How To Get WhatsApp Fingerprint Lock? | व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए?

How to Set Whatsapp Fingerprint Lock?: WhatsApp regular रूप से अपने Android chat app में नई और उपयोगी सुविधाएं लाता रहता है.

क्या आपको पता है एक और अच्छी Security features upload किआ गया है. हाल ही में एंड्रॉइड पर जोड़े गए फीचर में से एक व्हाट्सएप मैसेंजर में WhatsApp fingerprint lock जोड़ा है.

इसका मतलब है कि आपके व्हाट्सएप चैट का उपयोग फोन पर सेव किए Fingerprint के माध्यम से WhatsApp app unlock किए बिना नहीं कर सकते हैं.

ये उन लोगो के लिए अच्छी खबर है जिनको Smartphone में लॉक स्क्रीन रखे लॉक ऐप पैटर्न Apps lock में फीचर्स उपलब्ध है. लेकिन, Whatsapp fingerprint lock (व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक) अपने स्क्रीन लॉक से अलग रखता है.

अगर आपके स्मार्टफोन में Fingerprint sensor दे रखी है तो एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप पर Fingerprint lock फीचर उन फोन के साथ काम करता है, जिनमें Capacitive fingerprint sensor है.

आपके फ़ोन Fingerprint के लायक है और आप Whatsapp finger lock सिक्योरिटी से जोड़ना चाहते है तो ये लेख आपको Step by Step गाइड करेंगा की अपने स्मार्टफोन में WhatsApp fingerprint lock कैसे जोड़े.

WhatsApp पर प्राइवेट WhatsApp Fingerprint Lock कैसे Enable करते है?

आगे बढ़ने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने Google play-store पर Whatsapp app पर जाकर देखे की व्हाट्सएप वर्शन 2.19.221 या उससे ऊपर के वर्शन में इनस्टॉल है. अगर नहीं है तो इसे प्लेस्टोर में जा कर व्हाट्सएप अपडेट करे, बाद में नीचे बताये Steps को अनुसरण करे.

Step 1. अपने व्हाट्सएप को ओपन करके थ्री वर्टीकल डॉट्स आइकॉन पर क्लिक करे.

Step 2. इस पॉप अप सूचि में से Settings > Account > Privacy > Fingerprint Lock तक जाये.  

whatsapp privacy fingerprint lock

Step 3. बस आपको Fingerscreen lock पर क्लिक करके ‘Unlock with fingerprint‘ पर टैप करना है.

Unlock with Fingerprint in Whatsapp

Step 4. जैसे टैप करेंगे एक पॉप-अप ओपन होगा वो आपकी Fingerprint conform करना चाहते है. इसलिए, आपको Fingerprint sensor पर अपनी फिंगर रख कर कन्फर्म कर लेना है.

Step 5. अगले स्क्रीन में Automatically lock विकल्प में Immediately, After 1 minute और After 30 minutes कोई भी चुन सकते है ये बताता है की आप Whatsapp यूज़ करने के बाद कितने समय में फिंगरप्रिंट लॉक लगना चाहिए.

Fingerprint lock Automatically lock

जब भी आप व्हाट्सएप खोलते हैं तो आपको अपने Fingerprint एप को अनलॉक करने के लिए अप्लाई करना होगा, जो आपके द्वारा सेट किए गए ऑटोमैटिक फिंगरप्रिंट लॉक पीरियड के आधार पर लग जाएगा.

तो हमें कमेंट में बताये की ये लेख आपको कैसा लगा और मुझे पूरी आशा है की आपने WhatsApp fingerprint lock आसानी से एक्टिव कर लिया है. 

4 Comments

  1. TECH4DEEP January 23, 2020
  2. ROHIT KUMAR January 24, 2020
  3. kumar January 24, 2020
  4. Manu February 22, 2020

Add Comment