Instagram social network का एक विशाल सोशल मीडिया बन गया है हम अपने इंस्टाग्राम फ़ीड को Scrolling दिन में कम से कम एक घंटे खर्च जरूर करते होंगे, क्या मैंने सही कहा ना. Instagram के साथ 1 billion से अधिक Daily active उपयोगकर्ताओं के साथ एक गजब दुनिया है.
जब Instagram 2010 में लॉन्च हुवा था तब से Instagram उपयोगकर्ता को किसी के Full आकार की Instagram profile picture देखने की अनुमति नहीं था. बस एक 150px की छोटी सर्कल आकर की प्रोफाइल देख सकते थे.
भले प्रोफाइल की इमेज लार्ज साइज में बनाई हो. लेकिन, आपको इनमें से भी क्रोप करके अरेंज किया जाता है. कभी-कभी, आप बैकअप या क्रॉस-पोस्टिंग के लिए अपनी खुद की Instagram profile picture download कर सकते हैं और कुछ सरल तरीके हैं जिनसे आप ऐसे परिदृश्यों का सहारा ले सकते हैं.
हो, सकता है की अपने फ्रेंड्स है, प्रोफाइल में उनके फोटो है और अपने कॉन्टेक्ट में उनकी Photo Instagram से डाउनलोड करके रखना चाहते हो या Instagram browsing करते कुछ इंटरेस्टिंग इमेज पर हाथ लग जाये तब हमारा मन इन प्रोफाइल को डाउनलोड करने पर चला जाता है.
लेकिन, कैसे करेंगे इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो डाउनलोड? क्या आपके पास कोई विधि है फुल साइज में Instagram profile picture download करने के बारे में, यदि नहीं! तो ये लेख में बताई विधि का उपयोग करके आप Instagram dp download किसी भी Profile picture को बड़ी साइज में देख सकते हो और Download भी कर सकते हो.
आप कोई भी कारण से प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करने पर मज़बूर हो, तब आपको बस उस इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता का Username होना जरुरी है जिसकी Instagram profile picture आप फुल साइज में देखना चाहते हैं.
एंड्राइड में Instagram Profile Picture Download कैसे करते है?
Instagram dp download करने का कई तरीका है प्लेस्टोर पर ऐसे कई ऍप्स है जो इंस्टाग्राम यूजरनाम दर्ज करके Full size में Image download कर सकते है और दूसरा, यूजर प्रोफाइल पर राइट-क्लिक करके प्रोफाइल यूआरएल कॉपी करके दूसरे टैब में ओपन करने के बाद, उस इमेज को राइट-क्लिक करके Save as image… के जरिये प्रोफाइल डाउनलोड कर सकते है. लेकिन, इस तरीके में Instagram DP थोड़ा सा ब्लर में डाउनलोड होगी.
इसलिए, हम एंड्रॉइड अप्प्स की सहाय से Instagram profile photo download करेंगे. बस, आपको नीचे बताये स्टेप्स को अनुसरण करते रहना है.
Step 1. सबसे पहले Google play store पर जाये और Instant Big Profile ऐप डाउनलोड करें.
Step 2. अपना Instagram ऐप खोलें, उस उपयोगकर्ता का Username चुनें जिसका प्रोफ़ाइल चित्र आप पूर्ण आकार में देखना चाहते हैं या इंस्टाग्राम से डीपी कॉपी करें.
Step 3. उपयोगकर्ता नाम प्राप्त करने के बाद, अब इनस्टॉल किए अप्प को खोले. आपको Instagram username दर्ज करने के लिए एक इनपुट बॉक्स मिलेगा और Username पेस्ट करें. फिर देखेंगे की आप उपयोगकर्ता की Instagram dp को कुछ ही सेकंड में ओपन होते हुए देखेंगे.
Step 4. प्रोफ़ाइल चित्र डाउनलोड करने के लिए, छवि के नीचे “Download This Picture” बटन पर क्लिक करें और ये आपकी गैलरी में प्रोफाइल चित्र डाउनलोड हो जायेगा.
इसके अलावा और भी एक बेस्ट एप्प है जो ऊपर दिए स्टेप्स की तरह तालुक रखती है. इसलिए ये भी इंस्टॉल करे अपने फ़ोन में. लेकिन, थोड़ासा डेफेरैंट है. बस, अपने दिमांग को थोड़ासा यूज़ करने की आवश्यक है, इस ऐप का नाम है Profile Photo Downloader for Instagram. ये App प्लेस्टोर पर से मिल जाएंगी.
मुझे आशा है की लेख के जरिये आपने सफलतापूर्वक इंस्टाग्राम डीपी डाउनलोड कर लिया और ये लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर सर्च में पसंद करते हो तो ये लेख Social network पर शेयर जरूर करे.