डिजिटल मार्केटिंग बढ़ने के कारण Online advertising बढ़ा. क्योंकि, Company के मालिक अपने Brand को प्रमोट और सेल्लिंग करना चाहते है, इनके लिए आज के समय में Popular promotion प्लेटफार्मों Websites और Emails दोनों बहुती लॉकप्रिय है.
इन दोनों में से लोग ईमेल मार्केटिंग (Email marketing) को ज्यादा पसंद करते है और आज Email services ऑनलाइन बाजार में पर बंडल की तरह भर पड़ा है.
अगर आप Free email services की तलाश है तो आज के लेख में, मैं आपको Best email services provider बताऊंगा जो आप अपने बिज़नेस ब्रांड (Business Brand), वेबसाइट (Website) और ईमेल मार्केटिंग (Email marketing) के लिए लिमिटेशन के साथ उपयोग कर सकते है.
बस इतना ही नहीं, आज जो Best free email account प्रोवाइडर की सूची बताने वाला हुं. ये लोग अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए Query और Contact के लिए उपयोग कर करते है.
अगर आपको इनके लिए तलाश है तो स्क्रॉल डाउन करके जाने की कौन सी Free email services (फ्री में ईमेल सेवाएँ) नीचे बताये सूची में शामिल है.
बिजनेस के लिए Best Free Email Services कौन सी है?
1. प्रोटॉनमेल (ProtonMail)
ये सर्विस अपने Email को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्टेड ईमेल खाते का उपयोग करता है और ProtonMail दुनिया की सबसे बड़ी Safe और Popular ईमेल सेवा है.
ये आपके Communications को निजी रखने के लिए End-to-end encryption और बहुत सी अन्य सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करता है.
इसलिए, आप यहाँ अपने Email सीक्रेट भेज सकते हो, आपके ईमेल जिसने सेंड किया है. वही देख सकता है और कोई नहीं, नहीं प्रोटोनमेल कंपनी देख सकता.
और जब मैंने Blogging के साथ Affiliate marketing स्टार्ट किया था तब ये मेरे लिए पहेली सर्विस थी और मैंने फ्री वर्शन में Sign up किया था. लेकिन, Paid versions की जरूरत नहीं पड़ी. इससे भी बेहतर, यह एक मुक्त मंच पर सहज महसूस करता किया था.
इनका इंटरफ़ेस देख कर आपको ऐसा लगेगा की मैंने एक बड़ी Premium email service (प्रीमियम ईमेल सेवा) खरीद रखा है और ऐसे अट्रैक्टिव इंटरफ़ेस आपको कोई भी Hosting ईमेल में भी नहीं देखने को मिलेगा.
लेकिन, इस पर फ्री प्लान का उपयोग करने के लिए लिमिट है, इस लिमिट के साथ आपको 500Mb स्टोरेज और डेली 150 मैसेज मिलता है. यदि आपको इससे अधिक जरूरत है तो यहाँ पर क्लिक करे, ProtonMail Pricing
ईमेल पता प्रारूप: Example@protonmail.com या Example@protonmail.ch
2. जोहो मेल (Zoho Mail)
हालांकि ज़ोहो फ्री और पैड ईमेल सेवा है, जोहो कई Applications के एक ऑनलाइन सूट की तरह है जो पूरी तरह से व्यावसायिक और पर्सनल के लिए पॉपुलर है और ये जोहो ईमेल सुरक्षित ईमेल के लिए विज्ञापन Free email hosting प्रदान करता है और उनका ईमेल डैशबोर्ड में लेफ साइड बार कलरिंग आइकॉन और यूनिक दीखता है.
अगर आप Free email provider की तलाश है तो Zoho आपके लिए सही साबित नहीं होगा. क्योकि, इस पर ईमेल आईडी बनाने के लिए, Premium plans उपलब्ध है. यहाँ पर फ्री प्लान उपलब्ध है लेकिन इसमें आप कस्टम ईमेल पता प्रारूप नहीं मिलता, जोहो फ्री ईमेल 5gb पेस और @zohomail.in वाला पता प्रारूप मिलता है.
मैंने इस पर एक साल तक उपयोग किया था, जब मैंने Blogging सिख कर बहार निकला था तब एफिलिएट मार्केटिंग और कॉन्टैक्ट ईमेल के लिए Zoho mail lite plan ख़रीदा था, तब मैं नया था. एफिलिएट मार्केटिंग के लिए, फिर भी शुरुआत से अनुभव अच्छा रहा.
जोहो पर बिगिनर Mail lite plan जिसमें 5Gb की स्टोरेज शामिल है कीमत प्रति माह सिर्फ Rs.59 रुपये है और यही पर पांच Users के लिए 25 एमबी की अटैचमेंट सीमा के साथ मुफ्त में उपलब्ध है और भी कई सारे छोटे-मोटे फीचर्स और दो और भी प्लान्स उपलब्ध है यहाँ पर क्लिक करे
ईमेल पता प्रारूप: example@zoho.com, example@zohomail.in
3. मेलफेंस (Mailfence)
यह बेल्जियम की एक फ्री और प्रीमियम ईमेल Seva है और ट्रैकर्स और विज्ञापनों से मुक्त है. न्यू यूजर को मुफ्त प्लान 500 MB email storage और लॉगिन सिक्योर बनाये रखने में Two-factor authentication की सुविधा मिलती है. हालांकि, ये सुविधा हर ईमेल सेवा में उपलब्ध होती है.
यह कैलेंडर, दस्तावेज़, ग्रुप और अन्य उपकरणों के साथ एक पूर्ण E-mail suit प्रदान करता है. इस Project के पीछे हाइली स्किल लोगों ने Internet के माध्यम से संवाद करने के लिए एक सुरक्षित, आसान और सुलभ तरीके से ऑनलाइन गोपनीयता के लिए अपना मिशन बना लिया है.
न्यू यूजर के लिए Interface बहुत सरल और प्रयोग करने में आसान है. मुझे पहली बार Mailfence email service का उपयोग करते समय किसी भी ट्यूटोरियल या इसके बारे में लेख पढ़ने की आवश्यकता नहीं हुई.
और ये Free email service में सभी लोकप्रिय ईमेल प्रोटोकॉल जैसे SMTP, POP, IMAP इत्यादि समर्थित हैं. ये सेवा अपने उपयोगकर्ताओं को डिफरेंट ईमेल प्रदाताओं को ईमेल भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है.
ईमेल पता प्रारूप: example@mailfence.com
इसके अलावा जैसे की Fastmail.com, Mail.com, Tutanota.com आदि वगेरे सेवाएं है. लेकिन, Free में उपलब्ध नहीं. इसमें कुछ पहले यूजर के लिए 30day ट्रायल फिर प्रीमियम और अन्य प्रीमियम सेवाए है.
आपके पास बजेट है या Premium email services लेना चाहते है तो Fastmail, Mail, Tutanota, Zoho email services पर जा सकते है.
अगर आपको ऊपर बताये ईमेल सेवा पसंद नहीं आई और आप फ्री में अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन बिसनेस, एफिलिएट, संपर्क-क्वेरी के लिए Outlook, Gmail, Yahoo free email services का लाभ ले सकते है. कई बड़े व्यावसायिक का मालिक भी इन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं.
अगर कुछ नया जानकर आप खुश है तो हमारे ये लेख को सोशल नेटवर्क द्वारा दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.