यूजर्स लंबे समय से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं और इनमें से कई लोग किसी कारण से अपना पुराना Whatsapp number change करना चाहते हैं. कई लोग इस विधि के बारे में नहीं जानते है.
कई बार तो ये भी हो सकता है की आप Old whatsapp data को खो सकते हैं और व्हाट्सएप नंबर बदलने के चक्कर में चैट भी खो सकते है इस डर के कारण आगे कदम नहीं रख पाते. क्योंकि, व्हाट्सप्प नंबर कैसे बदले इस बारे में सही से पता नहीं होता.
जिस कारण से कई लोग तो व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल कर देते है ये गलत धारणा ली. मैं जो फीचर्स से नंबर चेंज करने के बारे में बताने वाला हूँ इससे नंबर बदलने पर आपकी वॉट्सऐप चैट से लेकर, सेटिंग्स और ग्रुप आदि जैसा डेटा वैसा का वैसा ही रहेगा.
आप इस लेख पर अपने व्हाट्सप्प नंबर चेंज कैसे करे? (How to Change WhatsApp Number?) इस बार में ढूंढ कर यहाँ पर आये हो तो मेरी और से वेलकम. आप इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद कोई और जगह ढूढ़ने की जरूर नहीं. बस अपने डर को दूर करके इस लेख को पूरा पढ़े और स्टेप बाय स्टेप अनुसरण करने की कोशिस करे.
WhatsApp Number Change कैसे करे?
यदि आप एक ही फोन में व्हाट्सएप नंबर बदलना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप एक मूल विधि प्रदान करता है. सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करके राइट साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, बाद में ड्राप डाउन विकल्प ओपन होगा इनमें से ‘Settings > Account > Chnage number‘ विकल्प चुनना है.
फिर ‘Next’ बटन पर क्लिक है.
जैसे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने से अगले स्क्रीन में आपको दो नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा, दोनों में एक ही नंबर नहीं दर्ज करना, फर्स्ट में आपका पहला वाला व्हाट्सप्प नंबर दर्ज करना और सेकंड में अपना न्यू नंबर दर्ज करना है. फिर, ‘Next‘ बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपसे पूछा जाएगा कि नंबर बदलने के बारे में किसे सूचित किया जाए, आप ये नए नंबर से भी चैट करके बोल सकते है की ये मेरा नंबर है और इन कारण से चेंज करना पड़ा. यहां आप All Contacts’, ‘Contacts I have chats with’ या ‘Custom’ में से कोई विकल्प चुन सकते हैं और अंत में ‘Done’ बटन पर क्लिक कर सकते है.
लो अब हो गया आपका Whatsapp number successfully change, बिना किसी डेटा और चैट खोए.
व्हाट्सएप नंबर चेंज होने के बाद क्या होगा!
New whatsapp number change करने के बाद, सबसे पहले आपका पुराना व्हाट्सएप नंबर डिलीट हो जाएगा और यह अन्य व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स में दिखाई नहीं देगा. यदि कोई आपको एक पुराने नंबर पर एक संदेश भेजता है, तो यह आपको वितरित नहीं किया जाएगा और उन्हें मैसेज पर ग्रे टिक मिलेगा.
और चैट पर भी कोई प्रकार का इफ़ेक्ट नहीं पड़ेगा और ग्रुप में भी आपको उनमें से किसी से भी हटाया नहीं जाएगा. लेकिन, ग्रुप में एक साइलेंट मैसेज दिखाई देगा कि आपने अपना नंबर बदल दिया है.
दूसरी बात ये की आपके All whatsapp settings जैसे टोन, प्राइवेसी और इसी तरह की चीजें नए व्हाट्सएप नंबर पर माइग्रेट हो जाएंगी, इसलिए इने भी बदलने की जरूत नहीं. इसके अलावा, आपकी प्रोफ़ाइल जानकारी जैसे कि अबाउट और प्रोफ़ाइल तस्वीर आपके नए नंबर पर दिखाई देगी.
ये सब जानने के बाद आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं, बिना डरे अपने व्हाट्सप्प नंबर बदल लेना एक अच्छी बात है. मुझे आशा है की आपने सफलतापूवक कोई परेशानी के बगेर Whatsapp number change कर लिया है.
अगर कोई सवाल है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये, हम आपको जरूर जवाब देने की कोशिश करेंगे.