Social Bookmarking Sites क्या है, क्यों जरूरी है और इसके फायदे और नुकसान

मैं मनाता हूँ की आज हर कोई इस सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग कर रहा है और इन सोशल नेटवर्किंग साइटों की वजह से आज Business क्षेत्र आगे बढ़ गया है और सोशल नेटवर्किंग साइट लोगों को बेचने, समूह बढ़ाने और जानकारी तक पहुंचने में सफल रही है.

अधिक डिजिटल मार्केटिंग ने इस सफलता में योगदान दिया है. क्योंकि ब्लॉगर और वेबसाइट बिल्डर अपने Blog traffic, Backlinks, DA-PA बढ़ाने के लिए लगातार Social networking websites का उपयोग कर रहे है.

इन सोशल नेटवर्किंग हमे बैकलिंक्स और ट्रैफिक बढ़ाने में दो प्रकार की साइटों उपलब्ध है Social media और Social Bookmarking websites.

इन दोनों का मुख्य रोल कंटेट्स को Share करना और community बनाना, परंतु इन दोनों में छोटा सा अंतर है आपको यह अंतर लेख के अंत में निश्चित रूप से पता चल जायेगा.

अगर आप Social bookmarking साइट से Unfamiliar है और अपने ब्लॉग के DA-PA बढ़ाने चाहते है तो आपको पहले Social bookmarking क्या है? इनके बारे जानना जरुरी है.

अगर आप एक ऐसे रीडर हैं जो Online पढ़कर और नई जानकारी जुटाकर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और ऐसे ही लेख पढ़ते रहें.

सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट क्या है? (What is Social Bookmark in Hindi)

Social bookmarking वेबसाइट एक Online services है जो यूजर को वेब डॉक्यूमेंट बुकमार्क जोड़ने, एडिट करने और साझा करने की अनुमति देता है, सबसे पहले 1996 में Bookmark website लॉन्च किया गया था.

उस समय सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट के बारे में ज्यादा प्रसार नहीं था और समय के साथ Social bookmarking relevant links बनाने, Traffic और नए कस्टमर को लाने और सामाजिक बुकमार्किंग के अन्य लाभों के लिए जाना जाने लगा.

जब 2003 में Joshua Schachter and Peter Gadjokov द्वारा Delicious social bookmarking site बनाया गया था. इस समय से धीरे-धीरे सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट फैलने लगा और Online पर बिसनेस प्रोडक्ट सेल्लिंग और ग्रोथ करने के लिए कस्टरमर तक पहोचाने के लिए यूज़ किया जाने लगा.

इस समय से ‘Tagging’ वर्ड्स लोकप्रिय बना जो लोग आज कल सोशल नेटवर्किंग और Social bookmarking वेबसाइट में उपयोग कर रहे हैं.

ये Tagging वर्ड्स Social bookmarking सिस्टम की एक महत्वपूर्ण विशेषता है जिससे उपयोगकर्ता अपने बुकमार्क को व्यवस्थित और साझा Vocabulary को विकसित कर सकते हैं जिसे Folksonomies के रूप में जाना जाता है.

आज की बात करें तो सोशल बुकमार्क करने वाली वेबसाइटें ऑनलाइन पर बंडलों की तरह भर पड़ी है. यहां तक ​​कि जो लोग इससे परिचित हैं वे भी कम बैकलिंक्स जेनरेट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

क्योंकि, वो DA-PA स्कोर बढ़ाने में सही नहीं है इसमें Believe करते है ऐसा नहीं है एक High DA वाली Social bookmarking backlinks, एक 90 डीए वाली Anchor text high quality (PBN) बैकलिंक्स के समान है.

इतना बड़ा रोल है, इसलिए आपको Social bookmark करने वाली वेबसाइटो को भूलना नहीं चाहिए, Social bookmarking sites से बनाई हुई बैकलिंक्स अभी भी SEO Algorithm का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और उच्च DA Social बुकमार्क करने वाली साइट के लिंक निश्चित रूप से आपके पोस्ट और वेबसाइट को SERP में ऊपर जाने में मदद कर करता है.

जब आप एक Social bookmark website को Open करते है तो लेखों को लाइब्रेरी के रूप में देख सकते हैं, ढेर सारे पोस्ट और वेबसाइट देखने को मिलेगी और ब्लॉग या वेबसाइट को आप Image, Title, Tag and Short description के साथ देख सकते हैं, जब आप इन टाइटल पर क्लिक करते हैं, तो URL सीधे साइट ओनर द्वारा प्रदान की गई साइटों पर रिडाइरेक्ट हो जाएगा.

आमतौर पर, कई लोग अपनी सामाजिक पहुंच को कुछ Popular sites जैसे की Facebook, Twitter पर अपने Content published करने में और Backlinks बनाने में कोशिस करते रहते है और हम Social bookmarking साइटों से कुछ ट्रैफ़िक और बैकलिंक्स प्राप्त करने का एक बड़ा अवसर खो देते हैं.

मेरे ख्याल से Social bookmark sites पर अपने ब्लॉग और वेबसाइट को शेयर करना चाहिए, अगर आप PBN बैकलिंक्स बनाना कठिन हो रहा है तो Social bookmarking websites का उपयोग करना जरूरी बन सकता है यदि ब्लॉग के Domain authority बढ़ाने चाहते है तो.

सोशल बुकमार्किंग साइट्स के उदाहरण,

सोशल बुकमार्किंग साइटों का उपयोग क्यों करना चाहिए?

Social bookmark sites पर अपने कंटेंट्स को साझा करने के कई फायदे हैं जबकि आपके Blog में High quality backlinks नहीं है तब गूगल द्वारा आपके Blog post को Indexed करना मुश्किल हो सकता है या इसमें देरी हो रही है, इस केस में हमे High quality bookmarking sites सहायक हो सकती हैं.

क्योंकि, Search engine उन साइट्स को जल्द क्रॉल और रैंक देता है जीन साइट में अच्छे कंटेट्स के साथ उच्च गुणवत्ता वाली सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाई हो तो इन साइट को सर्च इंजन में Crawler और Indexing जल्द होता है, सभी में से चार मुख्य लाभ नीचे दिया हुआ है.

Domain Authority: जब आप इन उच्च गुणवत्ता बुकमार्किंग साइटों से बैकलिंक्स बनाते हैं तो हमारे लिए DA बढ़ाना संभव है.

Backlinks: यह स्पष्ट कारणों में से एक ये है कि आपको Bookmark क्यों करना चाहिए, इस गुणवत्ता साइटों पर बैकलिंक्स आपको अपने Blog post की Ranking सुधारने में मदद मिलेगी और बैकलिंक्स ढेर सारे जमा करके एक पॉवरफुल DA-PA Strength बना सकते है.

Traffic: जब हम सोशल बैकलिंक्स साइट से लिंक लेते है तो इन साइट पर ट्रैफिक बढ़ेगी और सर्च इंजन पर ऑर्गेनिक सूची में क्रम बढ़ कर Organic ट्रैफिक में बृद्धि हो सकती है, इन बेनिफिट से हमे दो रास्ते से ट्रैफिक ला सकते है.

SERP: यदि आप एक Bookmark sites पर हैं, तो Possible है कि खोज इंजन वहां से परिणाम सूची प्रदान कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपके पास SERP (Search engine result page) में खोज परिणाम दिखाने का अवसर है.

अब तो आपको पता चल गया होगा की Social bookmarking sites अपने ब्लॉग के लिए सर्च इंजन पर क्या प्रभाव ला सकती है और क्यों उपयोग करना चाहिए.

लाभ और नुकसान,

Pros:

  • Social bookmark link जल्दी से इंडेक्स होती है.
  • बैकलिंक्स बनाने में मदद करते है.
  • हमारे ब्लॉग या वेबसाइट का DA-PA बढ़ाने के लिए अच्छा अवसर है.
  • आप Social bookmarking के माध्यम से अपने कंटेंट या व्यवसाय को आसानी से साझा और बढ़ा सकते हैं.

Cons:

  • कभी-कभी आप Social bookmark network पर साइटों की संख्या को बुकमार्क करते हैं, तो वेबसाइट को खोजने में कुछ समय लगता है.
  • अपनी वेबसाइट पर लगातार ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए आपको अपने सामाजिक बुकमार्क खाते को नियमित रूप से प्रबंधित करने की आवश्यकता है.
  • कुछ Social bookmark करने वाली साइट मुफ्त नहीं हैं, आपको मासिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है.
  • कभी-कभी सामाजिक बुकमार्क साइटें पर गलत जानकारी टैग करना यूजर को भ्रमित कर सकता है, ऐसी छोटी गलती के वजह से बनाए हुए बैकलिंक्स सर्च इंजन के Crawler आपको स्पैम सूची शामिल कर सकता है.
  • ज्यादातर केस में सामाजिक बुकमार्क साइट्स Spammer score वाली होती है. इन साइटों के मालिक कभी-कभी डेड बैकलिंक्स को नहीं हटाते हैं, जिसके कारण स्पैम स्कोर भी लंबे समय तक बढ़ रहा है. ऐसी साइट पर से लिए बैकलिंक इंडेक्स होने में समय लगता है और उच्च गुणवत्ता वाली बैकलिंक्स सर्च इंजन में Crawler स्पैमिंग लिंक मानेंगे.

Social Networking, Social media और Social bookmarking Websites में अंतर क्या है?

WBT से जुड़े नियमित रीडर निश्चित रूप से सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग के बारे में जानते हैं और इन दोनों में क्या अंतर है, यदि आप एक नए रीडर हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं.

मैं इन तीनो के अंतर के बारे में बताने से पहले आपको अपने लॉजिक को जगाना है जिसे आपको समझ में आसानी होगी, इन तीनों में कोई खास अंतर नहीं है, बिना बताए आप इन तीनों का इतिहास पढ़कर आसानी से पता लगा सकते हैं,

1. Social Bookmarking एक Website को टैग कर रहा है और टैग करने बाद ब्लॉग पोस्ट को सहेज ने काम करता है हम इसके बारे में ऊपर जान चुके है, हालांकि मैं आपको समझाने के लिए संक्षेप में दोहराऊंगा.

जब आप इस Social bookmarking sites पर अपने Blog के यूआरएल को Copy-Paste करने से, बुकमार्किंग साइट Automatic ब्लॉग पोस्ट के टाइटल, इमेज और डिस्क्रिप्शन कलेक्ट करके सेव कर लेगा, बस आपको Only tag देना होगा.

आपने देखा होगा की Facebook पर जब अपने पोस्ट के यूआरएल को पेस्ट करते है तो क्या होता है, अगर आप नए है और प्रैक्टिकल देखना चाहते है तो एक बार Self के through फेसबुक पर प्रयास कीजिए.

ऑनलाइन पर कई सोशल बुकमार्किंग साइट्स हैं जो इमेज, डिस्क्रिप्शन, वीडियो बुकमार्किंग जैसे सभी एडिटिंग कर सकते है.

असल में Social bookmark sites वही है जो यूआरएल दर्ज करने से स्वचालित रूप से टाइटल, इमेज और डिस्क्रिप्शन को सहेज लेते है, Only हमे Tag देना होता है.

ऐसे सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट भी है जो पोस्ट को शेयर करने के लिए आपको टाइटल, इमेज, टैग और डिस्क्रिप्शन दर्जे करना आवश्यक है, नहीं ऑडिओ और वीडियो जैसे फाइल को सहेजना या अपलोड की अनुमति.

2. Social Media की बात करे तो वो एक इंटरैक्टिव तकनीक और डिजिटल चैनल है जो समुदायों और नेटवर्क के माध्यम से विचारों, रुचियों, इमेज, वीडियो, टेक्स वगेरे साझा करने की सुविधा प्रदान करता है.

3. Social Networking की बात करे तो वो एक हमे Contents, Post bookmark को शेयर और अपलोड तक पहोच प्रदान करते है. (उदाहरण Facebook, Twitter, Tumbler आदि.)

ध्यान दीजिए: अगर आप अपने ब्लॉग को पहले पेज पर रैंक कराना चाहते है तो On-page और Off-page seo पर ध्यान केंद्रित कीजिए और इन SEO technique के साथ-साथ ज्यादा ध्यान High quality backlinks पर बनाए रखे, जिस वजह से हम DA बढ़ा सके, ये सब Technique का इस्तेमाल करके Moz एक स्कोर के रूप में रिजल्ट तैयार करते है वो है Domain authority, जितना DA हाई होगा उतना पहले पेज पर रैंक प्राप्त होने की संभावना है, इसलिए उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाना SEO तकनीकों में से एक है.

मुझे पूरी आशा है की मैंने आप लोगो के साथ Social bookmarking sites क्या है इस बारे में पूरी जानकारी दी और आप लोग Social bookmarking के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा.

मेरे रीडर से अनुरोध है कि इस लेख को सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से अपने मित्रों और परिवार तक फैलाने का प्रयास करें.

आप कमेंट बॉक्स में सोशल बुकमार्किंग के बारे में जानकर हमें इस लेख में अपने उत्साह और खुशी के बारे में जरूर बताएं.

ऐसे नए पोस्ट पढते रहने के लिए हमारी WBT की सदस्यता लें.

2 Comments

  1. Ronit kharwar December 16, 2020
  2. Amayrajain April 17, 2021

Add Comment