How to Get Vahan Details? | ऐसे गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम

किसी भी रीज़न से ऑनलाइन गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे? (How do I Check My Vahan Details Online) इस बारे में खोजते हुए इस लेख तक पहोचे है तो ये लेख आपको किसी भी Vehicle owner details online खोजने के बारे में दिशानिर्देश देंगा.

Cars और Bikes हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं. यदि आप काम पर या कहीं भी जाना चाहते हैं तो हम इसके लिए एक Vahan कीसवारी जरूर करते है.

और ईंधन से चलने वाले सभी वाहनों में आगे की तरफ Vehicle number plate लगी होती हैं. इस Vaahan plate पर लिखा Number car की Identity को दर्शाता है.

इस Number plate से आप जान सकते हैं कि कार किस राज्य और शहेर की है. हालाँकि, उसके Vehicle owner name उसमें नहीं लिखा होता है. लेकिन, हम Internet के माध्यम से वाहन नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं.

लेकिन, क्यों हमे जरूर पड़ी! तो कई रीज़न है की Accident, Hit and run और Detail में कोई नाम, अड्रेस वगेरे भूल नहीं देखने के लिए या गाड़ी किसके नाम पर है कैसे जाने इन डिटेल से Internet की मदद से कार या बाइक डिटेल्स निकाल सकते है.

Government RTO तरफ से Online पर एनी टाइम गाड़ी की पूरी इन्फो जान सकते है. इसके लिए परिवहन विभाग ने वेबसाइट डेवेलोप की है. इसके अलावा, अप्प्स के जरिये भी Gadi number check कर सकते है.

इस लेख में Online rto official website और स्मार्टफोन अप्लीकेशन के जरिये Vahan details online (वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स) कैसे देखे? इस बारे में जानेंगे.

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम (Vehicle Owner Details by Number Plate in Hindi)

वाहन पंजीकरण विवरण खोजने की प्रक्रिया सरल और पालन करने में आसान है और भारत Road Transport and Highways Ministry ने नागरिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण संख्या द्वारा बाइक या कार के मालिक के विवरण का पता लगाना संभव बना दिया है जिसे Parivahan (परिवहन) के रूप में जाना जाता है.

यह सभी Important details का केंद्रीय डेटाबेस है और वर्तमान में, इसने 29 मिलियन से अधिक वाहन डेटा या सूचनाओं को डिजिटल कर दिया है और Parivahan लॉन्च करने में Central government का प्राथमिक उद्देश्य देश भर में फैले डीटीओ से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र से संबंधित सभी जानकारी को Centralize कर दिया है.

तो चलिए हम Parivahan वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन सक्षम Vehicle registration details की जांच करते है, बस आपको नीचे बताये स्टेप्स को अनुसरण करते रहेना है.

स्टेप 1. वाहन के मालिक के नाम की जाँच करने के लिए Parivahan official website पर विजिट कीजिए.

स्टेप 2. पेज के टॉप पर ‘Know Your Vehicle Details’ पर क्लिक करे.

Parivahan Website Se Vehicle Number Enter

स्टेप 3. नेक्स्ट स्क्रीन में वाहन पंजीकरण नंबर और ह्यूमन वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करे.

स्टेप 4. अब Vahan info के लिए ‘Check Status’ पर क्लिक करना है अगले नई स्क्रीन में वाहन मालिकी डिटेल शो होगा.

अप्प के जरिये गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है?

गवर्नमेंट ने वेब के साथ साथ Official android app भी प्ले स्टोर में उपलब्ध कराया गया है. इनके माध्यम से आप किसी भी वाहन का पंजीकरण विवरण आसानी से निकाल सकते हैं. इसके लिए, नीचे बताए गए सभी चरणों पर ध्यान से फॉलो करे,

स्टेप 1. गाड़ी नंबर सर्च करने के लिए सबसे पहले अपने Playstore से ‘mParivahan‘ App download करना है.

स्टेप 2. इनस्टॉल करने के बाद ओपन करके Sign up करना होगा, इसके लिए लेफ्ट साइड में तीन लाइन मेनू पर क्लिक करना है टॉप पर Sing in पर क्लिक करके Sign up पर क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में आपके Mobile नंबर माँगा जायेगा फिर OTP दर्ज कर लेना है.

Mparivahan app sign up process and Vahan Details

स्टेप 3. अब डैशबोर्ड में RC ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये फिर उसके बगल वाले बॉक्स में गाड़ी नंबर दर्ज करे और अंत में मैग्निफिएर पर टैप कर देना है.

जैसे ही आप कार या बाइक नंबर दर्ज करते खोजते हैं तो थोड़ी देर बाद स्क्रीन पर उनकी कार के मालिक का नाम दिखाई देगा यानी Registered vehicle का नाम आरटीओ विवरण के साथ देख सकते है.

अन्य पॉपुलर ऐप की मदद से वाहन की मालिक इन्फो कैसे देखे?

ऑनलाइन प्लेस्टोर पर कई सारे अप्प्स उपलब्ध है इसमें से सबसे पॉपुलर Carinfo:Vehicle Information and Owner Details नामक अप्प अपने Smartphone में इनस्टॉल करके भी गाड़ी के नंबर से पता कर सकते है की मालिक कौन है.

इसे ओपन करके RC Search पर क्लिक करके अपने कार या एक्टिवा नंबर दाल कर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है अगले नई स्क्रीन में Vehicle ownership की जानकारी देख सकते है.

Carinfo app ke jariye gadi name dekhe

बस इतना ही नहीं, इस अप्प में चलन, बाइक, कार, पॉपुलर कार, सेलिब्रिटी कार देख सकते हो और आरटीओ-कार-बाइक वगेरे न्यूज़ भी पढ़ सकते है.

हमे आपको वाहन मालिकी की ऑनलाइन इन्फो कैसे निकाले इस बारे में बताया ये जनकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट सेक्शन में बताये. ऐसी नई इंटरेस्टिंग जानकारी पढ़ते रहने के लिए हमारी सदस्यता ले.

Add Comment