साल 2014 के बाद से भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में भारी बढ़ोतरी हुई है. इनमें से Smartphones में सबसे लोकप्रिय डिवाइस की बात करें तो इसे भारत में बेहद किफायती दाम में कंपनी लॉन्च कर रही है.
इन चीपेस्ट डिवाइसने लोगो को मन लूट लिया है, साथ में 2016 में मुकेश अंबानी ने Free jio sim के साथ Data plan free में लॉन्च किया.
इसके बाद इंडिया के सभी टेलीकॉम कंपनी ने पीछे रख दिया और लोगों में काफी उत्साह देखा गया, तभी से इंटरनेट के प्रति सभी की दिलचस्पी बढ़ी. इसके साथ ही इंटरनेट यूजर्स की संख्या भी बढ़ी है। आखिरकार, भारत देश का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर बन गया.
आज इंडिया में लाखो करोडो की तादाद में जिओ सिम पाए जाते है. अगर कोई आपके Mobile में कोई एक अक्षर बदल देता, तो वह नंबर कहीं और चला जायेगा.
कई बार लोग सही से अपने Jio number ही नहीं याद रख पाता. क्योंकि, ये एक डाटा पैक के लिए है और वे नहीं एक वर्क Permanent नंबर रखना चाहते.
कभी-कभी जरूरत पड़ने पर खुद का Jio number नहीं पता रहता या कई बार भीड़ भाड़ के चक्कर में भूल जाते है. लेकिन, आपको अपने Jio sim number जानना जरुरी है.
अगर आप अपने Jio mobile number check कैसे करते है? इस गाइड की तलाश हैं तो यह लेख आपको चरण-दर-चरण बताएगा, Jio सिम नंबर प्राप्त करने के लिए दो तरीके बताये है.
जिओ एप्प से मोबाइल नंबर चेक कैसे करते है? (How to Check Jio Mobile Number from Jio App in Hindi)
आपके पास कोई भी Mobile है तो भी अपना Jio sim number जान सकते है, लेकिन इसके लिए आपको Playstore से My Jio नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा. बहुत से लोग SIM card डालने के बाद ही डाटा का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन My jio app download ही नहीं करते है.
इसके पहले मैं आपको बता दू की माय जिओ ऐप से अपने Mobile number, Jio data balance check, Jio calling pack, Jio recharge, Recharge offers, कितने डेटा बचा है और कब एक्सपायर होने वाला है वगेरे देख सकते है.
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले My jio app download करना होगा, एक बार डाउनलोड करने के बाद Sign in with sim पर क्लिक करना है, इसके बाद अपने मोबाइल पर OTP दर्ज कर लेना, जैसे ही लॉगिन प्रोसेस पूरी होगी सामने होम पर ही नंबर दिखाई देगे.
डायल करके जिओ नंबर निकालने का तरीका (How to get a Jio number by dialling in Hindi)
Jio company ने यूजर आसानी से अपना जिओ नंबर निकाल पाए, इसके लिए एक डायल सुविधा भी दी है जो बिना नेट से 1299 डायल करके यूजर अपने जिओ नंबर SMS के जरिये देख सकते है.
ये Number को डायल करने के बाद वन सेकडस में ऑटोमैटिक फ़ोन कट हो जायेगा, नहीं इसमें कोई रिकॉर्डिंग वगेरे बोलेंगे. आपको बस जिओ तरफ से आने वाले मैसेज का इंतजार करना है.
जब Msg आएगा इसमें अपने Jio plan, Voucher plan, Jio top-up balance इन तीनों की डिटेल दी जायेगी.
अब हमें बताये की इस दो तरीके से जिओ सिम मालिक का नंबर जांच कर करने का तरीका कैसा लगा.
मुझे उम्मीद है कि आप Jio सिम का नंबर प्राप्त करने में कामयाब हो गए है और ऊपर दिए डायल कोड अब से आप जरूर याद रखेंगे.
अपने दोस्तों और परिवार को Jio sim number कैसे चेक करें? इस बारे में जरूर बताये.