इन दिनों, Whatsapp दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले चैट ऐप में से एक है. लेकिन, Chat तभी कर सकते है जब आपके रिश्ते वाले, फ्रेंड्स, फॅमिली या कोई अन्य संपर्क Contacts diary में Save किया हो और लोगों के साथ चैट करने के लिए, New contact whatsapp पर Add करना जरुरी बनता है.
जब हम नया फ़ोन नंबर Contacts app में Save कर लेते है तो हमे व्हाट्सअप अप्प में Add करने की जरूर नहीं पड़ती, एक बार Whatsapp contacts को रिफ्रेश करने के बाद Whatsapp contact list में दिखाई देने लगते है और WhatsApp स्वचालित रूप से आपके सभी Contacts को सिंक्रनाइज़ और सक्रिय करता है. बस, आपको व्हाट्सप्प ओपन करके चैट एक्टिविटी की शुरु करने की जरूरत है, बाकि का काम अप्प संभालती है.
क्या आप जानते है की New contact Whatsapp पर Save करने की सुविधा दी गई है. शायद कई लोग इस फीचर से अनजान हो सकते है इन फीचर से Contact app की जगह हम Whatsapp app में Mobile number save सकते है.
क्या आप इनके बारे में पहले से कोई विधि जानते थे की सीधे व्हाट्सएप पर नया नंबर कैसे सेव करें? यदि नहीं, तो इस आलेख में उल्लिखित सभी चरणों का पालन करें.
व्हाट्सएप्प अप्प में नया कांटेक्ट कैसे सेव करते है? (How to save New Contact in the WhatsApp app)
जब Whatsapp app पर New number add करने के बाद, आप अपने दोस्तों और परिवार को व्हाट्सप्प अप्प पर ढूंढ सकते हैं और उनसे साथ ऑनलाइन Communicate कर सकते हैं. आपको बस एक नंबर और एक नाम जोड़ना है आइये जानते है की व्हाट्सएप पर एक नया कांटेक्ट ऐड कैसे करते हैं.
स्टेप 1. सबसे पहले Whatsapp app Open करे.
स्टेप 2. “Chats” वाले टैब को ओपन करे.
स्टेप 3. इस चैट वाले स्क्रीन के निचले-दाएं भाग में ‘Compose icon’ पर टैप करें.
स्टेप 4. अगले स्क्रीन में ‘New Contact’ पर क्लिक करना है.
स्टेप 5. नेक्स्ट स्क्रीन में अपने बेसिक इन्फो फील करे जैसे की Name, Phone, Email वगेरे.
स्टेप 6. एक बार नाम, कॉन्टैक्ट वगेरे फील करने के बाद ‘Save’ बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 7. सेव के बाद, एक स्टेप बापस जाये जहां से आपने न्यू कॉन्टैक्ट विकल्प का चुनाव किया था. यहां पर अपने संपर्क को खोजे, यदि न मिले तो टॉप-राइट साइड पर पर तीन-डॉट मेनू पर टैप करें, इनमें से ‘Refresh’ विकल्प चुने. अब देखे, सेव किया गया नया व्हाट्सएप नंबर दिखाई देगा.
मुझे आशा है की आप अब से Whatsapp पर New contacts add करने में बिना हिचकिचाए आसानी से जरूरत पड़ने पर कर लेंगे. अगर इस लेखसे संबंधित कोई प्रॉब्लम है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये.