How to make your Instagram Profile look good in Hindi

क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप स्क्रॉल करते हैं तो आप क्या देख कर रुक जाते हो. आपकी इंस्टा प्रोफ़ाइल तस्वीर लाखों Instagram profile के बीच अलग दिखने का सबसे अच्छा तरीका है.

इंस्टाग्राम एक ऐसा Platform है जहां यूजर्स अपने फॉलोअर्स और सोशल मीडिया पोस्ट की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. इनमें से कही असफल रहते है. क्योकि, उनकी Profile सही से एसईओ अनुकूल नहीं है.

कई ऐसे लोग है जो सही से अपने Instagram profile नहीं बना पाते, एक अच्छा प्रोफाइल से सेलिंग और फोल्लोवर बढ़ा सकते है. लेकिन इसके लिए वास्तव में कुछ Strategy और Creativity की जरूरत होती है.

आप एक सही इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Insta Profile) लिखता चाहते है, डोंट वरी! मैं इस लेख में Insta Profile को सही से कैसे बनाये? इस बारे में पूरी गाइड दूंगा. बस, आपको लेख के अंत तक नीचे दिए गए सुझावों का पालन करना जारी रखना है.

मोबाइल में इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कैसे एक्सेस करे? (How to Edit Instagram Profile in Mobile)

सबसे पहले, हम सीखेंगे कि इंस्टाग्राम एडिट प्रोफाइल को कैसे एक्सेस किया जाए, इसके लिए नीचे बताये सरल चरण हैं. अपनी प्रोफ़ाइल जानकारी अपडेट करने के लिए, आपको अपने खाते में Log in करना पड़ सकता है.

Step 1. इसलिए सबसे पहले इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करके लॉगिन करे.

Insta profile par click kare

Step 2. लॉग इन करने के बाद, आपकी प्रोफ़ाइल नीचे दिखाई देगी, इस पर क्लिक करने से पूरी प्रोफाइल नेक्स्ट स्क्रीन में ओपन होगी, आपके डीपी के नीचे ‘Edit Profile’ पर क्लिक करे.

Instagram Edit Profile par click kare

Step 3. अगले स्क्रीन में प्रोफाइल एडिट विकल्पों दिखाई देगा, अपने हिसाब से एडिट करने के बाद ‘Save’ बटन पर क्लिक कर देना है, जिससे आपके द्वारा किए गए परिवर्तन सहेज लिए जाएंगे.

वेब पर इंस्टा प्रोफ़ाइल सेटिंग एक्सेस कैसे करे? (How to Edit Instagram Profile in Web)

वेब पर इंस्टा एक्सेस करने के लिए, आपके पास लैपटॉप और डेस्कटॉप दोनों में से एक होना जरुरी है. 

Step 1. अपने डेस्कटॉप से अपनी Instagram प्रोफ़ाइल तक पहुँचने के लिए, सबसे पहले अपने कोई ब्राउज़र से Instagram.com वेबसाइट पर जाना होगा और अपने उसरनेम नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

Step 2. फिर अपनी Profile photo पर क्लिक करने से प्रोफाइल स्क्रीन पर चले जाएंगे, वहां अपनी प्रोफ़ाइल संपादित करने के लिए, ‘Edit Profile’ करें बटन पर क्लिक करें.

Step 3. अगले स्क्रीन में आप देखेंगे कि Name, Username, Website, Bio, Gender और Contact information एडिटिंग वाले पेज ओपन होगा, इसमें आप अपने मनचाहे बदलाव कर सकते हैं.

Step 4. जब आप कर लें, तो उन्हें सहेजने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दे.

अब आपने जान लिया की मोबाइल और वेब पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल तक कैसे पहुंचे. अब बारी है एक Perfect Instagram Profile बनाने की.

इसके लिए नीचे बताए गए टिप्स एक अच्छी प्रोफाइल बनाकर फॉलोअर्स, सेल्स बढ़ाने और यह लेख नए यूजर को एक सिंपल व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल प्राप्त करने में मदद करेगा.

मैं अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को परफेक्ट कैसे बनाऊं? (How do I make my Instagram Profile Perfect in Hindi)

1. इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो कैसे होनी चाइये? 

सबसे पहले, आपको यह तय करने की ज़रूरत है कि आपकी तस्वीर या ब्रांड लोगो या आइकन आपके Instagram खाते के लिए सबसे कौन महत्वपूर्ण है.

आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उन पहली चीज़ों में से एक है. यूजर अपने इंस्टा बायो देखने से पहले आपके फोटो देखेंगे, बाद में बायो.

इसलिए, आपको फोटो के लिए क्लियर करना होगा की लोग आपके फोटो क्वालिटी और पहचानना आसान हो, इस तरह का इमेज तैयार करना होगा.

अपने फोटो के बैकग्राऊंड नेचरल, थोड़ा सा ब्लर और आपके बॉडी क्लीन होनी चाहिए और कोई एडिटिंग टूल का उपयगो न करे. यदि कोई ब्रांड है तो आकर्षक Logo बनाने के लिए फोटोशॉप जैसे टूल का उपयोग करना जरुरी है.

असल में एक लोगो डिज़ाइनर पर जाता है. लेकिन, अपने Personal photo आपके क्रिएटिव पर डिपेंडेंट है की कैसे अच्छे पोज़ में हाफ फोटो ले सकते है.

ये भी ध्यान रखे की जब फोटो कैप्चर करे तब 7 से 9 फ़ीट दूर हो कर तस्वीर ले. क्योकि, यहाँ एक क्लीन हाफ बॉडी वाली तस्वीरें की जरुरी है, साथ में अपने फेस पर दिल वाली मुस्कान रखे.

और ताजा फोटो को कही सॉफ्टवेयर की मदद से कलर वगेरे नहीं करना. बस आपको https://postcron.com/ वेबसाइट पर चले जाना है. वहां जा कर डिफ़ेरेन्ट डिज़ाइन में और कम्प्लेट साइज में बना सकते है.

हो सके तो इसका उपयोग न करे. क्योंकि, अगर आप किसी टूल को क्रॉप, एडजस्ट और डिजाइन करते हैं, तो यह आपकी फोटो की क्वालिटी को प्रभावित करता है.

या तो ताजा फोटों डाइरेक्टली Instagram dp में अपलोड करके, बॉडी को उप-डाउन, राइट-लेफ्ट करके बॉडी को सेंटर और चेस्ट तक अडडेस्ट करके डन कर देना है. 

जब आप किसी मोबाइल फ़ोन पर अपनी प्रोफ़ाइल देखते हैं, तो आपका Instagram प्रोफ़ाइल चित्र मिनिमम 110 पिक्सेल चौड़ा और 110 पिक्सेल और डेस्कटॉप पर, यह थोड़ा बड़ा दिखाई देता है. लेकिन ज्यादा नहीं, 180 पिक्सल चौड़ा और 180 पिक्सल लंबा डिस्प्ले होगा.

 2. इंस्टा यूजरनेम और नाम किस तरह लिखे?

अपने खुद को पूछे की आपने इंस्टाग्राम खाता एक बिसनेस के लिए या एक अपने खुद के पर्सनल जीवन की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए बनाये है. 

यदि आप अपने पर्सनल पोस्ट के लिए है तो आप अपने नाम या अपने उपनाम का उपयोग करने पर विचार करे. अगर पहले से कोई Instagram username नजर आये तो अपने नाम को के पीछे अपनी जन्म डेट, लकी नंबर, सरनेम वगेरे जोड़ने का प्रयास करे.

अगर आपके खाता एक ब्रांड के लिए है तो व्यवसाय का नाम, व्यवसाय का प्रकार, आपका व्यवसाय के लोकेशन एरिया या तो अपने ब्रांड के नाम लिख सकते है.

ये भी ध्यान रखे की एक बार जब आप Users नाम चुनते हैं तो उस नाम का उपयोग Instagram, Twitter, Facebook आदि पर एक जैसा नाम रखे, न डिफरेंट रखने की कोशिस करे.

क्योंकि, आपके इंस्टाग्राम पेज तक पहोचने के लिए Instagram यूजरनेम और नाम से आप तक पहोच पाएंगे. यदि आप नाम के साथ कीवर्ड ऐड करना चाहते है तो यहाँ पर दी वेबसाइट https://top-hashtags.com/ पर जाये, वहां पर ढेर सारे पॉपुलर ट्रेंडिंग हैशटैग्स मिल जायेंगे.

इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि कीवर्ड्स पर कितना कॉम्पिटिशन है और नए नामों के लिए आइडिया भी आपको मिल जाएंगे.

सही यूजरनेम चुनने से पहले मैक्सिमम 20 शब्दो तक होना जरुरी है, नही तो खोजकर्ता को नाम याद रखने में अटपटा होगा और जितना बन सकते उतना यूजरनाम में सिम्बोल का उपयोग कम करे, अगर जरुरी है तो एक सिम्बोल काफी है.

अगर चाहे तो आप एक Username generator का उपयोग कर सकते है. जब Instagram name की बात आती है तो जो भी यूजरनेम चुना है, उसी नाम का प्रयोग करें, आप चाहें तो अपने हिसाब से चार-पांच शब्द उनके साथ जोड़ सकते हैं.

3. इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखे?

ब्रांड है तो लोगों को बताना होता है कि आपका व्यवसाय क्या है, आप क्या करते हैं और किन प्रोडक्ट के बारे में बिज़नेस कर रहे है या तो प्रोडक्ट के नाम बता सकते है.

पर्सनल इंस्टा के लिए स्किल, अनुभव, शौक और रुचियाँ के बारे में लिख सकते है और Instagram बायो में इमोजी का उपयोग करने से आपका प्रोफ़ाइल ताज़ा और अट्रैक्टिव दिखेंगा. आप इसे 150 से कम वर्णों तक लिख सकते है.

बस, इतना ही नहीं कॉल टू एक्शन का भी उपयोग करे, इसमें अपने वेबसाइट, ईमेल, कॉन्टैक्ट नंबर या सोशल मीडिया साइट्स  पर जाने के लिए कह सकते है.

कभी-कभी, बड़ी मात्रा में जानकारी होने पर लोगों के लिए आपके Bio को स्कैन करना मुश्किल हो सकता है. अपने बायो को साफ-सुथरे के साथ एक सूची या बुलेट फॉर्मेट में डिवाइड करने से लोगों को जानकारी तक अधिक आसानी से पहुंचने में मदद मिलती है.

4. इंस्टाग्राम पर लिंक कैसे ऐड करे?

आपके पर्सनल ब्लॉग, वेबसाइट या ब्रांड के पूरा यूआरएल Website अनुभाग में पेस्ट कर सकते है. लेकिन ये ध्यान रखे की यहाँ पर दी लिंक बायो में फिर से न रखे. वहां पर पॉलिसी, कॉन्टैक्ट और अबाउट पेज की लिंक भी रख सकते है.

यहाँ सिर्फ आपकी  वेबसाइट के यूआरएल ही होना चाहिए  और यहां रखा गया कोई भी लिंक हाइपरलिंक हो जाएगा. इसका मतलब है कि लोग लिंक पर टैप करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं.

जब आप पोस्ट करते है तो आप लोगों को प्रासंगिक लिंक के लिए अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए कहने के लिए पोस्ट के कैप्शन का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी ध्यान रखे की बार-बार लिंक बदले नहीं, क्योंकि तब आपके पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट देखने वालों को लिंक नहीं मिल पाएगा. इस बारे में ब्लॉगर लोग अच्छे से जानते है.

लेकिन, ऊपर बताये स्टेप्स फॉलो करके थोड़ा समय Perfect Instagram profile बनाने में लग सकता है और यह सब उन इंस्टा यूजर पर निर्भर करता है की सोशल अनुभव और टेक्निकल ज्ञान कितना है.

दरअसल, भले समय लगे, अगर लगे तो ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे या तो 4 घंटे, इससे ज्यादा न्यू यूजर को शायद लग सकता है. लेकिन एक परफेक्ट एसईओ फ्रेंडली Insta profile बनानी जरुरी है.

मुझे आशा की हमारी इस पोस्ट से आप संतुष्ट है, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है – Instagram के लिए एक संपूर्ण प्रोफ़ाइल कैसे बनाएं?

यदि आप वास्तव में मेरे लेख से संतुष्ट हैं, तो कृपया हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया दें.

One Response

  1. Azmat guru January 25, 2022

Add Comment