DCIM Folder क्या है? और ये फोल्डर क्यों ऑटोमेटिक बन जाता है?

अपने Smartphone, Digital camera या SD card में DCIM folder जरूर देखा होगा. आप में से बहुत कम लोग अपने डीसीआईएम फोल्डर के बारे में जानते हैं. आपके स्मार्टफोन में DCIM फोल्डर क्यों होता है, इसका क्या उपयोग है? 

क्या आपने कभी सोचा है कि DCIM नाम का ये फोल्डर सभी स्मार्टफोन और कैमरा में क्यों होता है? अगर आपने नहीं सोचा या आप नहीं जानते हैं तो आइए मैं आपको DCIM क्या है, DCIM full form और क्यों जरुरी है? ये सभी जानकारी बताने वाला हूँ.

डीसीआईएम फोल्डर क्या है? (What is DCIM Folder in Hindi)

सबसे पहले DCIM full form Digital Camera Images होता है. DCIM दुनिया के हर डिजिटल कैमरे में डिफॉल्ट डायरेक्टरी स्ट्रक्चर होता है.

यह डिफॉल्ट डायरेक्टरी किसी भी डिजिटल कैमरे से ली गई छवि को ओटोमेटिक रूप से DCIM folder में सहेजी जाती है और ये डिजिटल कैमरा या किसी भी डिवाइस पर हो सकता है, चाहे वह DSLR हो या स्मार्टफोन कैमरा हो.

अगर आपने ये फोल्डर नहीं देखा तो अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में देखे, वहां आपको निश्चित रूप से DCIM नाम का एक फोल्डर दिखाई देगा.

इसके अंदर सब फोल्डर भी देखेंगे. इस सब-फोल्डर होना जरूरी नहीं है. लेकिन DCIM मुख्य फोल्डर है, इस फोल्डर में कैमरा से क्लिक की गई तस्वीर Camera नामक फोल्डर में अपने आप सेव हो जाती है.

DCIM folder in Android Phone, DCIM folder क्या है

इसके अलावा, यदि आपके पास डीएसएलआर कैमरा है इससे कैप्चर करते हैं, तो वे सीधे डीसीआईएम फ़ोल्डर में सभी Images सेव होगी.

आप DSLR के Memory कार्ड लैपटॉप या डेस्कटॉप में लगा कर देखेंगे तो डीसीआईएम फोल्डर देख सकते है. अगर आप लैपटॉप में रीनेम करने की कोशिस करेंगे तो भी नहीं बदलेंगा, ये फोल्डर ऑटोमैटिक क्रिएट हो जाता है.

यदि आपके के मन में ये सवाल है की DCIM folder delete करदू तो चला जरूर जायेंगा, जब आप अपने स्मार्टफोन में कैमरा ओपन करते है. तुरंत, ऑटोमैटिक बन जायेंगा. अगर आप मेमरी कार्ड को लैपटॉप में लगा कर डिलीट कर लिया, फिर डीएसएलआर कैमरा में जैसा लगाते हो ऐसा तुरंत ऑटोमैटिक DCIM folder create हो जाता है.

डीसीआईएम फोल्डर क्यों ऑटोमेटिक बन जाता है?

आप सोच रहे होंगे कि हर स्मार्टफोन या कैमरे में DCIM फ़ोल्डर ऑटोमैटिक क्रिएट को Standard directory system के रूप में क्यों माना जाता है और किस साल से अस्तित्व में आये तो इसका आसान जवाब भी है. 

DCIM directory JEITA (जापान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग) द्वारा विकसित DCF (कैमरा फ़ाइल सिस्टम के लिए नियम) का हिस्सा है. इस DCF एक जापान द्वारा बनाये गए स्टैण्डर्ड फाइल सिस्टम प्रोग्राम है. ये फाइल सिस्टम मूल रूप से दिसंबर 1998 में स्थापित किया गया था और तब से सभी डिजिटल कैमरों द्वारा उपयोग की जाने वाली Standard file system बन गई है.

इसलिए, जब भी आप अपने पीसी के लिए एक डिजिटल कैमरा या स्मार्टफोन कनेक्ट करते हैं, तो आपका कंप्यूटर में DCIM फ़ोल्डर दिखेगा. इसी तरह, अगर आप अपने कंप्यूटर से जुड़े कार्ड रीडर में मेमोरी कार्ड डालते हैं, तो भी DCIM नामक फ़ोल्डर दिखाई देगा.

अब आपको डीसीआईएम फोल्डर के बारे में पूरी तरह जान चुके है, ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमारी WBT के सदस्यता लें ताकि पोस्ट पब्लिश होते हुए आपके ईमेल बॉक्स में मिल जाये.

मैं आशा करता हूँ की ये लेख आपको पसंद आया होगा. यदि सच में पसंद करते हो तो Social network पर share जरूर करे.

One Response

  1. Shoury February 23, 2020

Add Comment