WhatsApp app एक जुबान फफड़ाये बिना अपने उंगलियों से सवाल-जवाब करने का माध्यम बन गया है और Whatsapp social media न्यूज़ चॅनेल से भी फ़ास्ट लोगों के लिए समाचार और अन्य सूचनाओं का स्रोत बन गया है. लेकिन, हमारे India में लोग उल्टा व्हाट्सप्प के जरिये रुमर फैलाने का काम कर रहे है.
हाल ही में किसी यूजर ने व्हाट्सप्प मैसेज पर Whatsapp tick mark hint को गलत तरीके से साबित किया है यानि की फर्जी मैसेज के अनुसार, यदि यूजर द्वारा भेजे गए संदेश में तीन ब्लू टिक हैं तो इसका क्या मतलब है जिस वजह से सरकारने उन मैसेज को भेजने वाले को नोटिस कर रही है जो रुमर फैलाने रहे है उन पर.
इन रुमर में बताया गया था की Blue three tick mark इंगित करता हैं कि मैसेज सरकार द्वारा पढ़ा है, Two blue ticks और One red tick इंगित करता है कि सेन्डर पर सरकार द्वारा एक्शन लिया है, One blue tick और Two red tick signs देते हैं कि सेन्डर पर गवर्मेंटने एक्शन प्रोसेस शुरू कर दिया है और तीन लाल टिक्स यह संकेत देते हैं कि सरकार तरफ से सख्त कार्यवाही हो चुकी है और कोर्ट से जल्दी समन मिलने वाला है.
ये बिलकुल Whatsapp tick marks के लेकर गलत अफ़वाए फैलाई है इसलिए आप ऊपर दिए मैसेज को सच मानते है तो अपने दिमांग से निकाल दीजिये ये जुठ है. अगर आप नहीं जानते की Whatsapp tick marks meaning के बारे में या रुमर Tick Marks को साबित करना चाहते है तो आइये मैं आपको बताता हुँ.
WhatsApp Tick Marks Meaning in Hindi
हम सभी जानते है की व्हाट्सएप आपको दुनिया भर के व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट पर मैसेज भेजने की अनुमति देता है, वो मैसेज पहुंचा है की नहीं, रिसीवर को देखा है की नहीं, सेन्डर को पता है की नहीं, मैंने मैसेज देखा है वगेरे Message hint के बारे में Whatsapp tick marks हमें बताता है की One और Two tick mark का क्या मतलब है.
Whatsapp one grey tick mark: इसका मतलब है कि आपका संदेश भेज दिया गया है अभी रिसीवर ऑनलाइन नहीं है यानि की सामने वाला ऑफलाइन है.
Whatsapp two grey tick mark: मैसेज सफलतापूर्वक रिसीवर के फोन पर वितरित कर दिया गया है.
Whatsapp two blue tick mark: जब दो चेक मार्क ब्लू हो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका मैसेज रिसीवर द्वारा पढ़ा गया है.
दरअसल आपने जान लिया की ये तीनो का क्या मतलब है इस टिक मार्क्स निशान की जानकारी Whatsapp ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है उन लोगो ने भी FAQ के माध्यम से सवाल अनुभाग में एक टिक मार्क, दो ग्रे टिक मार्क और दो ब्लू टिक मार्क के बारे में जानकारी दे रखी है अगर आप देखना चाहते है तो यहाँ click करे.
इस लेख में रुमर को साबित करने के लिए और जिन लोग Whatsapp message tick mark बारे में जानना चाहते थे उनके लिए ये लेख मददगार रहा.
और ये लेख को सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे ताकि लोग व्हाट्सप्प मैसेज टिक मार्क हिट के बारे में जान सके.