व्हाट्सएप डेवलपर Whatsapp को 1 या 2 महीने में एक बार Update जरूर करते रहते है और कुछ ना कुछ नए छोटे मोटे फीचर्स भी जोड़ते रहते है. हाल में आया अपडेट में बहुति Interesting Features जोड़ा है जो रेगुलर यूजर को बहुति खास काम का है.
इन नए सुविधा का नाम है Disappearing messages जिनके Whatsapp chat बिजी रहते है उनके लिए चैट डेटा लंबे समय से पड़ा हुआ है या कई लोग अपने सेल्फ शेड्यूल वाइस डेटा को Delete करके क्लियर चैट का उपयोग करते है या तो Custom delete के लिए टिक मार्क करके Whatsapp msg delete किया करते थे.
अब आपको इसे इस तरह से करने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि, Disappearing messages फीचर को On करने बाद आपके व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज और चैट अपने आप Delete हो जाएंगे.
यहां आपको अपने शेड्यूल का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है, यह Whatsapp app पूरी तरह से करेगा, एक बार जब आप इस सुविधा को सक्षम कर लेते हैं, तो पर्सन या ग्रुप चैट में भेजे गए Message सात दिनों के बाद गायब हो जाएंगे. लेकिन, आप इस 7 दिन के समय को बदल नहीं सकते ये फिक्स रहेंगा.
अगर आप 7 दिनों तक व्हाट्सएप चैट नहीं खोलते हैं तो चैट के सभी मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे यानी डिलीट हो जाएंगे.
लेकिन, Smartphone notification में सारे जमा हुए Message clear नहीं करोंगे तो वहां से आप Message देख सकते है. इसलिए, कभी भी ऐसा हो तो नोटिफिकेशन पैनल Clear मत करना.
जब भी आप रोजाना चैट, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करेंगे या अपना कस्टम बैकअप लेंगे तो बैकअप डेटा रिस्टोर करने के बाद भी दिखाई नहीं देगा यानी तुरंत अपने आप डिलीट हो जाएगा.
लेकिन, Text message को हम लंबे समय तक बचा नहीं सकते, बट Image और Video को बचा सकते है वो कैसे तो आपको कुछ नहीं करना जब व्हाट्सप्प पर वीडियो और इमेज आएगा वो Download कर लेना जैसे हम पहले से करते आ रहे है.
ये इमेज और वीडियो Smartphone की Gallery में सेव हो जायेगा भले Whatsapp chat में 7 दिन के बाद इमेज-वीडियो चला जाय. लेकिन आप की Gallery से ये दोनों Delete नहीं होगा जब तक आप गैलरी से डिलीट नहीं करोंगे तब तक ये दोनों डेटा पड़ा रहेगा.
Whatsapp Chat (Image, Video and Text) Automatic Delete कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले व्हाट्सप्प को Latest version में Update कर लेना है, फिर इसे ओपन करके वो Whatsapp chat को चुने जिन पर सबसे ज्यादा चैटिंग हो रही है.
स्टेप 2. Contacts chat चुनने के बाद राइट साइड में टॉप पर तीन डॉट पर क्लिक करके > ‘View contact’ पर क्लिक करना है > अगले स्क्रीन में ‘Disappearing Messages’ पर टैप करते ही पॉप उप ओपन होगा इसे ‘Continue’ पर टैब कर देना है, फिर ‘On’ कर देना है अब लो आपका मैसेज आटोमेटिक डिलीट साईकल लागु हो गया है.
अब से 7 दिन होने के बाद जितने Friends और Family के साथ गपशप की है वो सारे बाते Automatic delete हो जायेंगे
On Whatsapp developer has said something about the disappearing messages here…
अब इसी तरह दूसरे Contact पर टारगेट बना सकते हो, ये एक Contacts में On करने के बाद सभी Whatsapp contacts पर Disappearing message feature लागु नहीं होगा.
आप जिन Contact पर ऑन करना चाहते है उन पर कर सकते है. अगर आप सभी में On करना चाहते है तो सभी Contact ओपन करके Disappearing messages on करना पड़ेगा.
एक बार On करने के बाद आपको लगे की इसे Off करना है तो इसे ऑफ भी कर सकते है.
इसी तरह आप Whatsapp group में भी Disappearing messages on कर सकते है. लेकिन ये Group admin ही इसे ऑन कर सकते है.
हमे आशा है की आपने Whatsapp disappearing messages को अच्छे से समझ लिया की इसे कैसे On-Off करे? इसके बारे में भी जान लिया है. हमें कमेंट बॉक्स में बताये की इस फीचर आने के बाद आप कितना ख़ुश है.
इस तरह के नए लेख पढ़ते रहने के लिए हमारी सदस्यता लें ताकि आने वाले हर पोस्ट अपने ईमेल बॉक्स में मिल पाए.