सभी टेलीकॉम कंपनी में से Jio कम समय में अपनी लोकप्रियता हासिल की है. आज लगभग सभी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता जियो Sim card का उपयोग कर रहे है इसने न केवल Internet and calling में अच्छी Services प्रदान की है, बल्कि Recharge process को बहुत आसान बना दिया है.
लोग Jio sim इसलिए पसंद करते है जो ऑफर और प्लान हमें मिले हैं वो किसी और कंपनी में उपलब्ध नहीं हैं और भी कई कारण छुपे है.
लेकिन, Jio sim use करने वाले अधिकतर लोग अपने डाटा, कॉलिंग, एस.एम.एस वगेरे My jio app से Mobile recharge नहीं कर पाते. क्योंकि, उनका पता नहीं होता की कैसे Jio recharge कर सकते है.
- Read: How to know jio number
कही पर जाने की जरूरत नहीं बस, घर बैठे ही हर कोई आपके जियो सिम कार्ड पर Jio recharge online के जरिये कर सकता है नहीं कही बहार नियर जिओ स्टोर पर जाने की जरूत.
इससे पहले, Jio sim recharge के लिए, जिओ सेंटर पर लंबी कतार बनी रहती थी. लेकिन, आज अपने मोबाइल प्ले स्टोर से My jio app download करके बहुत आसानी से किसी भी सिम कार्ड को मिनटों में रिचार्ज कर सकते हैं.
इसलिए, अगर आप Jio sim का उपयोग करते है तो जरूर आपको My jio app use करना चाहिए. ये लेख आपको माय जिओ ऐप से कैसे रिचार्ज किया जाता है? इस बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकरी बताई गई है. बस, आपको नीचे बताये स्टेप्स को ध्यान से अनुसरण करते रहेना है.
My Jio App से Jio Sim Recharge कैसे करते है?
स्टेप 1. माय जिओ एप्प रिचार्ज के लिए, सबसे पहले अपने My jio app को अपने स्मार्टफ़ोन में प्लेस्टोर से Install कर लेना है.
स्टेप 2. जैसे ही आप ओपन करते है तो आपको अपने Jio mobile enter करने को कहा जायेगा. बस आपको Mobile number दर्ज करने के बाद, Generate OTP पर क्लिक करना है जैसे ही OTP नंबर आते ही आटोमेटिक अपने मोबाइल में दर्ज हो कर कन्फर्म हो कर डायरेक्ट My jio homepage पर पहोच जाओंगे.
स्टेप 3. अब यहाँ आप अप्प सेल्फ ड्राइव करके रिचार्ज, ऑफर, वाऊचर, न्यू ऑफर वगेरे देख सकते है. लेकिन, हमे रिचार्ज करना है तो इसके लिए होम पेज के लेफ्ट साइड में तीन लाइन मेनू पर क्लिक करके ‘Recharge Jio Number’ विकल्प पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. अगले स्क्रीन में जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट दिखाई देगा. ऊपर की जगह हाल में डिफ़ॉल्ट रूप से आप Popular plans सिलेक्ट किया हुवा है. इसके अलावा, Jio Cricket, Work from home pack, 4G data voucher, ISO, International Roaming, In-flight pack, Top-up और Others plans की सूची दी है.
यहाँ आपको तय करना होगा की मुझे किस Jio plan package buy करना चाइये सबसे पहले स्वाइप करके प्लान देख लीजिये.
यहाँ से कोई भी प्लान चुन कर, आगे के रिचार्ज स्टेप्स समान है.
स्टेप 5. मुझे एक्स्ट्रा डाटा की जरूत है, Daily jio data 2gb यूज़ कर लिया है अभी मुझे एक्स्ट्रा डेटा की इम्मेडिएटली जरूत है इसके लिए 4G Data Voucher (Jio booster plan 51 recharge) टैब स्वाइप करके Rs.51 चुन कर नीचे ‘Buy’ बटन पर क्लिक करना है.
आप अन्य पॉपुलर प्लान खीरदना है उसे चुन कर ऊपर बातये सेम चीज Buy बटन क्लिक कर देना है.
स्टेप 6. अगले नए स्क्रीन में Payment के लिए कई जैसे की Debit-Credit card, Net banking, Paytm आदि वगेरे विकल्पों दिखाई देंगे. अपने हिसाब से भुकतान प्रद्धति चुन कर आगे बढ़ना है.
मैं Debit card से Jio recharge करना चाहता हूँ इसलिए डेबिट कार्ड मेथड चुनुँगा और मैंने पहले डेबिट कार्ड से कई बार रिचार्ज कर चूका हूँ जिसकी वजह से यहाँ पर कार्ड सेव हो चूका है. मुझे बस इस पर टेप करके CVV code दाल कर आगे बढ़ सकता हूँ.
यदि आप पहेली बाद Dabit card through jio recharge करने जा रहे है तो आपको डेबिट कार्ड के 16 अंक नंबर, डेबिट एक्सपायर, अपने नाम और सीवीवी कोड दर्ज करने को कहेगा.
बस, आपको बीना डरे इन चीजों को दाल कर आगे स्टेप के लिए Pay बटन पर क्लिक करना है. जब सेकंड बार आप रिचार्ज करेंगे तभी आपको बस सीवीवी कोड ही दर्ज करने की जरूत होगी.
स्टेप 7. अगले स्क्रीन में आपके बैंक पेज पर रिडाइरेक्ट करेगा, वहां पर बैंक रजिस्टर मोबाइल के थ्रू OTP वेरिफिकेशन करना होगा, एक बार OTP कोड दर्ज करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर देना है.
अगर आपने डेबिट वेरिफिकेशन पासवर्ड जनरेट किया है तो पासवर्ड्स माँगा जायेगा जब कोई चीज ऑनलाइन खरीदने के लिए ट्रांसेक्शन पासवर्ड दर्ज करके Online मनी ट्रांसेक्शन कर सकते हो.
स्टेप 8. जैसे सबमिट बटन पर क्लिक करके पैसे ट्रान्सेक्शन के लिए प्रोसेस होगा, जब ये प्रोसेस खत्म होते ही आपको एक Payment successful मैसेज मिलेंगा और आपके मोबाइल-ईमेल पर भी पेमेंट ट्रांसेक्शन Msg मिलेगा.
Congratulation! अब आपका Jio recharge successfully हो चूका है, इसी तरह कभी भी My jio app के थ्रू अपने जिओ नंबर पर Recharge कर सकते हो.
माय जिओ अप्प के जरिये Other Jio Number पर Recharge कैसे करे?
अगर आपके फॅमिली और फ्रेंड के जिओ नंबर पर रिचार्ज करने के लिए ऊपर बताये स्टेप्स के अनुसार समान ही है.
बस आपको तीन लाइन मेनू पर क्लिक करके > Recharge for a Friend पर टेप करके अपने फ्रेंड्स या फॅमिली मेंबर के जिओ नंबर दर्ज करना है या तो Contact आइकॉन पर क्लिक करके खोज सकते है.
एक बार नंबर दर्ज करने बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करके आगे बढ़ना है सेम ही ऊपर बताये स्टेप्स के जरिये My jio app through other jio number पर रिचार्ज कर सकते है.
आगे की पूरी प्रक्रिया समान होगी, बस आपको सिर्फ Plans और Payment options का चयन करके पेमेंट करना है इस तरह से आप My jio app से किसी भी Jio number पर रिचार्ज कर सकते हो.
यह सिंपल प्रोसेस था. माय जिओ अप्प के जरिए जिओ नंबर पर रिचार्ज करने के लिए अब से आप कही और से नहीं करवाएंगे, मुझे आशा है जब प्लान खत्म होने से सेल्फ स्टेप्स का ही प्रयोग करेंगे.
अगर आपको कोई समस्या है या आपके मन में मायजिओ रिचार्ज के बारे में कोई सवाल है तो हमें एक टिप्पणी दें, हम आपको निश्चित रूप से सवाल के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.
इस तरह की नई जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे सोशल नेटवर्क के साथ जुड़े. अन्यथा अपने ईमेल में नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी सदस्यता ले.