Twitter का उपयोग आज Facebook के करीब आने की संभावना है और एक माह में 49 मिलियन यूजर एक्टिव फक्त US से है दुनिया में ज्यादातर लोग US यूजर है और हम इंडिया की बात करे तो 2019 में 34 मिलियन तक आंकड़े पहोच गए थे.
- Read: ट्विटर क्या है
लेकिन, कई लोग Twitter के बारे में परिपूर्ण नहीं है. कई सारे टिप्स-ट्रिक्स और जानने लायक कुछ फीचर्स छुपे है. कई लोगो को ये भी पता नहीं की Twitter handle क्या है? शायद कम लोग ट्विटर हैंडल के बारे में जानते होंगे. आज ये लेख में उस सवाल के भ्रम करने वाले लोगो को समाधान जरूर मिलेंगा और इसे कैसे बदलना है, यह भी बताया गया है.
ट्विटर हैंडल क्या होता है? (What is Twitter Handle in Hindi)
सरल शब्द में कहा जाये तो एक Twitter handle आपके खाते से जुड़ा Username है; वह नाम जो “@” से शुरू होता है. अब आप तो जानते ही होंगे अपने ट्विटर खाते की Public profile के URL को देखकर भी अपना उपयोगकर्ता नाम पा सकते हैं.
यूजरनाम से सब जानते थे. लेकिन, उनके दूसरे नाम Twitter handle नाम भी जाने जाते है. Twitter हैंडल आपके डिस्प्ले नाम के समान नहीं हैं. क्योंकि, आपका ट्विटर डिस्प्ले नाम यूजरनाम नाम नहीं है. आपका यूजरनाम अनिवार्य रूप से आपके खाते को विशिष्ट बनाता है और लोग इसे Tweet उसी नाम से और Twitter यूजरनाम से जानते है.
Twitter पर बहुत सारे लोग आपके जैसा ही डिस्प्ले नाम रख सकते हैं. लेकिन, किसी के पास आपके जैसा ही Handle नहीं होना चाहिए. यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर आपका बड़े पहचानकर्ता है ये जरूर याद रखना है.
कई लोग तो पेशेवर कारणों से अपने Twitter account का उपयोग करने का निर्णय लेते हैं और मूर्खतापूर्ण के बजाय अधिक पेशेवर या मार्केटिंग योग्य यूजर नाम रखना पसंद करते है. आप भी ऐसा कर सकते इसमें कोई चार्ज और कोई संदेह नहीं. लेकिन, आपको पता होना चाहिए की Twitter handle (Twitter Username) कैसे चेंज करते है. यदि नहीं जानते की Twitter Username चेंज कैसे करे? तो नीचे बताये स्टेप्स को अनुरण करे.
ट्विटर हैंडल चेंज कैसे करे?
Step 1. सबसे पहले अपने डेस्कटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करके Twitter login करे.
Step 2. अपना Profile चुनें, जो आपकी स्क्रीन के दाईं में स्थित है. इसमें Edit Profile विकल्प चुने.
Step 3. अगले स्क्रीन में Name विकल्प में अपने नाम चेंज कर सकते है. अगर आप चाहते है की Profile image, BIO, Location, Website और Birth date भी चेंज कर सकते है, ये हो जाने के बाद Save बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप Twitter handle mean का पता लगा लिया है, साथ ही साथ इसे कैसे चेंज करे? इस लेख को पढ़ कर अपने Twitter handle (Twitter Username) चेंज करने में सफल रहे हो. यदि, आपके पास इस लेख के बारे में कोई प्रश्न हैं, तो हमें टिप्पणी अनुभाग में बताना सुनिश्चित करें, हम आपको उत्तर देने की पूरी कोशिस करेंगे.
nice share bro
It was perfect the first time. I learn so much from you as well! Keep it up great post.
Thanks, you liked our article. Continue reading like this…
Nice Inofrmation Bro.
really amazing artical for all
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir