TikTok सबसे ज्यादा वायरल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां लोग ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं और ये सेवा उन लोगों के लिए सोना है जो मज़ेदार लिप-सिंक Video बनाना पसंद करते हैं. ऐसा कोई नहीं जो TikTok पर Funny videos देखने में किसीको पसंद न हो.
इन पर फिल्मो के डायलॉग्स से लेकर क्रेजी डांस स्टेप्स तक, इस वीडियो-शेयरिंग App ने धीरे-धीरे और लगातार छोटे एंटरटेनमेंट बहुति फेमस और आगे निकल चुके है और लोग अपने टिकटॉक वीडियो अन्य Social के माध्यम शेयर करना भी पसंद करते है.
कई लोग कभी-कभी कुछ लोगों का इंटरनेट कनेक्शन उस Video को देखने के लिए पर्याप्त नहीं होता है तो इसे Download करने रख देता है जब डाउनलोड हो जाने के बाद बिना बफरिंग वीडियो देखना पसंद करते है और ऐसे लोग भी है जो Mobile के जरिए TikTok video download करना नहीं जाते है या हो सकता है की New TikTok Member हो.
डोंट वरी! ये लेख आपको क्रमश TikTok video download (टिक टॉक वीडियो डाउनलोड) करने बारे में गाइड करेंगा, बस आपको नीचे बताये स्टेप्स को अनुसरण है.
How to Download Tik Tok Video from Mobile in Hindi
Step 1. सबसे पहले जो भी Video TikTok से डाउनलोड करना चाहते है उसे ओपन करे.
Step 2. अब, दायें-निचले कोने पर स्थित Share आइकन पर टैप करें, इसके बाद ‘Save video’ विकल्प पर क्लिक करे.
ऐसा करने के बाद परसेंटेज के साथ डाउनलोड प्रोसेस शुरू होगी और कुछ सेकडस के बाद यानी की TikTok video download होने के बाद आपको अन्य सोशल नेटवर्क पर शेयर करने के लिए सोशल रौ पॉप-उप होगी, इसकी आवश्यक नहीं तो ऊपर एक बार स्क्रीन पर टच कर दे जिसे वो चला जायेगा.
अब बारी आई टिकटोक वीडियो डाउनलोड हुए वीडियो खोजने की, ये डाउनलोड वीडियो अपने गैलरी में प्रेसन्ट होंगे. यहाँ से आप शेयर, एडिट, लाइक, डिलीट वगेरे कर सकते है.
मुझे आशा है की अपने Mobile से टिकटोक वीडियो डाउनलोड करने म सफल रहे हो. अगर आपको कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो.