डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे? | How To Recover Deleted Files From Recycle Bin?

आज के समय में हमारे लिए कंप्यूटर एक जरुरी माध्यम बन गया है चाहे स्कूल हो, कंपनी, घर वगेरे हो सभी लोग अपना Important data कंप्यूटर के अंदर ही रखते है. बट, कुछ कारण से हमारी जरुरी Files computer से Delete हो जाती है तब हमें पस्तावा होता हैं.

कभी भी कुछ कारण की वजह File delete हो जाये तब आपके पास एक और भी विकल्प है, जो Recycle bin से Delete files recover कर सकते है. ये एक आसान तरीका है, जब नए कंप्यूटर यूजर को विंडो में डिलीट फाइल को वापस लाने के लिए कोई ज्ञान नहीं होता.

अगर आप सच में अजान है तो आइये मैं आपको कुछ स्टेप्स के जरिये कंप्यूटर से डिलीट फाइल को वापस कैसे लाये? (How Recover Files Deleted From Recycle Bin?) इस बारे में बताऊंगा.

इस लेख में बताये चरण उन सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर लागू है, जैसे की विंडोज 10, विंडोज 8, 8.1, विंडोज 7, विंडोज विस्टा, विंडोज एक्सपी ओपेरटिंग सिस्टम पर रीसायकल बिन से Delete हुई File recovery कर करते हैं.

Delete File Ko Wapas Kaise Laye?

अगर आप इन Recycle bin के बारे में नहीं जानते तो बता दू की रीसायकल बिन विंडोज ओएस की एक विशेषता है जो सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक लाइफसेवर है.

ये विंडोज सिस्टम रीसायकल बिन इस लिए बने है जब कोई बिज़नेस डेटा या अपने पर्सनल फाइल भूल से Delete हो जाती है तब आप एक Recycle bin through delete file recover कर सकते है.

यह टेम्पररी स्टोरेज है जहां उपयोगकर्ता द्वारा हटाई गई सभी फाइलें Recycle bin में जमा होती हैं. क्योंकि, वे सिस्टम से स्थायी रूप से मिटाई नहीं जाती.

जब आपकी File delete हो कर Recycle bin में जमा होती है. आप इस स्टोरेज से File delete कर देते है तो पूरी तरह से डिलीट हो जाती है. यहाँ से आप Delete हुई File Recovery नहीं हो सकती.

अब आपने जान लिया की Recycle bin क्या है. अब बारी है विंडोज में फाइल रिकवर कैसे की जाती है तो नीचे जाने की कैसे Recycle bin through delete file recover कर सकते है.

स्टेप 1. सबसे पहले डेस्कटॉप पर रही Recycle bin पर डबल क्लिक करके ओपन करे.

स्टेप 2. जब आप ओपन करेंगे इसमें सब फाइल्स दिखाई देंगी जिन-जिन फाइल आपने डिलीट की है. आप उन फाइल पर डबल-क्लिक करके ‘Restore’ विकल्प चुनना है या तो आप राइट क्लिक > Restore पर क्लिक कर सकते है.

Restore button par click kare in Recycle bin

ऐसा करने के बाद, आपकी फाइल वहा पर वापस आ जायेगी जहां से आपने फोल्डर या ड्राइव से डिलीट की थी.

यहाँ ध्यान रखे, की जब Recycle bin से कोई फाइल डिलीट कर देने से कभी वापस नहीं आ सकती और एक बात जब आप कोई फाइल या फोल्डर को डिलीट करने के लिए Shift (hold) + Delete Key का उपयोग करने से फाइल आपको Recycle bin में नहीं दिखाई देंगी, वे पूरी तरह से बहार (Permanent delete) निकल चुकी होगी.

अगर आप रीसायकल बिन से भी कोई फाइल डिलीट हो जाये तो घबराने की जरूरत नहीं है. इनके लिए आप Recovery की जाने वाले Freeware file recovery program से परिचित होना चाहिए. सिर्फ वही एक रास्ता बचता है Delete file को recover करने के लिए.

आशा है की आपने सही से समज लिया है की Recycle bin through delete file recover कैसे करते है? ये लेख Social network पर शेयर जरूर करे.

One Response

  1. ROHIT KUMAR June 24, 2020

Add Comment