WhatsApp पर लोग अपने मुँह से नहीं बोलते उससे ज्यादा चैट पर बात करते है. पता नहीं जाने इतनी सारे बाते कहा से आती होगी. इसमें यूजर्स चैटिंग के साथ Photo-Video वगेरे शेयर करते हैं.
अक्सर ऐसे लोग खुद नहीं जानते कि मैंने किससे सबसे ज्यादा बात की या यूँ कहे की व्हाट्सअप में इनके जैसे खिलाडी कौन है जो हाथों की उंगलियों से ज्यादा सवाल-जवाब करते है.
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपने व्हाट्सएप में सबसे ज्यादा WhatsApp message किसके साथ शेयर किया हैं, तो इसके लिए भी WhatsApp का एक खास फीचर है. आप दिन-रात व्हाट्सप्प पर ही रहते है तो एक बार ये फीचर्स पर ध्यान जरूर देना चाहिए.
यहां मैं आपको एक ऐसी Whatsapp trick के बारे में बताऊंगा, इससे आप जान पाएंगे कि आपके पसंदीदा संपर्कों के बीच कितनी मीडिया फ़ाइलें साझा की गई हैं, कितनी एमबी और आपके सभी चैट सदस्यों के साथ क्या साझा किया गया है.
आपके द्वारा खर्च किया डेटा WhatsApp में देखने के लिए ‘Storage and Data’ फीचर्स तक जाना होगा, वहा तक जाने के लिए नीचे बताये स्टेप्स का अनुसरण करे.
WhatsApp में ऐसे जाने किसके साथ सबसे ज्यादा बाते की है.
स्टेप 1. सबसे पहले व्हाट्सप्प अप्प ओपन करके ‘Settings > Data and Storage usage (Storage and Data)’ पर जाना है.
स्टेप 2. अगले स्क्रीन में ‘Storage usage (Manage storage)‘ पर क्लिक करना है. जब आप Storage usage पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक लंबी सूची दिखाई देगी, जिसमें लिखा होगा किस वॉट्सऐप यूजर ने कितना स्टोरेज स्पेस ले रखा है.
स्टेप 3. यहां पर पहुंचने के बाद आप किसी भी कॉन्टैक्ट पर टैप कर यह जान सकते हैं कि आपने एक-दूसरे को कितने टेक्स्ट मेसेज, फोटो, विडियो भेजा है.
अगर चाहे तो Whatsapp conatact वाइज ‘Free Up Space‘ पर क्लिक करके कस्टम टिक मार्क लगा कर ‘Delete Item’ पर क्लिक करके डेटा क्लियर कर सकते हो.
इसके अलावा Data and storage usage में Network usage विकल्प में आप सभी Whatsapp members के साथ अबतक कितना डेटा यूज़ किया वो सेंट और रिसीव दोनों एम.बी के साथ दिखायेगा, तो इस फीचर्स के बारे में जान कर कैसा लगा.
हमें कमेंट्स सेक्शन में जरूर बताये, ऐसे इंटरेस्टिंग लेख पढ़ते रहने के लिए हमारी सदस्यता ले.