WordPress Install के बाद हमें कुछ जरुरी तबदीली करनी पड़ती है. क्योंकि, वे सब By default होता है. इन सभी चीजों में से आज इस लेख By default category के बारे में है. हमे Uncategorized category डिलीट करनी है तो कैसे करे? क्या आप वास्तव में इस विधि के बारे में कोई कदम जानते हैं? हो सकता है की WordPress beginner अनजान हो सकता है.
WordPress इंस्टॉलेशन एक बुनियादी पदानुक्रम श्रेणी के साथ आता है. लेकिन, कोई भी इस श्रेणी का उपयोग नहीं करना चाहता है या किसी को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए और हमे इस Uncategorized category delete कर देना चाहिए. इस बारे में, मैं आपको कुछ आसान Steps के जरिये बताऊंगा, बस आपको नीचे दिया स्टेप्स को अनुसरण करना है.
वर्डप्रेस में नई कैटेगरी कैसे बनाते है? (Create WordPress Category in Hindi)
सबसे पहले Uncategorized यानी की Unwanted category delete करने से पहले आपको एक न्यू Category बनाना चाइए, अगर आपने पहले से ऑलरेडी न्यू Category बना ली है तो बहुत बढ़िया. क्योंकि, वर्डप्रेस को आपको हर समय कम से कम एक Default category की आवश्यकता होती है.
न्यू वर्डप्रेस में By default uncategorized नामक Category है इसे हटाने के लिए या तो कोई अन्य Category को हटाने के लिए दूसरी Category होनी आवश्यक है तभी Uncategorized या तो अन्य कैटेगरी डिलीट कर सकते है.
जब ये Category delete कर देते है, तब दूसरी कैटेगरी By default की जगह ले लेती है. इसलिए, हमे पहले एक न्यू Category बनानी है, फिर डिलीट करते है.
Step 1. पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर चले आना है और डैशबोर्ड की लेफ्ट साइड में Posts ➤ Categories विकल्प Name में अपने नई कैटेगरी नाम दर्ज करना है और ‘Add New Category’ बटन पर क्लिक करे.
WordPress Unwanted Category Delete Steps in Hindi
Step 2. अब बारी है Default post category की, Settings ➤ Writing में जान कर हमे यहां Uncategorized की जगह दूसरी या नई कैटेगरी Select करके ‘Save Change’ बटन पर क्लिक करके सेव कर लेना है.
Step 3. अगले स्टेप में आपको Posts ➤ Categories में जाना है. यहां आपको Uncategorized category के नीचे Delete विकल्प दिखाई देगा, बस आपको इस पर क्लिक करना है.
ऐसा करने के बाद WordPress पर से कैटेगरी पूरी तरह गायब हो जाएँगी. यदि, आप Unwanted या कोई अन्य Category को डिलीट करना चाहते है तो बस यही Delete बटन पर क्लिक कर देना जिसे पूरी तरह कैटेगरी सूची से दूर हो जायेगा.
अगर आप कोई Categorys के नाम बदलना चाहते है तो ‘Edit’ पर क्लिक करके अपने हिसाब से नाम रख सकते है. इस लेख में आपने New Category, Delete और Edit इस तीन चीजों को आसानी से सीख लिया है और मुझे पूरी आशा है की आप कभी भी New category बनाने में, डिलीट करने में और Edit करने में कभी संकोच नहीं करेंगे.
आप इस लेख को पसंद करते है तो इस पोस्ट को Social network पर Share जरूर करे. अगर आपको कोई वर्डप्रेस कैटेगरी के बारे में कोई सवाल भ्रमित है तो हमे कमेंट सेक्शन बता सकते है.