Mi Glance Wallpaper On/Off कैसे करे?

आज विज्ञापन और ब्लोटवेयर, रियलमी और श्याओमी फोन में कॉमन हो गई है. एंड्राइड फोन में Ads को आगे बढ़ाने के लिए नए तरीके खोजते हैं और ऐसी ही एक जगह जो आपके Mi phone की Lock Screen में मिलेंगी.

जब आप पहली बार फोन सेट करते हैं, तो आपने देखा होगा कि हर बार जब आप फोन अनलॉक करते हैं तो Lock screen पर Wallpaper बदलता रहता है. चलो मान लेते है की Mi फोन की लॉक स्क्रीन पर वॉलपर रैंडम बदलता रहता है.

हालांकि, विज्ञापन Phone पर Wallpaper के रूप में आते हैं जो App download करने के लिए कुछ वेबसाइटों या प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट करते हैं और ऐसा Glance की वजह से हो सकता है.

Glance कोई ऐप नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक फीचर है जो आपको आपकी पसंद के अनुसार या केटेगरी वाइज फोटो और जानकारी दिखाता है. क्या आपके फोन में Mi Glance Wallpaper ऑन है तो इसे ऑफ करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.

Mi Glance Wallpaper Off कैसे करे?

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉक स्क्रीन से Xiaomi Glance off  कैसे करे. बहुत से लोगों को यह फीचर पसंद नहीं आता है, इसलिए वे सभी इन फीचर्स को बंद करना पसंद करते हैं. आप इनमें से एक है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 1. सबसे पहले अपने Mi phone की ‘Settings’ में जाये.

Step 2. अब ‘Lock screen > Glance for Mi’ पर क्लिक करके स्विच ऑफ कर दे. अब अपना Mi glance feature off हो चूका है.

Mi Glance Wallpaper Off

यदि आपको कभी भी Mi glance wallpaper on करना चाहते है तो ऊपर बताये स्टेप्स फॉलो करके ‘Glance for Mi’ में Turn on के बगल में दिया बटन पर टैब कर देना है.

क्या आप अपने Android smartphone के लॉक स्क्रीन या होम स्क्रीन पर यूनिक वॉलपेपर Customize करने के लिए सच में Xiaomi wallpapers जैसे स्टॉक और अच्छे Mi wallpaper download की तलाश है तो यहां पर विजिट करे, Free Mi HD Wallpapers Download

इस तरह आप अपनी लॉक स्क्रीन से Glance feature को को निकाल सकते हैं. हम आशा करते हैं कि आपको Xiaomi फ़ोनों की लॉक स्क्रीन से Mi glance off  और On करने का तरीका समझ में आ गया होगा.

नवीनतम तकनीकी के बारे में और टिप्स-ट्रिक्स के बारे में लेख पढ़ने के लिए हमे सदस्यता ले ताकि आने वाले हर लेख अपने ईमेल में मिल पाए.

Add Comment