How to Find Duplicate Photos on PC in Hindi

हम सभी अपनी या दूसरे जगह जहां हम घूमने वाली फेमस जगह की सुंदर Photo लेना नहीं छोड़ते और उन्हें हमारे Laptop या Computer पर खूबसूरत यादों के रूप में Store करके रखते है.

जब तक Storage full नहीं हो जाता तब तक तस्वीरें ले कर Computer में स्टोर करना जारी रखते है, समय के साथ ये छवियां ढेर सारी हो जाती हैं और Computer की Hard drive पर पर्याप्त जगह ले लेती.

और इतने सारे Photos में पता नहीं रहता की Duplicate photos भी शामिल होता है. कई बार तो एक जगह की तस्वीर दो बार खींच लेते है या तो Computer में कई बार तस्वीर को दूसरे Folder में मूव करते वक्त Duplicate बन जाती है. ऐसी Duplicate images हमारे हार्डडिस्क को फुल होने में नहीं रूकती. इसलिए हमें उन डुप्लीकेट इमेजेज को डिलीट कर देना चाहिए.

मान लीजिए, आपके पास 500gb hard disk में ओनली Photos से भरा है. अगर आप Duplicate photos find करना चाहते हैं तो आप इतने सारे फोटो में से कैसे ढूंढोगे. क्या आपके पास ऐसा कोई विकल्प है जो एक फोटो की सेम दूसरी फोटो ढूंढ निकालने.

यदि नहीं तो मैं आपको ऐसे Duplicate photos sweeper tool के बारे में बताऊंगा जो Copy हुई छवि की सेम तस्वीरें फाइंड करके आपके सामने रख देंगा.

सबसे पहले ऐसे Software का उपयोग करने से पहले याद रखें कि ऐसी तस्वीरों को हटाने से पहले आपको हमेशा सभी Files का Backup ले लेना चाहिए, जो नियमित रूप से करने के लिए एक अच्छी Activity है.

इस Software तक पहोचने से पहले, ये Duplicate photo sweeper आपको दो तरह का उपयोग करने में मदद करेंगा Free और Premium, यहाँ आपको तय करना है. यदि आप एक पेशेवर और बजेट हैं तो आपको इस Software को खरीद सकते है.

क्योंकि, आप उससे छोटे-मोटे फीचर्स और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. अगर आप एक Photographer या आपका काम हार्डडिस्क पर ढेर सारे Photos को कलेक्ट करना है तो निश्चित रूप से ऐसे Tool का उपयोग करके अपने समय का बचत कर सकते हो.

डुप्लिकेट फोटोज (Duplicate Photos) और एक समान फोटो (Similar Images) कैसे निकाले?

Duplicate फोटोज स्वीपर एक बहुत ही सरल और आसान टूल है जो आपके Windows system से Duplicate और Similar photo को जल्दी से ढूंढ निकालने में मदद करता है.

मैं ऐसा मान कर चलता हूँ की आप Computer skill में Expert है और मुझे नहीं लगता की ये सॉफ्टवेयर के लिए Knowledge की जरुरी हो.

आप Technical knowledge के बिना कोई भी इसका उपयोग विंडोज सिस्टम पर Duplicate photo खोजने के लिए कर सकते है और उसे आसानी से हटा भी सकते है.

ये डुप्लिकेट फ़ोटो स्वीपर सॉफ्टवेयर जैसे की .jpeg, .gif, .png, .bmp, .tiff आदि फॉर्मेट का सपोर्ट करता है. यदि आप अपने PC से डुप्लिकेट फ़ोटो ढूंढ कर उस फोटोज को डिलीट करके, यदि आप अपने कंप्यूटर का स्टोरेज खाली रखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

स्टेप 1. सबसे पहले, Duplicate Photos Sweeper सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा, इसलिए यहाँ दी लिंक पर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिए.

स्टेप 2. ओपन करके डुप्लिकेट और समान छवियों के लिए आपमें विंडोज से टूल इंटरफेस में फ़ोटो या फ़ोल्डर्स खींचें और ड्रॉप कर सकते है या तो आप Add Folder या Add Photos बटन पर क्लिक करके फ़ोटो और फ़ोल्डर्स जोड़ सकते हैं.

फिर ‘Find duplicate photos’ बटन पर क्लिक करना है, ऐसा करने से ये Software duplicate image खोज कर आपके सामने रख देंगा.

Duplicate Photos Sweeper finder tool

स्टेप 3. जब Duplicate image नजर आये तो उस फोटो के नीचे स्क्वेअर बॉक्स पर टिक मार्क लगा कर डिलीट कर सकते है.

अगर आपको Copy हुए Photo पता न चले तो जैसे ही फोटो पर क्लिक करते ही राइट साइड में फाइल Details में नाम के अंत में कॉपी लिखा हुवा दिखाई देगा और इसके अलावा अन्य भी डिटेल भी देख सकते है. इस ट्रिक के आधार पर, आप डुप्लिकेट इमेज के बारे में पता लगा सकते हैं.

हालांकि, जब आप इस Free version में ‘Delete’ पर क्लिक करते हैं, तो आपको पर्चेस करने के लिए प्रेरित करेगा. इसलिए आप Free में इसका पूरा लाभ नहीं उठा सकते. 

मुझे ये सॉफ्टवेयर में ‘Similar Match’ और ‘Exact Match’ फीचर्स बहुति इंटरेस्टिंग लगा है. आप एक बार ध्यान से चेंगिज वगेरे करके देखे.

मुझे नहीं लगता कि आपको पूरा डिटेल से बताने पड़ेगा, आप डैली कंप्यूटर का उपयोग करते है जिसे आपको कोई भी नया सॉफ्टवेयर ऑपरेट करने के लिए फंबल करने की जरूरत नहीं है. 

अगर आपको ये टूल के अलावा अन्य Duplicate photo finder टूल्स पर अनुभव लेने के लिए ये Duplicate Photo CleanerDuplicate Photos Fixer Pro, Ashisoft टूल्स का भी उपयोग कर सकते है.

यहाँ ध्यान रखे, आप इसके अलावा कोई अन्य Duplicate image finder का उपयोग कर सकते है कोई प्रॉब्लम नहीं. लेकिन, डुप्लीकेट इमेज फाइंडर टूल डाउनलोड करने से पहले जांच करले की ये फर्जी साइट तो नहीं है ना. अन्यथा, आपके फोटो की क्वालिटी बिगाड सकते है या डुप्लीकेट इमेज फाइंडर टूल इंटरनेट कनेक्शन वाला है तो फोटो और पर्सनल डेटा चुरा सकता है.

मैंने इस लेख में 4 सॉफ्टवेयर्स का उल्लेख किया है, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इसलिए इस डुप्लिकेट इमेज फाइंडर टूल का उपयोग करके घबराएं नहीं.

इस तरह के दिलचस्प लेखों को पढ़ना जारी रखने के लिए, हमारे WBT को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाले सभी फ्रेश आर्टिकल्स आपके ईमेल बॉक्स में मिल सकें.

One Response

  1. Anek Roop December 10, 2020

Add Comment