आप Social networking का डेली यूजर है, तो आपने Facebook, YouTube, Instagram वगेरे पर 1K, 100K आदि जैसे संख्या के बगल में ‘K’ लिखा जरूर देखा होगा. ये K आपके फॉलोवर, लाइक, सब्क्राइब आदि जगह पर नंबर के पीछे लिखा होता है. क्या आपने सोचा है की K mean क्या होता है? क्यों लिखा जाता है?
अगर आप जानते है तो बहुत बढ़िया. अगर नहीं जानते है तो Facebook, Instagram, Twitter और YouTube से Social sites पर पाए जाने वाले 1k meaning के बारे में जानना जरुरी है.
जब आप फेसबुक ओपन करते है तो इसमें इमेज, वीडियो वगेरे पर 1000 हजार लाइक से ऊपर जाता है तब संख्या के पीछे यह ’K’ लिखा जाता है. ऐसा क्यू! क्यूँ एक हजार के बाद ‘के’ लिखा दिखाया जाता है.
K दुनिया को पसंद करने के लिए उपयोग किया जाता है, टिप्पणियाँ, शेयर, उत्तर, सदस्यताएं सोशल मीडिया फेसबुक, YouTube पर गिना जाता है और आपको ये भी नहीं मान लेना की K लिखा है तो इसका मतलब साइंस में केल्विन, पोटैशियम होतो है.
K का मतलब कई सारे होते है. लेकिन, आसान तरीके से शार्ट फॉर्म के लिए कई डिफरेंट कार्यस्थान के लिए उपयोग किया जाता है. कई नए लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है और यह नहीं जानते कि सोशल नेटवर्क वर्ग में ‘के’ का मतलब क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. तो आइये मैं आपको इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दूंगा कि 1K mean क्या है!
1 के का मतलब क्या होता है? What is 1K Means?
जब किसी फोटो लाइक, फॉलोवर, सबस्क्राइब कि संख्या एक हजार पार होने से संख्या के पीछे ‘K’ लिखा जाता है और 1K मतलब = 1000 हजार होता है. जब आपको ऑनलाइन सोशल मंच पर संख्या के पीछे ‘K’ लिखा दिख जाये तो आपको समझ जाना है की यहाँ पर हजार की बात हो रही है.
उदाहरण के तौर पर, मान लीजिये Online पर आपको 10K लिखा दिख जाये तो आप क्या समझेंगे, इनका मीन 10 हजार होता है. इसी तरह 21K मतलब = 21 हजार, 77K का अर्थ = 77 हजार. वही अगर कोई संख्या के पीछे M लिखा हुवा होता है इसका अर्थ लाख को दशार्ता है.
आप इस बात को आसानी से समझ गए होंगे क्योंकि ‘M’ का मतलब मिलियन होता है, इसलिए ‘M’ का इस्तेमाल मिलियन के लिए किया जाता है. लेकिन, आप सोच रहे होंगे कि हजार को अंग्रेजी में Thousand कहा जाता है, तो इसके लिए T का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता.
दरअसल K किलो को दर्शाता है, जिसका मतलब 1000 होता है. जैसे एक हजार ग्राम किलो ग्रीक भाषा से लिया गया है और मान लीजिये किसी फोटो पर 33K view हुवा है. अगर इसे दर्शाया जाये तो 33000 लिखा जाता है. अगर हम 33000 को शॉर्ट में लिख दिया जाये तो समय और स्पेस दोनों की बचत होती है.
यहीं कारण है की इंटरनेट में ज्यादातर हजार की संख्या को K जैसे Short form का इस्तेमाल होता है. अगर कोई संख्या को विस्तार से लिखा जाये तो थोड़ी अजीब सी लगती है.
आप पहले सोचे! अगर इसे 1K में लिखा जाये तो पेशवर दीखता है और संख्या के पीछे कितने ‘0’ शून्य लगा हुवा है वो देखने की आवश्यकता नहीं है साथ में हमें गिनती करनी आसानी है. बस, हमें सोशल नेटवर्क पर कोई भी संख्या के पीछे K mean समझ जाना है की हजारों की गिनती की जा रही है.
अब आपने आसानी से समझ गए होंगे 1K के बारे में, आपने सोशल नेटवर्क पर कई जगह संख्या के पीछे K लिखा हुवा दिखा होंगा, ऐसी इवेंट में, आपने कई बार उनका अर्थ जानने की इच्छा व्यक्त की होगी. लेकिन, अब इस लेख के बाद आप इसका अर्थ समझ चुके है. अब मुझे उम्मीद है की आपको आज का ये लेख ज्ञानपूर्ण साबित हुवा होगा.