Idea Vodafone दोनों एक होने से कस्टरमर के लिए Recharge, Pack Offer, Balance View, Postpaid Recharge वगेरे सुविधाएं का उपयोग अपने मोबाइल से ही कर सके, इनके लिए Vi app लॉन्च किया है. इस अप्प के बारे में पुरे विस्तार से जानने के लिए हमारे ऑलरेडी Vi app के बारे में लेख पब्लिश है.
- Read: Vi app kya hai
पहले आप Idea Vodafone recharge करते थे वे सब फीचर्स इस अप्प में देख सकते है. लेकिन, थोड़ा इंटरफेस अलग है. बाकि सभी सुविधाएं का लाभ Vi app से ले पाएंगे.
वोडाफोन आइडिया यानी की वीआई अपने Users को Double data benefit, Night-time data और Weekend rollover data बेनिफिट जैसे अनोखे Offers देने के लिए जाना जाता है और खाफी लोगो ने भी Vi data plans खूब पसंद किया.
Jio और Airtel उपयोगकर्ता ने भी Vi free sim ले कर पोर्टेबिल्टी करा रहे है. क्या आप इनमें से एक है या आप घर बैठे Vi app through mobile recharge करना चाहते है.
आइये मैं आपको एक Rs.49 का Recharge करके दिखाने वाला हुँ. भले ही आपको Rs.699 वाला Vi net recharge करना हो या कोई Talktime recharge करवाना हो दोनों के लिए सेम तरीका है. बस, आपको All prepaid plans में से पैक ही चुनना है बाकि सारे स्टेप्स समान है.
यदि, आप आईडिया-वोडाफ़ोन यूजर है तो उनके लिए सेम ही तरीका है, इस Vi app through recharge करने के लिए. इनके लिए आपके मोबाइल में वीआई अप्प इनस्टॉल और लॉगिन होना चाहिए.
Vi Recharge Online Prepaid Through Vi App in Hindi
वि अप्प से Mobile number पर Recharge करने लिए, आपके एंड्राइड फ़ोन में Vi app install होना चाहिए और Vi, Idea और Vodafone तीनो में से एक Number होना जरुरी है जिससे हम Vi login कर सकते है.
एक बार इस App में पूरीतरह प्रवेश होने के बाद ही मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कर सकते है. लेकिन, Online recharge करने के लिए अंत में आपको ऑनलाइन मनी ट्रांसेक्शन के लिए UPI payment, Net banking, Debit/Credit card विकल्पों में से एक आपके पास होना चाइये, जिसकी मदद से आप आसानी से Vi app through recharge कर पाएंगे, वो कैसे तो आइए हम आपको क्रमशः गाइड करेंगे.
स्टेप 1. सबसे पहले Vi app ओपन करे.
स्टेप 2. ‘Recharge’ पर क्लिक करे.
स्टेप 3. अगले स्क्रीन में कई Vi recharge prepaid plan देखने को मिलेंगा, जैसे की Unlimited, Disney+Hotstar, Data, Talktime, Combo आदि.
बस आपको इनमें से स्वाइप करके अपने हिसाब से प्लान्स चुन सकते है. मैं यहाँ पर Vi recharge 49 plan चुनूंगा यानि की Rs.49 का रिचार्ज करने वाला हुँ. क्योंकि, मुझे डेटा नहीं बस सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए Rs.49 वाला आईडिया नंबर पर Recharge करना है.
इसलिए, मैं इस प्लान को चुनूंगा, आपको अपने हिसाब से प्लान चुनना होगा. एक बार प्लान का फैसला लेने के बाद, उस प्लान पर क्लिक करना है जिस पैक वाले रिचार्ज करना चाहते है.
स्टेप 4. यहाँ पर भुकतान मोड सीलेक्ट करना है. मैं डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करने वाला हुँ. इसलिए, ‘Credit/Debit Cards’ विकल्प पर क्लिक करूँगा.
स्टेप 5. अगली स्क्रीन में डेबिट विवरण फील करने को कहा जाएंगे, यहाँ पर आपको 16 अंको का डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और कार्ड के पीछले वाले हिस्से के तीन डिजिट्स CVV नंबर दालना है, एक बार तीनो फील करने के बाद ‘Procceed to Pay’ बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6. नेक्स्ट स्क्रीन में आपके बैंक मनी ट्रांफर के लिए आपकी जो भी बैंक होंगी वो Bank तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर OTP टेक्स्ट संदेश भेजा जायेगा, वो ओ.टी.पी. कोड OTP बॉक्स में दर्ज करना है, फिर Submit बटन पर क्लिक कर देना है.
नई स्क्रीन में भुकतान प्रोसेस कुछ सेकड़ के लिए होगा, अंत में आपको ‘Cheers! recharge is done’ वाला सक्सेसफुल मैसेज मिलेंगा.
इसी तरह कभी भी ऊपर बताये स्टेप्स के थ्रू वीआई अप्प के जरिये मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. अगर चाहे तो इस App के मदद से अन्य नंबर पर रिचार्ज, बिल पेमेंट वगेरे कर सकते है.
आशा है की कभी भी Vi app से Recharge करने पर हिचकिचायेंगे नहीं. ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए हमारी सदस्यता लें ताकि आने वाले हर नए पोस्ट आपके ईमेल बॉक्स मिल पाए.
आपके के द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूर्ण एवं उपयोगी हैं