ऐसे करें अपने द्वारा भेजे गए या आये Whatsapp Message Delete

Whatsapp ने पिछले साल एक बहुत सुविधाजनक चैट संबंधित सुविधा जारी की थी. अब तक ये फीचर्स पुरानी हो चुकी है. लेकिन, कई लोग अभी भी इस फीचर्स से अनजान रहे है. यह सुविधा आपको अपनी चैट के साथ-साथ Receivers chat से भी Message को हटाने की सुविधा दिया गया है.

पहले यूजर ओनली Message को अपने Android mobile से ही डिलीट कर सकते थे. लेकिन, अब मैसेज को सभी के लिए डिलीट किया जा सकता है. WhatsApp message delete करने के दो तरीके हैं, पहला तरीका आप व्हाट्सअप चैट से सभी मैसेज डिलीट कर सकते हैं. दूसरा तरीका आप अपने फोन से मैनुअली Whatsapp msg delete कर सकते हैं. इस लेख में मैं आपको दोनों तरीके बताऊँगा, बस नीचे दिए गए चरण को ध्यान से देखें.

व्हाट्सएप के मैसेज कैसे डिलीट (Whatsapp Message Delete) करें?

यदि आप गलत ग्रुप या व्यक्ति को संदेश भेजते वक्त आपके Msg में कोई ग्रामर मिस्टेक हो या भूल से कुछ और शब्द दिया हो तब इस विकल्प जरूरत पड़ती है. 

यदि आप किसी को भेजे गए संदेश को हटाते हैं, तो उस संदेश को “This message was deleted” लिखा हुआ आएगा यही संदेश उस व्यक्ति या ग्रुप के वॉट्सऐप में भी दिखेगा जिसे वो संदेश मिला था.

सबसे पहले ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके पास सभी के लिए Msg को हटाने के लिए केवल एक घंटा है, एक घंटे के बाद, वह संदेश केवल आपकी चैट से हटा सकता है. उसे दूसरों के चैट से हटाया नहीं जाएगा. All whatsapp msg delete करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स पर ध्यान केंद्रित करे.

Step 1. अपने व्हाट्सप्प को ओपन करके जिस मैसेज को डिलीट चाहते हो इसे खोले.

Step 2. उस msg पर थोड़ी देर दबा कर रखे, इसके साथ और भी msg सेलेक्ट कर सकते है, जब msg का सिलेक्शन हो जाये बाद में ऊपर डस्टबिन आइकॉन पर क्लिक करना है.

Step 3. अगले स्क्रीन में पॉपउप बॉक्स में ‘Delete for Everyone’ पर क्लिक कर देना है.

All deleted whatsapp messages

अब आपके द्वारा किये msg डिलीट हो चूका है और सामने वाला में भी “This message was deleted” अलर्ट दिखाई देखा.

मैन्युअल व्हाट्सप्प मैसेज डिलीट कैसे करे?

इस विकल्प के साथ, आप केवल अपने Phone से उन संदेशों को हटा सकते हैं जिन्हें किसी ने आपको भेजा है या जिसे आपने किसी को भेजा है. आप इस विकल्प के जरिये कभी भी या समय सीमा के बिना Massage delete कर सकते हो. 

इस विकल्प के लिए ऊपर बताये सामान स्टेप्स है. लेकिन, अंत में पहेला वाला विकल्प सिलेक्ट किया जाता है.

सबसे पहले अपने वो मैसेज को ओपन करे जिसे आप Delete करना चाहते है. उस Msg पर एक सेकड़ के लिए होल्ड करके रखे. अब आप जितने मैसेज डिलीट करना चाहते है उतने पर टैप करदे, बाद में ऊपर बताये डस्टबिन पर क्लिक करके ‘Delete for me’ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

अब आपका Msg डिलीट हो चूका है. लेकिन, सामने वाला को नहीं पता चलता आपने उसका किया हुवा व्हाट्सअप मैसेज Delete कर दिया है. आपके किये मैसेज वो भी डिलीट करदे तो आपको भी पता नहीं चलेगा. अगर आप सही से नहीं समझ पाए तो दो मोबाइल ले कर आमने-सामने Whatsapp Msg सेंड करके ऊपर बताये दोनों ट्रिक्स का उपयोग करे.

ऐसे लेख पढ़ते रहने के लिए हमारी सदस्यता लें ताकि आने वाली सभी पोस्ट अपने ईमेल बॉक्स में मिल जाये और ये लेख अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर करके उन्होंने व्हाट्सप्प मैसेज कैसे डिलीट करे? (How to delete whatsapp message?) इस बारे में जरूर बताये.

Add Comment