Evernote क्या है? ये App कैसे काम करता है और किन Devices में Support करता है?

स्मार्टफ़ोन बिज़नेस के साथ-साथ सामान्य कंस्यूमर्स के लिए भी एक आम उपकरण बन गया है, चाहे सिर्फ टेक्स्ट टाइप कर रहे हों, किसी स्टाइलस से लिख रहे हों, या अपनी उंगली से स्क्रब कर रहे हों, Android playstore पर बहुत सारे अलग-अलग Note बनाने वाले ऐप है.

और इनमें से चुनना भी उलझन भरा है. लेकिन, मैं आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताऊँगा जो अपने सारे शब्दो, इमेज, रिमाइंडर, ऑडियो वगेरे Evernote पर स्टोर रख सकते है.

जी हा, क्या आपने इस Evernote app के बारे में नाम सुना है या नहीं, या तो पहली बार सुन रहे है ये मुझे कमेंट में जरूर बताना.

यदि आप Google ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या Apple के iCloud जैसी अन्य लोकप्रिय Cloud storage सेवाओं से परिचित हैं, तो आप एवरनोट के बारे में उसी तरह की सेवा के बारे में सोच सकते हैं.

हालाँकि, एवरनोट नोटबुक और नोट्स के निर्माण पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है. क्योंकि, ये ऐप विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की पेशकश करता है, जो आपको अन्य प्रतिस्पर्धा सेवाओं से नहीं मिलेंगी. इसलिए आपको इस ऐप के बारे में जानना जरुरी है.

एवरनोट क्या है? (What is Evernote in Hindi?)

ये एक एप्लीकेशन है जो अपने दिमाग भरने के लिए साथ देती है. आपको अपने शब्दो या कोई सीक्रेट टेक्स्ट Log समय रखना चाहते है या अपने माइंड फ्री स्पेस बनाना चाहते है तो ये App आपके लिए ही है.

आप इस ऐप के जरिये टेक्स्ट के साथ-साथ Documentary, Web page या Image और Audio notes बना सकते हैं और उन्‍हें आसानी से Social network पर शेयर भी कर सकते हैं.

Evernote logo

ये ऐप अमेरिकन कंप्यूटर इंटरप्रेन्योर Stepan Pachikov साल 2000 में रिलीज़ किया था. इसके बाद विंडोज़ डेस्कटॉप पीसी, टैबलेट पीसी और हैंड राइटिंग डिवाइस जैसे हैंड राइटिंग रिकॉग्निशन के लिए मार्केटिंग सॉफ्टवेयर शुरू किया. आज सभी ब्रांड डिवाइस में उपलब्ध है.

अगर आपके मनमें ये सवाल है की कैसे काम करता है तो सिम्पल सी बात है, इसमें यूजर टेक्स्ट नोट्स के साथ-साथ डॉक्यूमेंट, वेबपेज या इमेज और ऑडियो वगैरे नोट के साथ अपलोड कर सकते है और आसानी से शेयर भी कर सकते हो. जब आप इस सारे चीजें एवरनोट पर अपलोड या टेक्स्ट लिख कर सेव रखा है.

और आप अपने दूसरे Smartphone या Web में ओपन करके भी कंटेट्स को एडिटिंग और क्रिएट कर सकते है. बस, आपके पास एक E-mail होना आवश्यक है, ईमेल के जरिये कही भी और कोई भी Device में एक्सेस कर सकते है. इस ऐप अपने ईमेल के साथ Server link हो जाता है जिससे अपने कंटेट्स को खोने का डर नहीं रहेता.

उदारण से, मान लीजिए की आपने इस ऐप में कई कंटेट्स और सीक्रेट नोट रखी थी और आपका Mobile खो गया तो डरने के जरूरत नहीं. बस, आपको दूसरे डिवाइस में ईमेल लॉगिन करके Password change करके फिर से कंटिन्यू यूज़ कर सकते है.

यदि, आपने Smartphone format कर दिया तो भी डरने की जरूरत नहीं लॉगिन करके सारे कंटेट्स वापस ला सकते है. अब तो आसानी से समझ गए होंगे की कैसे काम करता है और ये ऐप अपने कंटेट्स को कैसे सेफ रखता है.

लेकिन, एवरनोट क्यों यूज़ करना चाहिए?

Why use to evernote app

हम इन दिनों अपना बहुत सारा काम Computer पर करते हैं. हम अपने स्मार्टफोन को हर जगह ले जाते हैं और हम अपने Email की जाँच करने के आदी. हम सूचनाओं के वर्चस्व वाली दुनिया में रहते हैं, तो क्या यह समय नहीं है जब हम सभी उस जानकारी को बनाने और अरेंज करने में मदद करने के लिए वन-टू-वन टूल का उपयोग करना शुरू करते हैं?

ये ऐप अपनी लाइफ का भार हल्का बना सकता है, नीचे दिए रीजन आप पढ़ सकते है, यूजर इस ऐप से क्या कर सकता है,

  • क्लासमेट, सहकर्मियों, परिवार, आदि के साथ नोट्स और संपूर्ण नोटबुक साझा कर सकते है.
  • किसी भी नोट में फाइल (स्प्रेडशीट, चित्र, डॉक्स) संलग्न कर सकते है.
  • आप एक घर की चीजों की सूची भी बना सकते है जो डेली यूज़ और खरीते है.
  • अपने रोजिंदा जीवन में बिजी रहते है और घर का या अन्य काम भूल जानते है तो समय और डेट के साथ रिमाइंडर कर सकते है जिससे कोई काम भूल न जाये, अगर आप मेडिसिन लेना भूल जाते है तो रिमाइंडर नोट में अपनी दवा के साथ नोट बना सकते है जिससे Evernote notification अलर्ट करेंगा.
  • आप एक टूरिज्म के सोखिन है और कोई फेमस जगह बिताये मोमेंट के बारे में एक वहां की इमेज कैप्चर कर सकते है और इमेज के साथ टेक्स्ट जोड़ सकते हो
  • आप अपने गोल के लिए एक नोट बनाएं, और उस नोट का उपयोग कार्रवाई आइटम, अगले चरण और प्रगति रिपोर्ट बनाने के लिए भी कर सकते है.
  • इस ऐप के जरिये कोई भी फाइल अटैचमेंट कर सकते है और इससे मजेदार हैंडराइटिंग भी कर है. दुसरो को हैंडराइटिंग करके प्रैक्टिकल कोई सिंपल ड्राइंग सुलझा सकते हो.

एवरनोट आपके जीवन के डिफरेंट प्रकार के पर्सनल और पेशेवर ऑनलाइन पहलुओं को मैनेज के लिए उपयोगी है. यदि, आप काम पर एक कंप्यूटर और घर पर एक कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, तो एवरनोट के माध्यम से सभी डिवाइस से फ़ाइलों तक पहुंचना अपने आप को ईमेल करने या हर बार जब आप इसे अपडेट करते हैं तो इसे यूएसबी पर सहेजने की तुलना में बहुत आसान होता है.

क्योंकि, एवरनोट पर सारे Contents automatic रूप से आपके डिवाइस के बीच सब कुछ सिंक करता है, जब भी आप कुछ नया अपलोड करते हैं या अपने नोट्स या फाइलों में कोई बदलाव करते हैं.

और भी बहुत कुछ रीजन छिपे है. बस, आप इसे यूज़ करना शुरू कर देंगे तभी सारे सवाल का जवाब मिल जाएंगे और ऊपर बताये सिंपल एक्टिविटी जो लोगो को ज्यादा पसंद है जिन वहजे लोग Evernote app का उपयोग करते है.

Evernote किन डिवाइस में सपोर्ट करता है.

चूंकि एवरनोट का लक्ष्य आपके सभी सामान को क्लाउड में सिंक करना है और इसे एक्सेस करने योग्य कोई फर्क नहीं पड़ता है, जहां से आप इसे एक्सेस कर रहे हैं. आप iOS या android पर उपयोग करने के लिए एवरनोट ऐप मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको अपने ऐप सेंटर से अधिक ऐप के साथ Integrating करके अपने एवरनोट अनुभव को विस्तारित करने और बढ़ाने का अवसर भी मिलता है जो बिसिनेस और प्रोडक्टिविटी से लेकर जीवन शैली और यात्रा तक सब कुछ परोसता है. इतना ही नहीं अपने लैपटॉप या पीसी में ब्राउज़र में लॉगिन करके एक्सेस कर सकते है.

क्या एवरनोट फ्री है?

हा, जरूर सभी New user के लिए बेसिक प्लान के साथ Free में लिमिट प्लान मिलता है. यदि आप बहुत एडवांस नहीं है, तो आप नि: शुल्क वर्शन के साथ जा सकते है और नहीं इसमें कोई भुगतान करने की जरूरत.

Evernote plans

अगर आप Advance की जरूरत है तो प्रीमियम विकल्प हैं जो बड़ी अपलोड क्षमता, साझा करने के लिए बेहतर विकल्प, आपके नोट History तक पहुंच, पीडीएफ के लिए खोज करने का एक विकल्प, विज्ञापन-मुक्त अनुभव और बहुत अधिक अन्य बेनिफिट के साथ प्लान उपलब्ध है. उन पेशेवरों के लिए एवरनोट का पूर्ण Professional edition भी है, जो बड़े वेब Technique की मदद से अगले स्तर तक सहयोग लेना चाहते हैं.

और पूरी डिटेल में Evernote plans जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे, Evernote compare plans

अब मुझे लगता है की एवरनोट के बारे में जानकर संतुस्ट है. अगर आपको इसे रिलेटेड सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये, हम आपके जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल नेटवर्क पर जरूर शेयर और लाइक करें.

One Response

  1. ROHIT KUMAR April 2, 2020

Add Comment