Reliance jio के आने से पहले कोई भी Caller tune sim पर सेट करने के लिए भुगतान करना पड़ता था. लेकिन, Reliance jio में आप बिलकुल Free में Jio caller tune set कर सकते है.
भारत की Jio एक मात्र ऐसी कंपनी है जो जिओ लॉच के बाद सभी ने फ्री डेटा और कॉल का मौका दिया. आज फिर एक पेड प्लान में बदल गई. क्योंकि, वे भारत की दूसरी टेलीकॉम कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा ये सब लोग जानते है और Jio की हरपल खबरे सभी लोग पढ़ते है.
लेकिन, हम इस पोस्ट में Jio की फ्री फीचर Caller tune पर चर्चा करेंगे और अपने Jio कॉलर ट्यून फ्री में अपने पसंदीदा गाने के साथ कॉलर ट्यून बनाकर अपने कॉलर के चेहरे पर मुस्कान लाने के अच्छा मौका है.
मोबाइल में जिओ ट्यून कैसे लगाएं? (How to Activate Jio Caller Tune in Hindi)
जिओ ट्यून एक्टिव करने के लिए दो तरीका है, पहेला Jio Saavn app के जरिये और दूसरा SMS के जरिये. हम आज इस लेख में Jio saavn app के थ्रू Jio tune set करने जा रहे है.
सबसे पहले आपको Jio saavn app download करना होगा. यदि, आपने मोबाइल में ऑलरेडी Saavn app download है तो नीचे बताये स्टेप्स के थ्रू जिओ ट्यून सेट करें.
Step 1. Saavn app download करने के बाद इसे ओपन करे. यहां आपको मैं पहले बता दू की हर गाने को Caller tune नहीं बना सकते. लेकिन, हाल ही के Songs आपको Jio में Caller tune के लिए मिल जायेंगे, जब नए गाने रिलीज के एक वीक बाद आप इस पर से कॉलर ट्यून बना सकते है.
Step 2. अब इस App में अपने पसंदीदा गाना खोज कर ‘Set JioTune’ विकल्प पर क्लिक करना है या तो आप कोई गाने ओपन करके तीन डॉट मेनू में जार कर भी ‘Jiotune & Ringtone’ विकल्प पर क्लिक करके Free jio tune set कर सकते हो. अगर सेट जिओ ट्यून का विकल्प शो नहीं हो रहा तो समझ लेना की वो गाना अपने Jio sim पर एक्टिव नहीं कर सकते है.
अब आप दूसरे मोबाइल से Call करके चेक कर सकते है की Jio caller tune set हुई है की नहीं. अब पूरी तरह आपको पता चल चुका है की जिओ सिम पर कॉलर ट्यून सेट कैसे करे? मुझे पूरी आशा है की आपने सफलतापूर्वक Jio caller tune set कर लिया है.
इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क पर Share जरूर करे.