How to VLC Media Player Download? | वी.एल.सी प्लेयर डाउनलोड कैसे करे?

VLC media player software free download: Windows platform के लिए बहुत सारे Softwares online पर उपलब्ध है. इनमें से हमे Songs और Movie देखे जाने वाले Media player tool Laptop और PC पर पहले जरूरत होती है.

क्योकि, सभी हनी सिंह और टॉम क्रूज़ है. Online पर कई सारे Tools उपलब्ध है. इसलिए, एक नए Computer यूजर के लिए सही चुनना आसान काम नहीं हो सकता.

अगर, बात आती है Best media player की तो VLC media player software पहले क्रम पर आता है हो सकता है की वी.एल.सी प्लेयर के बारे में जानते होंगे, शायद VLC मीडिया प्लेयर लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड कैसे करे? इसे अनजान हो सकता है.

कई लोग इसका उपयोग कर रहे है. लेकिन, उनकी कई सीक्रेट और लोकल फीचर्स के बारे में अनजान है. इसके अलावा Online streaming भी करते है और भी बहुत सारे फीचर्स VLC software पर देखा जाता है.

और वी.एल.सी मीडिया प्लेयर आज 47 वर्शन में उपब्ध है. आज का Latest VLC Player Version 3.0.11 और 40Mb में उपलब्ध है. फिलहाल इस लेख में उन हिस्ट्री के बारे में नहीं जानने वाले, मैं आपको इस लेख पर Latest VLC Media Player Free Download कैसे करे? इस स्टेप्स से लेकर चर्चा करूंगा, आपको बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है.

VLC Media Player Free Download कैसे करे?

Step 1. सबसे पहले आपको VLC official site पर जाना होगा. यहाँ पर क्लिक करे वहां पर आपको VLC Media Player Download 32 और 64 Bit डाउनलोड लिंक मिलेंगी.

VLC Media Player Download

Step 2. “Download VLC” बटन पर क्लिक करना है और डाउनलोड हुई VLC setup फाइल पर डबल क्लिक करके Install कर लेना है.

अब आपका वी.एल.सी मीडिया प्लेयर पूरी तरह इनस्टॉल हो गया है. अगर आपके Computer या Laptop में ऑलरेडी VLC player install है तो इसे Latest version में Update करने के लिए.

सबसे पहले VLC player को ओपन करे + Help + Check for Update… + Yes बटन पर क्लिक करना है तुरंत VLC media player download शुरू होगा, बाद में Install बटन पर क्लिक करना है और दो बार ‘Next’ करना है फिर औटोमाटिकली इनस्टॉल प्रोसेस शुरू होगा.

इसी तरह Latest vlc media player free डाउनलोड और Update कर सकते है. अगर आपको कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये.

FAQs,

वीएलसी किन उपकरणों का समर्थन करता है?

वीएलसी मीडिया प्लेयर एक वैकल्पिक मीडिया प्लेयर है इसलिए All windows 32bit or 64bit (PC or Laptop), Mac, Windows phone, iOS, iPad, Linux, Android, Tables वगेरे पर सपोर्ट करता है.

क्या वीएलसी प्लेयर फ्री है?

Yes, वीएलसी एक फ्री और ओपन सोर्स क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म मल्टीमीडिया प्लेयर और फ्रेमवर्क है जो अधिकांश मल्टीमीडिया फ़ाइलों के साथ-साथ डीवीडी, ऑडियो डियो सीडी, वीसीडी और विभिन्न स्ट्रीमिंग प्रोटोकॉल निभाता है.

क्या वीएलसी को ऑनलाइन से डाउनलोड करना सुरक्षित है?

यदि आप videolan.org से VLC मीडिया प्लेयर डाउनलोड करते हैं तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है, इसे किसी अन्य स्थान से डाउनलोड न करें क्योंकि कई कंपनियां हैं जो अपने स्वयं के ट्रैश और मैलवेयर फाइल के साथ आता है. इसलिए ऑफिसियल वेबसाइट से VLC media player download करना सही है.

एंड्राइड फ़ोन में वीएलसी मीडिया प्लेयर इनस्टॉल कैसे करे?

अपने Android play store में जा कर सर्च बार में ‘VLC Media Player’ सर्च करना है > फिर इंस्टॉल पर टैप करें और आटोमेटिक डाउनलोड हो कर अपने एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल होगा.

ऐपल फ़ोन में वीएलसी मीडिया प्लेयर इनस्टॉल कैसे करे?

अपने ऐपल प्ले स्टोर ओपन करे > सर्च बार में ‘VLC for Mobile’ ये कीवर्ड्स सर्च करना है > फिर इंस्टॉल पर टैप करें और आटोमेटिक डाउनलोड हो कर अपने ऐपल डिवाइस में इनस्टॉल होगा.

2 Comments

  1. Yogesh singh December 16, 2019
  2. Joy Gordon June 12, 2020

Add Comment