपने पूरी तरह जान लिया. कभी भी आप Facebook log out करना भूल जाये तभी ऊपर बताये स्टेप्स अनुसरण करके सभी में आउट कर देना.
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा तो Social network पर शेयर जरूर करना, ऐसे नए इंटरेस्टिंग लेख पढ़ते रहने के लिए हमारी सदस्यता ले, ताकि आने वाली हर पोस्ट अपने ईमेल बॉक्स में मिल जाये.
Gajab Post bhai