कौन Facebook का उपयोग रहे है? तो मेरे ख्याल से सब लोग, शायद ही कुछ लोग हो सकते है जो Social Networking से दूर रहते है.
आप फेसबुक यूजर है तो मानते है की आपको Fb अच्छे से चलाना आता ही होगा. लेकिन, Facebook id delete यानी की Permanently fb account delete करने पर मजबूर हो तभी आप ऐसे Situation से बिना टिप्स से कैसे आगे बढ़ सकते है.
फेसबुक खाता डिलीट (Facebook Account Delete) करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन बहुत से लोग जानकारी के अभाव में कड़ी मेहनत के बाद भी अपना फेसबुक अकाउंट बंद (Facebook Account Closed) नहीं कर पाते हैं, वास्तव में यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर सकते हैं.
अनजान फेसबुक यूजर गूगल सर्च में ‘फेसबुक कैसे डिलीट करें?’ टाइप करके टिप्स के बारे में पता लगाते है.
आप इस तरह ढूढ़ते हुए WBT ब्लॉग पर आये है तो ये लेख आपको फेसबुक खाता हटाना के बारे में पूरी तरह Facebook account delete करके बहार निकालने में ये लेख सहायता करेंगा. बस, आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करते रहेना है.
इससे पहले ये जान ले की जब आप फेसबुक डिलीट विकल्प तक पहुंचेंगे तभी दो विकल्पों उपलब्ध होगा एक है डीएक्टिवेट (Deactivate) और दूसरा डिलीट (Delete) अगर आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करते हैं, तो आपका फेसबुक आईडी कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा जब तक, आप फेसबुक में लॉग इन नहीं करते हैं, तब आपका फेसबुक अकाउंट बंद हो जाएगा कुछ दिनों के बाद जैसे ही आप फेसबुक में लॉग इन करेंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट फिर से चालू हो जाएगा.
यदि आप दूसरा विकल्प यानि की डिलीट (Delete) करते है तो हमेशा के लिए फेसबुक डिलीट हो जायेंगा और आप दुबारा कभी फेसबुक खाता एक्टिव नहीं कर पाएंगे, डोन्ट वरी! फेसबुक आपको 90 दिन देता है अगर Account delete करने के बाद मन बदले तो लॉगिन करने से फिर फेसबुक खाता एक्टिव हो जायेंगा.
Note: लेकिन अपना खाता हटाने से पहले, याद रखना चाहिए कि एक बार आप Facebook account permanently delete कर देते हैं, तो अपना पूरा खाता फेसबुक पर से हटा दिया जायेंगा या जब आपको एक नया अकाउंट बनना हो तब दूसरे आईडी से बनाने की जरूर पड़ेंगी. अगर आप अपने सभी डेटा जैसे की फ़ोटो, वीडियो और संदेश रखना चाहते है तो उन्हें पहले डाउनलोड कर लीजिये.
फेसबुक कैसे डिलीट किया जाता है? (How To Delete Facebook Account Permanently in Hindi)
नीचे बताये स्टेप्स कंप्यूटर या लैपटॉप ब्राउज़र से फेसबुक खाता डिलीट करने के बारे में बताये गए, यदि आप मोबाइल अप्प से डिलीट करना चाहते है तो उनके लिए अलग स्टेप्स है, बहुति अलग नहीं. बट थोड़ा बहुत डिफरेंट है, आप एक बार डेस्कटॉप डिवाइस पर Fb account delete करने के बाद मोबाइल अप्प में सोच समझ कर आगे बढ़ेंगे तो अपने मोबाइल फ़ोन से भी फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में सफल रहेंगे.
Step 1. सबसे पहले Permanent fb account delete करने के लिए Facebook login हो जाये और Settings & Privacy > Settings > Your Facebook Information > Delete Your Account and Information > View पर क्लिक करना है.
Step 2. अगली स्क्रीन में आपको Deactivate account और Permanently delete account दोनों विकल्प में से दूसरा वाला Permanently delete account पर क्लिक करके “Continue to account deactivation” पर क्लिक करना है.
Step 3. इन बटन पर क्लिक करने बाद अगले स्क्रीन पर Passwords दर्जे करने को कहेगा. वहा पर आप जो Facebook login के लिए पासवर्ड यूज़ करते थे वो यहां पर दर्जे करके “Continue” बटन पर क्लिक करे.
आपका Facebook account permanently delete हो चूका है. कई बार फेसबुक आपको कुछ ऑप्शन शो करते है की आप ‘फेसबुक खाता क्यों डिलीट करना चाहते है‘,
ऐसे में आप कोई भी विकल्प चुन कर ‘Deactivate‘ बटन पर क्लिक कर सकते है.
अगले स्क्रीन में फेसबुक पॉप उप मैसेज करेंगा की ‘Are you sure you want to deactivate your account?’ ऐसे msg में “Deactivate Now” पर क्लिक करना है, अब अपना फेसबुक खाता पूरी तरह डिलीट हो चूका है.
अब आप Facebook login करने की कोशिस न करे, क्योंकि ये आटोमेटिक फिर से Reactive हो जायेंगा.
आशा है की आपको फेसबुक डिलीट करने का तरीका पसंद जरूर आया होगा. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट करे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.