Bluestacks क्या है, क्या आप जानते है, क्या कभी नाम सुना है. अगर आप Android mobile आपका पसंदीदा का Smartphone है तो ब्लूस्टैक्स के बारे में पता होना चाहिए.
अगर आप ब्लूस्टैक्स से अनजान है तो डोंट वरी, इस लेख में आप जरूर जान जाएंगे की Bluestacks क्या है?, Bluestacks 4 system requirements क्या है? और कैसे डाउनलोड करे?
आपके पास Android Smartphone है कभी आपने Android os system का लाभ Computer में उठाया है जो भी Android mobile में जिस तरह की Activity करते वो गतिविधि ब्लूस्टैक्स में कर सकते है.
क्या है Bluestacks?
ब्लूस्टैक्स एक Free cross-platform android emulator है. अगर इसे सरल शब्दो में कहा जाये तो, यह आपके Mac और Windows PC पर Android phone की ओस इनस्टॉल करके पुरे एंड्राइड फ़ोन का फीलिंग ले सकते है, जिस तरह अपने एंड्राइड में ऐप, गेमिंग, चैटिंग वगेरे करते है वो सब इस ब्लूस्टैक्स एप्लीकेशन में कर सकते है.
ब्लूस्टैक्स अप्प प्लेयर एक शानदार Software है जो आपके Computer या Laptop को Android device में बदल देगा, जब मैंने Computer पर इस्तेमाल करते समय बहुत ही रोचक और Amazing feel किया था, लगा की इसमें दूसरा बड़े स्क्रीन में एंड्राइड डिवाइस जोड़ दिया है.
BlueStacks app player आपको macOS और Microsoft windows operating systems चलाने वाले Computer पर Android application के उपयोग की अनुमति देता है.
Bluestacks 4 System Requirements,
आप Windows 10, 8.1, 8, 7 और Mac पर Bluestacks app player install कर सकते है. अपने PC पर एक Administrator होना चाहिए, आपके PC में Minimum 2GB ram होनी चाहिए.
Android app, Game और उनके Data को store करने के लिए आपके PC में 4 GB disk space उपलब्ध होनी चाहिए. अगर आपके Laptop या Computer पर Graphic card है तो बहुति अच्छा Performance देगा.
How to Download Bluestacks in PC?
आपने जान लिया ब्लूस्टैक्स के बारे में क्या है, अब बारी आई BlueStacks download कैसे करे? बस आपको नीचे दिए स्टेप्स को अनुसरण करना है और डाउनलोड करना भी आसान है जब आप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इनस्टॉल करके ओपन करेंगे तब आपको अपने न्यू स्मार्टफोन जैसे सी फिलिंग आयेगी.
Step 1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ पर क्लिक, Download Bluestacks
Step 2. साइट पर विजिट करने के बाद Download Bluestacks पर क्लिक करना है, जैसे क्लिक करेंगे तुरंत डाउनलोड होना शुरू होगा. (और 450 mb की फाइल मिलेंगी)
Step 3. इसके बाद इसे ओपन करके इनस्टॉल कर लेना है इसके बाद आसान है जीमेल आई डी से लॉगिन कर लेना है.
अब मुझे लगता है की आप अपने विंडोज में BlueStacks install करने में सफल रहे है. मुझे कमेंट में जरूर बताना की ये ब्लूस्टैक्स बारे में जानकर कैसे लगा.
Nice post unique information