Read Receipts in Whatsapp: व्हाट्सएप्प हमें हर समय कनेक्ट और संपर्क में रखने के लिए शानदार ऐप है और व्हाट्सएप एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप है जिसमें कई तरह के फीचर हैं.
सभी यूजर पुरे Whatsapp features से परिपूर्ण नहीं होते है आज मैं आपको ऐसी चैटिंग फीचर्स बताऊँगा आपने शायद इस फीचर्स के नाम भी नहीं सुना होगा.
व्हाट्सएप पर कभी-कभी किसी Msg का तुरंत जवाब देना सुविधाजनक नहीं होता है. लेकिन, व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को सूचित करने के लिए दो Blue tick display करता है कि उनका Msg पढ़ा गया है, तो असभ्य लगने के बिना हमारे उत्तरों में देरी करना मुश्किल हो सकता है.
वास्तव में, यह बदतर है क्योंकि व्हाट्सएप एक उपयोगकर्ता को दिखा सकता है जब आप उनके संदेश को पढ़ते हैं तब दो ब्लू टिक दिखाई देता है.
अगर आप सामने वाले यूजर को पता न चले की आपने Msg को पढ़ा है. ऐसे छुपी से व्हाट्सएप चैट फीचर्स इनेबल करने के बारे में पहले से कोई विधि जानते है. क्या आपने कभी ऐसा किया है जो व्हाट्सएप मैसेज पढ़ने के बाद भी ग्रे टिक रहेता है, यानी सामने वाला को नहीं पता चल पता की आपने Msg देखा है.
मैं आपको इस लेख में बताऊँगा की ‘WhatsApp में Read Receipts इनेबल कैसे करे?’ जी हा, क्या कभी आपने इस फीचर्स को Whatsapp settings में देखा है या कभी भी इस फीचर्स के बारे में नाम सुना है. यदि नहीं तो ये लेख में जान जायेंगे.
एक बार इसे इनेबल करने के बाद सामने वाले यह जांचने में सक्षम नहीं होंगे कि आपने उसका मैसेज या स्टेटस पढ़े हैं या नहीं. क्या वाकई में आप ऐसा करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.
WhatsApp Read Receipts कैसे Enable करे?
Step 1. सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करके Settings > Account > Privacy तक जाये इसमें ‘Read receipts’ फीचर्स दिखाई देगा.
Step 2. यहाँ से आप थोडा सा नीचे जाकर Read receipts बॉक्स पर टैप कीजिए. अब अपना Read receipts इनेबल हो चूका है. अगर फिर से आप इसे ‘Off’ करना है तो उसी चेक मार्क पर क्लिक करने से ऑफ हो जायेगा.
आपने कितना आसानी से ये फीचर्स को इनेबल कर दिया और ये लेख अपने फ्रेंड्स और फॅमिली तक Share जरूर कीजिए, बताये इस Whatsapp read receipt फीचर्स के बारे में.
आप ऐसे नए इंटरेस्टिंग लेख पढ़ना चाहते है तो हमारी सदस्यता लें, ताकि हमारी आने वाली हर पोस्ट अपने ईमेल बॉक्स में मिल सके.
Very Good Information.