Stop Fb Notifications in Hindi: फेसबुक पर जब कोई फ्रेंड्स Post, Request, Message, Comments आदि करते है तब फेसबुक से नोटिफिकेशन आने लगते है. हालाँकि, Notification हमें अपडेट रखने के लिए आते है.
कई बार Facebook पर ढेर सारे फ्रेंड्स या तो आपने Facebook page पर ज्यादा लाइक, कमेंट्स, मेसेज आने पर कई बार परेशान भी हो जाते है.
इसके अलावा और भी कारण हो हो सकता है, जिनके कारण हमारा Phone बार-बार बजता रहता है और हमें Facebook notification off करने पर मजबूर हो जाते है.
हालाँकि, ऐसे कई लोग चाहते है जो Fb notification मिलते रहे है और ऐसे भी लोग है जो Fb लाइव नोटिफिकेशन से परेशानी की वजह से Fb Notification stop करना चाहते है.
कई फेसबुक यूजर्स, जब नोटिफिकेशन बंद करने पर मजबूर हो तब उनको पता नहीं होता की Facebook notification off कैसे करते है? डोंट वरी! तो चलिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके फेसबुक सूचनाओं को बंद करने का प्रयास करते हैं.
वेब पर Facebook Notification Off करने का तरीका (How to Turn off Fb Notifications in Hindi)
Step 1. सबसे पहले Facebook.com पर Login हो जाये.
Step 2. फेसबुक लॉगिन के बाद, देशबोर्ड के टॉप-राइट साइड में डाउन एरो पर क्लिक करके ‘Settings & Privecy > Settings > Notifications’ पर टेप करके नोटिफिकेशन सेटिंग्स में चले जाना है.
यहाँ पर कमेंट्स, टैग, बर्थडे, वीडियो वगेरे सूची दिखाई देंगी. बस, अपने हिसाब से मैनुअली कोई भी चाहे Comments, Friend request, Tags, Birthdays, Event आदि.
नोटिफिकेशन फीचर्स पर टेप करके ऑफ कर सकते है और इसमें भी सब केटेगरी दी हुई है इनमें से भी आप जरूरत के हिसाब से On रख सकते है बाकि Off कर सकते है.
Step 3. अगर Other notifications से परेशान है तो क्रॉल डाउन करके …Other notification पर क्लिक करके ‘Allow notifications on Facebook’ पर टेप करके ऑफ कर सकते है.
और लास्ट ‘How you receive notifications’ में आप ब्राउज़र और ईमेल में आने वाले हर Facebook notification stop कर सकते है इनमे भी सब-केटेगरी वाइज नोटिफिकेशन को बंध कर सकते हो.
इसके आलावा आप Smartphone settings के जरिये भी एक क्लिक में Notification विकल्प में जा कर फेसबुक पर क्लिक करके ऑफ कर सकते हो, वो तो आप जाते ही है. लेकिन, मोबाइल नोटिफिकेशन से घंटी बजना बंद कर सकते है.
बट, आपके सारे Notification Fb पर जमा होते रहेंगे. परंतु हम Smartphone की तरह एक क्लिक में Desktop यानि की वेब ब्राउज़र या लैपटॉप में Facebook notification off नहीं कर सकते है.
इनके लिए आपको Facebook settings में प्रवेश करके ही नोटिफिकेशन को Off कर सकते हो, तो आज इस लेख में आपने सीखा है कि Fb notification turn off कैसे करते है?
हमें आशा है की आपको ये लेख ज्ञानपूर्ण साबित हुवा और आपने इस लेख में जो भी कुछ सीखा उसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अवश्य साझा करें.
Thanks so much for sharing all of this great information! I’ve decided to comment more for my business and this information is exactly what I needed to learn.