Mobile users की बढ़ती संख्या के कारण, कई Telecom networks भी विकसित हुवा हैं. कई Telecom ऑपरेटर जैसे की Airtel, Jio, Vodafone, Idea आदि करोडो Users के साथ लोकप्रिय Telecom operator हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Vodafone और Idea दोनों कंबाइन हो गया है यानि की दोनों एक हो गए है.
भारत के Telecom market में सबसे बड़े विलय के तीन साल बाद, Vodafone Idea ने कंपनी का नाम बदल लिया है.
क्योंकि, विकास ऐसे समय में हुवा जब कंपनी Customer को खो रही है और कंपनी की Image को बदलने की कोशिश कर रही है. ये दोनों Companies मर्ज होने के बाद VI नाम रखा गया है और साथ में आइडिया की वेबसाइट का डोमेन अब https://www.myvi.in/ हो गया है.
कंपनी ने नाम बदलने के बाद इस योजना आदि के बारे में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया. अगर आप वोडाफोन या आइडिया को Recharge करना चाहते हैं तो आपको https://www.myvi.in/ पर ही जाना होगा या तो Playstore पर उपलब्ध VI app download करके Data recharge कर सकते है.
और नहीं Company ने कम्पलसरी अनाउंसमेंट की आपको Sim upgrade करने की जरूरत. लेकिन, कुछ महीनों बाद अपडेट करना जरुरी बन सकता है. पहले जो सुविधाएं आपको My vodafone और Idea app में मिल रही थीं, वो सभी सुविधाएं आपको माय वी एप पर मिलेंगी.
My vi app में आपके आईडिया या वोडफोन Number दाल कर Login करके Balance check करने से लेकर Recharge करने तक का सारा काम आप माय वी एप से कर सकते हैं.
यदि, आपको कोई सवाल है तो 9654297000 (व्हाट्सएप) और 198 पर कस्टमर केयर से जुड़ सकते हैं. हाल में कई लोग Idea और Vodafone यूजर अपने New sim vi upgrade कर रहे है, साथ में VI ओल्ड सिम अपग्रेड पर और न्यू सिम खरीदने पर डेटा Free में ऑफर दिया जा रहा है.
यदि, आप एक नए Vi user है या तो पुराने आईडिया और वोडाफ़ोन यूजर है तो आप अपने Data balance recharge, New offers और Data balance कितना बचा है, इसकी जांच कर सकते हैं.
आइये मैं आपको Vi app download or Install कैसे करते है, इस बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड करूंगा. बस, आपको नीचे बताएं स्टेप्स का अनुसरण करते रहना है.
एंड्राइड फोन में वीआई अप्प इनस्टॉल कैसे करते है? (How to Install Vi App in Android Phone)
ये अप्प दोनों डिवाइस जैसे की Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. हालाँकि, इस लेख में एंड्राइड डिवाइस में My vi install करने के बारे में बताया है. ये Vi को Download करना और Vi अप्प में Login करना भी बहुत आसान है, आइए जानते हैं उनके लिए क्या स्टेप्स हैं,
स्टेप 1. Vi app download करने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर सर्च बार में VI लिख कर सर्च करना है.
यदि ऐसा नहीं करना तो यहाँ दी लिंक Download पर क्लिक करे, ये लिंक सीधे आपको प्लेस्टोर Vi app download पेज तक ले जायेंगी. वहा जा कर ‘Install’ पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 2. एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, इसे ओपन करते ही अपने Mobile number एंटर करने को कहा जायेगा. भले आप वोडाफ़ोन या तो आईडिया सिम टू वीआई सिम में अपडेट न किया हो.
वीआई अप्प इस्तेमाल करने के लिए आईडिया और वोडाफोन यूजर भी अपना Number दर्ज कर सकते है. एक बार एंटर करने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 3. अगले स्क्रीन में आपके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में एक OTP code आएगा, वो दर्ज करने को कहा जायेगा.
स्टेप 4. ओ.टी.पी. नंबर दर्ज के बाद, दो बार ‘Next’ करे.
स्टेप 5. ‘Get Started’ पर क्लिक करे.
स्टेप 6. ‘Allow’ पर क्लिक करे.
स्टेप 7. फिर ‘Skip’ पर क्लिक कर देना है. यदि, अगली स्क्रीन में कैलेंडर परमिशन पॉप उप ओपन हो तो उसे भी ‘Allow’ कर देना.
Congratulations! अब आपने Vi app पूरी तरह Install और Login कर लिया है. ये अप्प में मुख्य होम स्क्रीन पर आपके डेटा पैक देख सकते है और नीचे My account, Recharge, Menu वगेरे विकल्प देख सकते है.
इसके अलावा, इस अप्प के जरिये New vi sim मंगवा सकते हो, अन्य Mobile number पर Recharge कर सकते है. International roaming packs check कर सकते है, Live tv और Online movies वगेरे देख सकते है.
अब मुझे आशा है की आपने Vi app के बारे में जाना और Mobile में भी पूरी तरह Install भी कर लिया, आगे भी इसका इस्तेमाल करते रहे.
यदि, आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो हमे कमेंट जरूर करे, साथ में हमारे ये लेख को सोशल नेटवर्क के माध्यम से फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ साझा करने पर विचार करें.