फेसबुक पहले जैसा सेफ नहीं रहा, क्योंकि Facebook पर यूजर के पर्सनल डेटा जैसे की उनकी जन्मतिथि, फोन नंबर, ईमेल पते और पूरा नाम वगेरे डेटा लीक हुवा था.
ऐसा एक बार नहीं कई बार होता रहता है और पूरी दुनिया से मौन रखा जा रहा है, कभी-कभी डेटा लीक की बात सभी के सामने आहि ही जाती है.
फिर हैकर्स ने चुराया हुवा डेटा को Online पोस्ट किया ताकि लोग इसे मुफ्त में देख सकें और इसका इस्तेमाल कर सकें.
इस तरह का केस सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फेसबुक स्कैंडल को ले कर कई सवाल खड़े हो गए थे ये साल 2019 में हुवा था. लेकिन आपको गभराने की जरूर नहीं फेसबुक कंपनी उसी साल पहले से बेहतर सुरक्षा लागू कर दिया गया था.
लेकिन इन सबके बीच ये साबित होता है कि Fb अब एक लत बन चुकी है. बहुत से लोग फेसबुक से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने Account को Deactivate करते रहते है. लेकिन, पूरी तरह से Fb account delete नहीं हुवा होता.
क्योकि, फेसबुक आपको दो तरिके से डेटा डिलीट करने की परमिशन देता है, पहेला जो की Deactivated इसमें आपके सारे पोस्ट्स, कमैंट्स, प्रोफाइल इन्फो आदि को लाइव सर्च रिजल्ट से हाइड किया जाता है.
असल में फेसबुक सर्वर पर आपके सारे डेटा रहेता है. दूसरा फीचर यानी की Delete से आपका पूरा Permanently डेटा फेसबुक सर्वर से रिमूव होता जाता है.
अगर आप मानते है की Facebook delete करना कठिन है, ऐसा बिलकुल नहीं है. अगर आपको फेसबुक किसी कारण से उपयगो करना छोड़ दिया है और बहुत टाइम से Login नहीं करते तो हैकर या फेसबुक सोशल नेटवर्क कंपनी आपके डेटा को गलत जगह उपयोग कर सकती है.
असल में, बड़ी कंपनी फेसबुक ऐसा नहीं कर सकती है, लेकिंन दूसरे मीडियम वर्ग के सोशल नेटवर्क कंपनी ऐसा कर सकती है.
इससे बचने के लिए आपके पास दो विकल्पों बचता है, पहला की आपके प्राइवेसी में बदलाव करके सेफ रख सकते है.
दूसरा की खाता उपयोग न करने पर उसे जड़ से सभी डेटा को Delete कर दे. बट, फेसबुक डिलीट करने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसा की गर्ल्सफ्रेंड के साथ ब्रेकउप हुवा हो, पेरेंट्स कहने पर, फ्रेंड्स परेशान करने की वजह से, फेसबुक एडिक्ट से छुटकारा पाने के लिए या फेसबुक रिमूव करना हो etc.
किसी भी कारण से मोबाइल फ़ोन में Fb account हमेंशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो उसका भी आसान स्टेप्स है और Android facebook app के माध्यम से अपना Facebook account delete करना एक ब्राउज़र के अनुभव के समान है.
इसका मतलब यह है कि आप मोबाइल में फेसबुक अकाउंट को वैसे ही डिलीट कर सकते हैं जैसे Computer browser से फेसबुक आईडी डिलीट करने के लिए करते हो.
इस तरह करें, मोबाइल ऐप से फेसबुक डिलीट
1. Facebook account app through delete करने के लिए, फेसबुक अप्प ओपन करके ऊपर के और राइट साइड में ‘Profile’ (Profile with Three horizontal lines) पर क्लिक करे.
2. अगले पेज में स्क्रॉल डाउन करके ‘Settings & Privacy > Settings > Personal and Account Information > Account Ownership and Control > Deactivation and deletion > Delete account’ पर क्लिक करे.
3. नेक्स्ट स्क्रीन में आपको दो विकल्पों शो होगा फर्स्ट Deactivate account और दूसरा Delete account,
Deactivate account: इस विकल्प की मदद से Fb account temporary डिएक्टिव कर सकते है, जिसमे टाइमलाइन, जिसमें पोस्ट, फ़ोटो, मित्र सूची और “अबाउट” जानकारी छिपी रहती है और फेसबुक यूजर आपके खाते की खोज नहीं कर सकते हैं. लेकिन, कुछ जानकारी, जैसे की आपके द्वारा भेजे गए मैसेज, विज़िबल रहता है. अगर आप कभी भी भविष्य में जवाब देना चुनते हैं तो Facebook आपकी सारी जानकारी (दोस्तों, पोस्ट, फ़ोटो, रुचियों) को सहेज लेता है.
Delete account: ये विकल्प वही है जो आपका पूरा खाता फेसबुक सर्वर से परमानेंटली डिलीट किया जायेगा. इस वाला विकल्प चुनने से पहले जान ले की एक बार खाता हटाने के बाद आप खाते को रिकवर नहीं कर पाएंगे और यूजर से जुड़ी हर चीज पूरी तरह हटा दी जाएंगी. अगर आप रिकवर करना चाहते है तो डिलीट के बाद फेसबुक आपको 90 दीन के अंदर लॉगिन करने की परमिशन देता है, इस टाइम के अंदर लॉगिन करके आटोमेटिक फेसबुक खाता फिर से एक्टिव हो जयेगा, अगर 90 दिन के बाद लॉगिन करेंगे तो नहीं होगा क्योंकि फेसबुक सर्वर से सभी डिलीट हो चूका होगा.
इसलिए दोनों विकल्प को सही से समझने के बाद आगे बढे, आपको पूरा खाता हटाना है तो दूसरा यानि की ‘Delete account’ पर क्लिक करके ‘Continue to account deletion’ बटन पर क्लिक करे.
4. इसके बाद ‘Continue to account deletion > स्क्रॉल डाउन करके Delete account‘ पर क्लिक करे.
5. अगले स्क्रीन में लॉगिन पासवर्ड दर्ज करने को कहा जायेगा, अपने फेसबुक के लॉगिन पासवर्ड जो भी हो वो यहां पर टाइप करके ‘Continue’ पर क्लिक करना है.
6. अगले स्क्रीन में फेसबुक डिलीट करने के लिए Confirm पेज ओपन होगा, बस आपको ‘Delete account’ ब्लू बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके Permanently facebook id delete हो चुकी है और आपको कुछ समय तक लॉगिन नहीं करना, नहीं तो फिर से फेसबुक अकाउंट चालू हो जायेगा.
मुझे आशा है की ये लेख ने आपको मोबाइल के जरिये Fb account delete permanently कैसे करे? इस बारे में पूरी जानकारी दी.
यदि आपको कंप्यूटर या लैपटॉप ब्राउज़र से फेसबुक डिलीट करने का तरीका जानना है तो हमारे इस बारे में पहले से लेख पब्लिश है वहां जाने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करे.
अगर आप चाहते है की माय फेसबुक अकाउंट डिलीट कुछ समय रखना चाहते है तो Deactivate account विकल्प चुन कर Temporary facebook id delete कर सकते है.
यदि आप फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए बंध करना चाहते हो तो Delete account विकल्प चुन कर Permanently facebook account delete कर सकते है.
अब ये दोनों Facebook delete options के बारे में अच्छे से जान चुके है. मुझे आशा है की कभी भी आपका, फ्रेंड्स या अपने फेमिली का फेसबुक आईडी डिलीट करने की बारी आये तब बिना हेसिटेट से फेसबुक खाता हटा पाएंगे.
आपको हमारा ये लेख पसंद जरूर आया होगा और मददगार लगा होगा. अगर सच में आप हमारा लेख को पसंद करते हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करना न भूले.
Facebook id delete FAQ
Q. 1 फेसबुक अकाउंट कितने दिनों में डिलीट होता है?
फेसबुक अकाउंट Permanently delete करते है तो फेसबुक बैकअप सर्वर से 90 दिन का वक्त लेता है. लेकिंन फेसबुक कंपनी आपको 30 दिन का ग्रेस पिरीयड (Grace period) भी देती है.
इसलिए क्योंकि कभी भी यूजर अपने खाता को डिलीट करने के बाद यूजर मन बदलता है तो वो अपने अकाउंट को वापस से चालू करने के लिए डिलीट के बाद 30 दिन के अंदर लॉगिन कर सकते है और 30 दिन के बाद अकाउंट वापस नहीं आ सकता.
Q. 2. क्या फ्रेंड्स और फेमिली को किया मैसेज भी चला जायेगा?
नहीं, आपके द्वारा जितने मैसेज भेजा है वो अपने डेटा के साथ डिलीट हो जायेगा. लेकिन, मित्रों या फेमिली को भेजे गए मैसेज एक्टिव ही रहेंगे. क्योंकि, ये चीजे उनके फेसबुक डेटा सर्वर में सेव हो जायेगा जब वो भी पूरा डेटा डिलीट कर देता है तो उनके बैकअप स्टोरेज से उनके और आपके भेजा हुवा मैसेज डिलीट हो जायेगा.
Q. 3. फेसबुक आईडी को पर्मनेंट्ली हटाने से कौन सा डेटा डिलीट हो जाएगा?
आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, पोस्ट, वीडियो और आपके द्वारा जोड़ी जाने वाली अन्य सभी चीज़ों को पूरी तरह से हटा दीया जायेगा.
Q. 4. क्या वो भी डिलीट होगा, फेसबुक अकाउंट से जितने प्लेटफॉर्म्स साइन उप किया है?
बिलकुल, आपने जितने प्लेटफॉर्म्स या अप्प्स में साइन अप किया है. उनका अब Facebook लॉगइन का उपयोग नहीं कर पाएँगे. लेकिन, शायद वापस पाने के लिए उन प्लेटफॉर्म्स या अप्प्स से संपर्क करना पड़ता है.