PNG to JPG convert करना ब्लॉगर के लिए आम बात है. लेकिन, किसीको जरूरत पड़ने या न्यू ब्लॉगर है उनके लिए थोड़ा कंफ्यूज भरा है, की Online PNG to JPG convert करने वाले सॉफ्टवेयर में से कौन सा सही है और कई ऐसे टूल्स भी है जो इमेज को पूरी तरह ख़राब कर देता है.
अगर आपके पास Photoshop सॉफ्टवेयर है तो उनके जरिये भी आप JPEG (JPG) या PNG image बना सकते है.
यदि, आपको ये भी नहीं पता की फोटोशॉप में कैसे कन्वर्ट करे तो बस आपके पास एक ही विकल्प बचता है जो Online PNG to JPEG कन्वर्ट करने वाले Tool के जरिये, ये जानने के लिए यह लेख आपको दिशानिर्देश करेंगा.
पीएनजी तस्वीर को जेपीजी में कैसे बदलें? (PNG to JPG Convert in Hindi)
वो भी आसान है, मैंने जब Blogging की शुरुआत की थी तब से ऑनलाइन टूल png2jpg का उपयोग करते आ रहा हूँ. यह मुफ्त ऑनलाइन उपकरण प्रॉपर कम्प्रेशन विधियों को लागू करते हुए, आपकी पीएनजी छवियों को JPEG format में कवर्ट करता है.
इस टूल का उपयोग करने के लिए नहीं ईमेल से Sign in और नहीं Sign up करने के जरूरत. बस, इस टूल को ओपन करके ‘UPLOAD FILES’ पर क्लिक कर देना है, बाद में आपको जो Image PNG to JPEG convert करना चाहते हो इसे सेलेट कर लेना है.
कुछ ही सेकड़ में अपनी Image अपलोड हो कर JPEG में convert हो जाएँगी. बस, आपको ‘DOWNLOAD’ पर क्लिक करना है. इसी तरह अपने मन चाहे Images PNG to JPEG convert free में कर सकते है.
इतना ही नहीं UPLOAD FILES बटन पर क्लिक करके आप एक साथ 20 छवियों का चयन करके Images convert कर सकते है और इमेज की मैक्सिमम साइज 50 Mb तक बड़ी साइज के इमेज अपलोड करके PNG to JPG format में Convert कर सकते है.
आशा है की अब परमानेंटली इस ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करोंगे, यदि ये टूल्स आप पसंद करते है तो Social network पर share जरूर करे.