सोशल मीडिया हमारी अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट शेयर करने से अधिक Traffic लाने में मदद करते है. यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के search engine optimization में भी मदद करता है.
दूसरी ओर social media में अपना मीडिया पोस्ट शेयरिंग करना नई ब्लॉग एंट्रीज को प्रसारित करने का सबसे अच्छा तरीका है और यह मौजूदा content को भी promoting करता है. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक WordPress blog post sharing करना आपकी सोशल मीडिया मार्केटिंग रणनीति पर अधिक ट्रैफिक प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण बात है.
अगर आपको पता नहीं तो मैं आपको बता दू की सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़ेशन (SMO) क्या है? सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़ेशन आपके सोशल मीडिया प्लान को बनाने और बढ़ाने की प्रक्रिया है ताकि आप एवरेज दर्जे का परिणाम प्राप्त कर सकें.
इनके मदद से ऑनलाइन प्रजेंस बढ़ा सकते है और आपके ब्रांड को अधिक प्रसिद्ध भी बना सकता है, बस इतना ही नहीं आपके ब्लॉग पोस्ट की da-pa और लोगो द्वारा पसंद किये लाइक-फॉलोवर बढ़ाने में सहायता करेंगे, ये तभी पूरी तरह से काम करेंगा जब आप सही से सोशल शेयरिंग ऑप्टिमाइज़ करेंगे तभी.
यदि आप अपने Social media network पर सभी ब्लॉग पोस्ट शेयरिंग प्लान बना रहे हैं तो अपने ब्लॉग शेयर करने से पहले नीचे दिए बेसिक सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़ टिप्स पर विचार और सही से ऑप्टिमाइज़ करें.
बेसिक सोशल मीडिया शेयरिंग ऑप्टिमाइज़ टिप्स.
1. प्रोफाइल अनुकूलन
सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल बनाना आसान है, लेकिन कई बिज़नेस ओनर अपनी प्रोफ़ाइल को अनुकूलित करने के प्रयास नहीं करते है. अपने सोशल प्रोफाइल को अनुकूलित करने की बेस्ट social media optimization तकनीक में से एक है जो आपको अपने पेज पर अधिक उच्च-मूल्य वाले सर्चेर या रीडर को चलाने की अनुमति देता है.
आप कोई भी सोशल नेटवर्क का उपयोग करे, लेकिन अपने सोशलफोटो, यूजरनाम, बायो, ईमेल वगेरे अपने बिज़नेस के संबंधित रखने की कोशिस करे जिससे बायर और रीडर को पूरी ब्रांड और अपने बारे में हिस्ट्री समझने में आसानी हो.
2. सही ऑडियंस के लिए सही टॉपिक का चयन करे
ग्राहक या रीडर आकर्षित करने लिए आपको सही समय के लिए सही topic चुनना होगा, सबसे महत्पूर्ण बात ये है की आप किस topic के बारे लिखने जा रहे है.
उदाहरण के लिए: आपकी एक विज्ञापन कंपनी है और FIFA world cup चल रहा है तो इस time पर आप social media पर अपना ब्लॉग पोस्ट शेयर करने के प्लान बनायेंगें तो ये ज्यादा traffic आएंगे और लोग का सर्च भी ज्यादा होता है इस तरह FIFA संबंधित कंटेंट टॉपिक का चयन कर सकते है या और टॉपिक शेयर कर सकते है.
3. कंटेंट की हेडलाइंस
हमेशा every content के लिए एक मोह लेने वाली हेडलाइंस डाले और कंटेंट टाइटल बहुत लंबा या बहुत छोटा नहीं होना चाहिए. आप कंटेंट टाइटल बनाते वक्त एक powerful keyword का उपयोग कर सकते है. आप अधिक attractive करने के लिए एक अल्फाबेट अक्षरों और बोल्ड टेकनीक का उपयोग कर सकते है.
सबसे पहले तो अपने टॉपिक के रिलेटेड कीवर्ड का पता लगाए की किन कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च हो रहा है, अगर आपको ऐसा करना थोड़ा डिफिकल्टी लग रहा है तो सोशल मीडिया में टॉपिक कीवर्ड सर्च करके दूसरे की शेयरिंग पोस्ट के माध्यम से पता लगा सकते है.
4. जानने का हक है की सोशल मीडिया पर लोग कैसे कंटेंट शेयर करते है.
सोशल मीडिया पर कंटेट्स पब्लिश करना शुरू करने से पहले आप ये सोचे की टर्गेट ऑडियंस वे आपसे क्या चाहते है यानि की उनके किस केटेगरी में रूचि रखते है और क्या सर्च करने आते है. आप शेयरिंग करने के एक psychology माध्यम से इस concept को समझ सकते है.
पहचाने की Social media platform पर किस प्रकार की content share किया जाना चाहिए. कंटेंट्स को समझने के लिए बहुत लंबा या बहुत छोटा नहीं होना चाइए, आप ब्लॉग डिस्क्रिप्शन जितना लंबा रख कर attractive बना सकते है और ये भी ध्यान रखना की शेयर करने का काम real और legible होना चाहिए, आप जो कुछ भी share करना है, उसका सरल अर्थ निकल ना चाहिए.
5. हैशटैग का उपयोग करें
हैशटैग सोशल मीडिया का एक यूनिक एलिमेंट है, मैंने सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोगो को एक्ससिटिंग और ट्रेडिंग टॉपिक को खोजने के लिए हैशटैग का उपयोग करते देखा है. जब आप हैशटैग का उपयोग करते हैं, तो आप अपने पोस्ट को अधिक पहुंच पाने में मदद करते हैं.
इससे लोगों को आपके कंटेट्स को खोजना आसान हो जाता है, भले ही वे आपके बिज़नेस या ब्लॉग रिलेटेड कीवर्ड्स सर्च न किया हो. पंरतु, रीडर द्वारा सर्च किया गया हैशटैग केटेगरी में आपके ब्लॉग पोस्ट शामिल होना चाहिए.
ये हैशटैग वाला ट्रिक आपके लिए अपनी पहुंच बढ़ाने और नई लीड अर्जित करने का एक सबसे अच्छा अवसर है और आप सोशल नेटवर्क में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड का पता लगा कर हैशटैग देना एक एससीओ फ्रेंडली स्ट्रैटेगी के रूप में काम करेंगा.
6. कंटेंट में सही इमेज ऐड करे
हैडलाइन के समान आपकी ब्लॉग पोस्ट इमेज आपके blog के सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक है. पोस्ट की एक इमेज सोशल मीडिया पर रीडर या बायर को क्लिक करने के लिए प्रेरित कर करती है, एक अच्छी कवर फोटो आसानी से ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.
उस इमेज का उपयोग न करें जो आपको इंटरनेट से छवियों डाउनलोड करके ब्लॉग पोस्ट में या सोशल मीडिया पर करने के बजाय, अपनी खुद की छवियां बनाएं, जब आप एक छवि के साथ एक blog sharing कर रहे हैं, तो ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड ही बनाये, फिर कंटेंट्स को शेयर करे.
मुझे आशा है की ये छे Social Media Sharing Optimization टिप्स आपके ब्लॉग या बिज़नेस को ग्रोथ करने में जरूर मदद करेंगा, ऐसे लेख पढ़ते रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया के साथ जरूर जुड़े.