Strong Passwords in Hindi: जब हम Online कोई खाता बनाते है या कंप्यूटर में Video, Image, Office documents, या कोई निजी डेटा को सेफ रखने के लिए Password डालने वक्त हमारे दिमाग में हमेशा एक ही बात चलती है कि कहीं वह किसी हैकर का शिकार न हो जाये.
आज की दूनिया Digital से भरी है. इसलिए, पहले से कोई इशारा नहीं मिलता. यदि आपने Strong passwords बना कर रखा है तो हैकर को पासवर्ड चुराना मुश्किल हो जाता है. अगर ऐसे में आपने कही पब्लिक के साथ शेयर किया तो Strong password भी लीक हो सकता है.
जब Password set करने की बात आती है तो हम ज्यादा नहीं सोचते हैं और सिर्फ एक Simple पासवर्ड बनाते हैं.
क्योंकि Passwords सही ढंग से बनाने की कोशिश करते है तो इस प्रक्रिया में बहुत समय और याद रखना काम्प्लेक्स लगता है, फिर भी हर बार हम पासवर्ड बदलने के बारे में सोचते रहते हैं.
लेकिन फिर भी Login के लिए एक Strongest password (सबसे मजबूत पासवर्ड) नहीं बना पाते है. आज की दुनिया हमारे जीवन में बहुत सी चीजें Online हो गई हैं, साथ ही साथ Cybercrime cases में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसलिए इन से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाना बहुत जरूरी है.
जब कोई नया पासवर्ड बनाये तब Unique, Upper-lowercase letters, Numbers और Special characters संयोजन का उपयोग करना महत्वपूर्ण है. आइए हम आपको एक Example के रूप में Login Strong password कैसे बनाये इस बारे बताते है.
एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं? (How to make Strong Passwords in Hindi)
नीचे बताये सुझावों से, आप Social Media, WordPress, Net Banking, Hosting, Debit Card, Apps, Mobile, Computer, Laptop आदि. जैसे डिवाइसो और प्लेटफार्मों या आप जहां Login के लिए पासवर्ड माँगा जाये वहां एक मजबूत पासवर्ड (Strong password) बनाने के लिए उपयोग कर सकते है.
पासवर्ड कितने अंकों का होना चाहिए
जब पासवर्ड सुरक्षा की बात आती है, तो लंबाई वास्तव में मायने रखती है. हम Recommendation करते हैं कि आप कम से कम 12 और मैक्सिमम 18 वर्ण तक लंबे रखे. इससे अधिक भी रख सकते है अगर आपमें रिकॉल पावर है तो.
अगर आप एक Short password बनाएंगे वो याद रखना आसान है बट इस तरह का पासवर्ड हेंक आसनी से हो सकता है. इसलिए आपका Unique passwords जितना Log होगा, उसे क्रैक करना मुश्किल होगा.
एक मजबूत पासवर्ड में क्या होना चाहिए
एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड उसे कहा जाता है जिसमें Unique symbols (%, *, $, #, ~,…), Numbers (123456789), Lower-case letters (abcdfg…) और Upper-case letters (ABCDFG…) जैसे अक्षरों मिक्स हो.
इस तरह का स्ट्रोगेस्ट पासवर्ड में स्पेसिफिक सिंबल और संख्याओं का समावेश होने से अनुमान लगाने में कठिन बनता है जिसे चलते एक Complex password लॉगिन हमले से और याद रखना मुश्किल हो जाता है.
लेकिन पासवर्ड बनाते वक्त ये भी ध्यान रखे की आपको याद रहे की इस तरह सभी अक्षरों में नया पासवर्ड बनाना चाहिए. अगर आप इसे याद रखने में परेशानी हो रही है तो एक अच्छा पासवर्ड मैनेजर में सेव करके रख सकते है.
Example for Good Strong Passwords,
- .1ki2WBT6&LB(2
- ACe24Xy@z369
- 20~18D@WbT07
- Blue_19.28&T#B37w
- belly22^fi$h
- XOiHT-pBmY|@/7
- a11Black$=a8
- W99*b81~T2018
- !Lov3MyPiano
- d3ltagamm@K_D
- W098~&^b8102(T)
- Br7(xyz)2468
- dL&13579_(Stong)
Strong Passwords को और सुरक्षित कैसे रखें
यदि चोर आपका Password चुरा लेते हैं, तो भी आप उन्हें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (जिसे टू-स्टेप वेरिफिकेशन या 2FA कहा जाता है) के साथ अपने अकाउंट तक पहुँच प्राप्त करने से रोक सकते हैं.
इस तरह, भले ही कोई हैकर आपके पासवर्ड का खुलासा न करे, बिना आपके भरोसेमंद डिवाइस (जैसे आपका फोन) और Verification code जो इसकी पुष्टि करता है कि यह वास्तव में आप हैं, वे आपके खाते तक नहीं पहुंच पाएंगे.
क्योंकि, एक Code OTP आपके मोबाइल फोन पर एक Text message में प्राप्त करना आम और सुविधाजनक है. लेकिन, एक हैकर के लिए स्वैप धोखाधड़ी के जरिए अपना फोन नंबर चुराना और फिर अपने Verification code को रोकना हैकर के लिए डिफिकल्टी रहेता है.
Login page सिक्योर रखने के लिए सभी प्लेटफॉर्म्स में 2FA सुविधा दी गई है. उन्हें सेटिंग के जरिये एक्टिव कर सकते है. बस, आपको लॉगिन समय पर आने वाले OTP कोड Social से दूर रखना है, भले ही अपने फोन में किसी अन्य कॉल के जरिए ओटीपी मांगा जाने पर भी किसी के साथ साझा न करें.
Strong Passwords के साथ क्या नहीं करना चाहिए?
पासवर्ड में अपनी जानकारी न डाले,
एक Strong password के लिए स्पेसिफिक सिंबल में आप अपने जन्मदिन, ज़िप कोड, सिटी नाम, या पते का उपयोग कर रहे हैं, तो हैकर्स आपको इंटरनेट पर पासवर्ड आसानी से ढूंढ सकते हैं. आपको अपने पासवर्ड में पर्सनल रूप से पहचान योग्य जानकारी का उपयोग करना नहीं चाहिए.
कभी भी अपने स्ट्रांग पासवर्ड को कही शेयर न करें,
Mix password बनाने से पहले आपको ये पता कर लेना चाहिए की एक Strong password याद रख सकता हूँ. अगर याद नहीं रख सकते है तो पासवर्डों को आपके कंप्यूटर या आपके फोन पर एक स्टिकी नोट पर लिखकर उन्हें याद नहीं करना चाहिए. रखे तो ऐसी जगह की किसी का हाथ न लगे या देख न सके, जब भी कही लॉगिन करे तो सोशल जगह Login करने से बचे.
एक ही पासवर्ड को दूसरी आईडी पर इस्तेमाल न करें,
हर व्यक्ति के पास दो से ज्यादा Id होगी, इसलिए एक आई डी का पासवर्ड दूसरे आईडी के पासवर्ड में सेम उपयोग न करे.
सभी Id के Password एक दूसरे मेच नहीं होना चाहिए. एक पासवर्ड्स दूसरे Platforms में करते है तो उस स्थिति में, यदि कोई आपके किसी पासवर्ड का अनुमान लगाता है, तो वे इसका उपयोग आपके अन्य खातों में भी कर सकता है.
इसलिए एक जैसा Similar password बनाने से बचे, आज साइबर क्राइम सिर्फ एक हैक के साथ हजारों पासवर्ड तक पहुंचता सकता है और इसका इस्तेमाल लोगों से पैसे चुराने के लिए कर सकता है.
आईडी लॉगिन करने से बचें,
हर बार जब आप Login करते हैं तो Sign Out करने की आदत रखे, कई लोग बड़ी गलती यही करते है जब मेरे पास कंप्यूटर नहीं था 2009 की बात कर रहा हुं, तब मैं साइबर कैफे में कभी-कभी जाया करता, वहां मैंने ऐसे कई बार ऐसे लोग को देखा जो टाइम आउट होने से Id logout करना भूल जाते है.
लोगआउट करने का एक तरह से फायदा भी है, यदि आपने नया बड़ा पावरफुल पासवर्ड (New log powerful password) बनाये है. इसे याद रखने में परेशानी है तो इसे बार-बार Login Logout करने से Secure password याद रखने में भी मदद मिलेगी.
अब से ध्यान रखे की आप किसी सार्वजनिक नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं, तब भी आपको उस डिवाइस से Log out करना आपकी भलाई है.
भले पर्सनल Computer या Laptop हो अगर इसमें सभी जैसे की दोस्तों, पडोसी वगेरे कभी-कभी इस्तेमाल करते है तो भी लोगआउट करने की आदत डाले.
ऑटोफिल से बचें,
पासवर्ड का ट्रैक और याद रखने में हमारी सहायता करने के लिए वेब ब्राउज़र में Autofill नाम की सुविधाएं हैं. जब इस सुविधा की बात आती है, तो आपके Web browser का ऑटोसेव पासवर्ड फ़ंक्शन आपको और आपके नेटवर्क को जोखिम में डाल सकता है.
आप अपने पर्सनल या कोई अन्य लैपटॉप/कंप्यूटर हो, जब भी आप किसी Website में Login करते हैं तो आपका कंप्यूटर या ब्राउज़र Password save करने की सूचना देता है, कभी-कभी आप अनजाने में OK पर टैप कर देते हैं.
एक बार सेव होने के बाद, यह लॉगिन पेज पर आईडी बॉक्स पर क्लिक करते ही ऑटोफिल हो जाएगा, इसलिए इसे बचने की सलाह दी जाती है.
अपने पर्सनल डिवाइसो पर ज्यादा खतरना नहीं रहता, बट बहार के जैसे की दोस्त का लैपटॉप, मोबाइल और साइबर कैफे के कंप्यूटर पर उन लोगो ने ऑटोफिल ऑन करके रखा हो तो क्या पता, इसलिए इससे लॉगिन करने से बचे.
डिवाइस बदलते समय सभी डेटा को हटाएं,
यदि आप अपना Computer या Phone बदल रहे हैं, तो इसका उपयोग करने वाला अगला व्यक्ति आपके Save पासवर्ड तक पहुंच प्राप्त कर सकता है. इसलिए आपने जितने Email id login की है उसे Logout करना न भूले.
सभी लॉगिन पेज आउट करने के बाद, ऐसी समस्याओं से बचने के लिए अपने डिवाइस को किसी को देने से पहले उसे फॉर्मेट करना न भूलें.
ऊपर बताये सुझाव से Strong password के लिए नया मिक्स पासवर्ड कैसे बनाये, Strong passwords को और भी सेफ रखे के लिए 2FA फीचर का उपयोग करे और स्टॉन्ग पासवर्ड के साथ क्या नहीं करना चाहिए, ये सारी इन्फो आपने अच्छे से समझ लिया है.
जब नए Account बनाते समय यूनिक पासवर्ड का उपयोग करे और समय-समय पर Passwords change करते रहिये. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप कभी भी सायबर अटेक में नहीं फंसेंगे.
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख उपयोगी रहा होगा और इसे पढ़ने के बाद, आप डेफेनेटली अपने Login page के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएंगे.
Very Informative and in depth article. Thank you for sharing.