ट्विटर बुकमार्क फीचर्स क्या है और किसी ट्वीट को बुकमार्क कैसे करते है?

रेगुलर ट्विटर यूजर है उनके Tweets अनुभाग में देखेंगे तो ढेर सारे ट्वीट एक लिस्ट में दिखाई देंगा. यदि किसी फ्रेंड्स ने कुछ दिन या बहुत टाइम पहले आपके पसंदीदा ट्वीट देखने के लिए क्रॉल करते-करते थक जाते है.

अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, Twitter ने पिछले साल नया Bookmark फीचर लॉन्च किया था.

आप Twitter पर अपने फेवरेट Tweet को सेव करके रखना चाहते है तो ये Twitter bookmarks feature आपके द्वारा पसंद किया गया Tweet को Save करने का काम करता है.

मैं आज इस लेख में ट्विटर Twitter पर किसी Tweet को Bookmark कैसे कर करे? इस पर चर्चा करने जा रहा हूं ताकि आप अपने पसंदीदा ट्विटर ट्वीट्स को सहेज सकें.

ट्विटर बुकमार्क फीचर क्या है? (What is Twitter Bookmark in Hindi)

यदि आपके पास कोई ऐसा Twitter tweets है जो आपको पसंद आया है तो इसे सेव कर सकते है. ये सुविधा आपको ऐप के एक समर्पित अनुभाग में एक ट्वीट को सहेजने की अनुमति देता है. इसलिए, आप मोबाइल और वेब दोनों वर्शन में Twitter bookmark सुविधा का लाभ ले सकते है.

Twitter का उपयोग करने के बाद, पढ़ने के लिए Tweet को सहेज सकते हैं. ये Bookmark सुविधा, जहाँ आप अपनी इच्छा के अनुसार बुकमार्क अनुभाग से क्लियर यानि की Delete भी कर सकते है.

Twitter Tweet बुकमार्क कैसे करे,

Tweet को Bookmark करने के लिए निचे दिए छबि में बताये Share icon पर क्लीक करे, जब आप ऐसा करते है तब एक Droplists शो होगा उसमें “Add tweet to bookmark” विकल्प चुनना होगा.

how to twitter bookmark

जब आप “Add tweet to bookmark” विकल्प चुनने के बाद “Tweet add to your bookmark” ऐसा Footer पर Msg सो करेंगा, इसका मतलब की आपका पसंदीदा Tweet को सेव कर लिया है, इस तरह से अपना फेवरेट Tweet सहेज सकते है.

बुकमार्क ट्विटर ट्वीट कैसे देखे,

आपके द्वारा Tweet किया सेव ट्वीट देखने के लिए, पहले Twitter profile पर क्लिक करने से एक ड्राॅप डाउन लिस्ट शो होगा, इस सूची में ‘Bookmark’ का विकल्प पर क्लिक करके देख सकते है.

Twitter bookmark option

डेस्कटॉप वर्शन में इस तरह करे,

ट्विटर में Login होने के बाद, उन ट्वीट को पसंद करे जीने आप बुकमार्क करना चाहते है.

इसके बाद, ट्वीट के लाइक बटन के बगल में ‘Share’ पर क्लिक करे, पॉप उप बॉक्स में से दूसरा विकल्प ‘Bookmark’ पर क्लिक कर दे.

बुकमार्क किया गया Tweet को देखने के लिए, Twitter पेज के लेफ्ट साइड पर Messages के एक्जेट नीचे Bookmark विकल्प पर क्लिक करना है यानि की पांचवा विकल्प (आइकॉन).

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल नेटवर्किंग पर शेयर करें और अपने Friends और Family को Twitter bookmarks features के बारे में जरूर बताएं, ऐसे इंटरेस्टिंग लेख पढ़ते रहने के लिए WBT पर सदस्यता लें.

Add Comment