Jio Network Problem Solution: आज के समय में Android devices हमारी साथ जुड़ा रहने का प्राथमिक उपकरण बन गया है और Jio आने के बाद बहुत तेजी से हमारे और मोबाइल के बीच रिलेशन बढ़ा है.
लेकिन, आज भी रिलायंस Jio sim पर कई उपयोगकर्ता के लिए Jio network problem की एक नई समस्या बनी है, जिसकी वजह से Jio voice call, Data और SMS वगेरे सही से नहीं यूज़ कर पाते और Network signal की वजह से नहीं कॉल आ पाती अगर आती तो Network down होने से कट जाती है.
ये Jio network problem आपके ही मोबाइल में नहीं मेरे और फॅमिली के लिए भी परेशानी हो रही थी. कभी-कभी Jio signal strength slow होने से नेट यूज़ करने के लिए सोफा पर, फिर बेड पर या तो गैलरी वाली जगह जा-जा कर यूज़ करना पड़ता है.
ऐसी स्थिति में Connection lost से पहले कोई चेतावनी नहीं मिलती. इसलिए, हम आमतौर पर इसके लिए तैयार भी नहीं हैं की कैसे फिक्स किया जाये. लेकिन फोन में कुछ सेटिंग्स बदलने के बाद, हम Jio 4G किसी भी Network connection की Issue को ठीक कर सकते हैं.
मैं आपको इस लेख में Jio signal problem यानी की नेटवर्क चले जाते है इनके लिए कुछ सुझाव दूँगा, आप Not getting jio network के कारण Not Data और Not Call से प्रॉब्लम Face कर रहे है या तो भविष्य में ऐसी कोई Network down जैसी समस्या आये तो यह लेख में बताई ट्रिक्स अनुसरण करके Jio signal strength यानी की Network signal boost कर सकते है और नहीं कस्टरम पर कॉल करके Jio network problem complaint लिखवाने की जरूरत, ये ट्रिक्स से अपने मोबाइल और घर वालो के मोबाइल में ये Problem fix हुवा है.
- ये लेख पढ़ें: Jio ka number kaise nikale
लेकिन में आपको 100 प्रतिशत वादा नहीं करता फिर भी कुछ हद तक बदलाव या तो बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकता है. क्योंकि डिवाइस, एरिया, एटमोस्फीयर वगेरे पर डिपेंड करता है.
और नीचे बताये नेटवर्क सिंगनल ट्रिक्स एक-एक अनुसरण करके देखना है और एक साथ सभी युक्तियाँ फॉलो नहीं करनी अगर एक-दो ट्रिक्स आपके वीक नेटवर्क को वापस लाने में कामयाब रहे तो अलगी ट्रिक्स के लिए आगे नहीं बढ़ना और नीचे बताये Network coverage issue को ढीक करने बारे में सुझाव Reliance Jio 4G में ही नहीं बल्की Idea, Vodafone, Airtel network problem फिक्स करने के लिए ये ट्रिक्स सिद्ध हो सकती है.
नेटवर्क सिग्नल नहीं आ रहा तो ये Jio Network Problem स्टेप्स फॉलो करके फिक्स करे
1. टेली वेरिफिकेशन है की नहीं
आपने अभी New jio sim लिया है तो टेली वेरिफिकेशन कराना जरुरी है. इनके लिए आपको ये ‘18008901977‘ नंबर पर Call करना है फिर आपको भाषा चुनने को कहेगा. इसके बाद, अपने Jio number enter करना है.
यदि आप एक कॉल के दौरान सुनते हैं कि आपका नंबर वेरिफिकेशन के लिए तैयार नहीं है तो मैसेज के लिए वेट करें. क्योंकि, आप केवल तभी कॉल कर सकते हैं जब आपके पास टेली-सत्यापन संदेश हो और जिओ टावर में बदालव देखने को मिलेंगा.
2. अपने फोन को रीस्टार्ट करें
अपने एंड्रॉइड में सबसे आसान और सरल तरीका पावर बटन पुश करके रीस्टार्ट या तो स्विच ऑफ कर देना है, बल्कि एंड्राइड में नहीं बल्कि सभी ब्रांड के मोबाइल में ये ट्रिक्स अजमा सकते है.
3. एयरप्लेन मोड में दाल कर देखे
अगर ऊपर बताये ट्रिक्स काम न करे तो फ़ोन की नोटिफिकेशन पैनल डाउन करे और Airplane mode पर टेप करके ऑन करदे, ये मोड ऑन 25 से 30 सेकडस तक ऑन रहने दीजिये फिर उस पर टेप करके ऑफ कर देना है.
4. अपना सिम कार्ड निकालें और इसे सही स्लॉट में इनसेट करें
यह विधि किसी भी मॉडल OS या ब्रांड की परवाह किए बिना सभी Mobile users के लिए व्यापक रूप से लागू है. आप कोई भी Telecom provider से जुड़े हो. लेकिन, जिन सिम में Net use करना चाहते है उस सिम को ‘1 Sim Slot’ में डाले, अगर पहले से वन स्लॉट में है तो उसे निकाल कर फिर से पहेला वाला Slot में डाले, इसके बाद मोबाइल को फिर से रीस्टार्ट कर दीजिये.
5. ड्यूल सिम्स में से कोई एक ही कार्ड को परमिशन दे 4G नेट के लिए
आज हर मोबाइल डिवाइस में दोनों सिम्स एक साथ 4G सिम चला सकते हो कभी भी 4G network में Signal strength वीक पड़ जाये तो मोबाइल Settings में Sim card या Sim card & Mobile networks विकल्प में जा कर ‘Dual 4G’ या तो ‘Enable dual card 4G’ नामक विकल्प दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके ऑफ कर देना है, जिससे क्या होगा की नेट वाला सिम में 4g सिंगल स्ट्रेंग बढ़ेगा और दूसरे सिम 4g टू 3g स्विच हो जायेगा. अगर कभी जरूरत पड़ने पर इस पर टेप करके ऑन कर कर सकते है.
6. अपने नेटवर्क टाइप चेंज करें
मोबाइल ‘Settings > Network या Sim card & mobile networks > दो सिम में से नेट वाला सिम सिलेक्ट करें > Preferred network type > LTE या 4G’ सेलेक्ट कर दे.
7. मोबाइल नेटवर्क ऑटो रखे
यदि आप जिस क्षेत्र में हैं, वह आपके वाहक के 3जी नेटवर्क से कवरेज नहीं है या खराब 3जी कवरेज है, तो आपका फोन नेटवर्क के साथ पंजीकरण करने में विफल रहेगा. इसके लिए अपने मोबाइल ‘Settings > Sim card & mobile networks > दो सिम में से नेट वाला सिम सिलेक्ट करें > Mobile network > मेन्युयल के जगह Automatically कर दे‘. जिससे आप कोई भी एरिया में जाये वहा का कवरेज ऑटोमेटिक 2g, 3g, 4g जो भी हो अपनेआप प्रिफर्ड होगा.
8. रोमिंग डेटा को ऑन करे
जब आप अपने मोबाइल ऑपरेटर कवरेज क्षेत्र से बाहर घूम हैं तो आपके Network को बढ़ाता है. उदारहरण, अगर कोई भी जगह आप फोन सिग्नल के बिना फंस गए है या तो आप आउट ऑफ़ स्टेट है वहा पर बिलकुल टावर नहीं आ रहे ऐसी सिचुएशन में डेटा रोमिंग आपकी मदद कर सकता है. बस, आपको कुछ नहीं करना मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में जा कर Data roaming को Enable कर कर सकते है.
फिर भी ऊपर बताये सुझाव काम न करे तो अपने मोबाइल का डेटा बैकअप लेने के बाद फॉर्मेट करके देख सकते है या कस्टरमर केयर से बात कर सकते है.
अंत में आपके पास एक और रास्ता बचता है की आपके घर में Signal booster install करवा सकते है अगर आप फ्लैट में रहते है तो इनके लिए ऊपर दिया सुझाव शायद ही काम कर सकता है इनके लिए जरुरी बनता है ये डिवाइस लगवाना.
इस पोस्ट में आपने Android मोबाइल नेटवर्क समस्या को ठीक करने के तरीके के बारे में जाना. आशा है कि आप भी हमारी पोस्ट के माध्यम से अपने Mobile network problem के बारे में जानकारी प्राप्त करके इससे छुटकारा पाया और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये.
सच में हमारे लेख को पसंद करते हो तो इसे सोशल नेटवर्क के माध्यम से अपने फ्रेंड्स और मित्रों के साथ शेयर जरूर करे.
थैंक यू सर इतनी हेल्प फुल नॉलेज देने के लिए मैं भी आपकी तरह लोगों के लिए काम की जानकारी लाता रहता हूं धन्यवाद