CRHT (Custom Robots Header Tags) क्या है?

Blogger के लिए बड़े Custom robots header tags की कार्यक्षमता को बड़े Blogger को बड़े खोज Engine visibility पाने के लिए समझना जरुरी है.

कुछ Blogger इसे ध्यान में नहीं लेते इसलिये, की वो Unfamiliar रहता है. इस से, ये पोस्ट उन लोगो के लिए जरुरी बनता है, जो अनजान या न्यू ब्लॉगर की शुरुआत की है. आज मैं आपके लिए Blogger custom robots header tags के बारे में Guide share कर रहा हूं.

Custom Robots Header Tags Kya He

लेकिन इससे पहले, मैं Blogger custom robots.txt की कार्यक्षमता और सुविधा के बारे में जानने का सुझाव दूंगा, नीचे दी गई Link पर क्लिक करें और जाने Custom robots.txt क्या है.

क्योंकि, यह आपको सर्च इंजन रोबोट Crawlers की खोज में पेश करेगा और आपको पता चल जाएगा कि वे कैसे काम करते है, आप इस Articles को अधिक Effectively से समझ सकते है.

इससे आपको आगे समझ में आसान हो और रोबोट टेक्स्ट ब्लॉगर ब्लॉग में नहीं ऐड किया तो ऐड भी हो जायेगा, आप इन दोनों काम निपट लेंगे. बाद में ये वाले ब्लॉग पूरा पढ़े.

Custom Robots Header Tags क्या है?

कस्टम रोबोट हेडर टैग एक ब्लॉगस्पॉट की फीचर है जो ब्लॉग को Post करते Time यूज़ किया जाता है CRHT के माध्यम से हम सर्च इंजन को बता सकते है की सर्च इंजन बोट्स को Index करना है या नहीं.

सर्च इंजन में Posts या Pages को Index करने के लिए और Post में क्या – क्या छिपाना है और क्या दिखाना है इसके लिए गूगल ने इस Features को launch किया है.

हम सरल शब्दों में कहा जाये तो Custom robots header tags का काम अपने ब्लॉग की पोस्ट को छुपाने और दिखाने का काम करता है.

मान लीजिये आपको किसे Extraordinary पेज को Search engine में Index नहीं करवाना है उसके लिए Custom robots header टैग की सेटिंग को Noindex कर सकते हो. जिससे सर्च इंजन नहीं दिखेंगा.

आप अपने कस्टम रोबोट्स हैडर टैग्स विकल्प चुनेंगे इसमें आपको ब्लॉगर में 10 Custom robots header tags मिलेंगे चलो देखते है क्या है और कैसे वे काम करते है.

1. All: यह Robot header tag सुविधा Search engine crawler को विज़िट करने और आपके ब्लॉग के प्रत्येक एक तत्व को खोजने की अनुमति देगा. इसलिए, यदि आप इस सुविधा को जांचते है और सक्षम करते है तो आप Crawler और सूचकांक के लिए पूर्ण स्वतंत्रता देंगे.

2. Noindex: यह सुविधा व्यक्तिगत ब्लॉग्स के लिए प्रदान की जाती है. अगर कोई अपने ब्लॉग को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहता. अगर, आप अपना कोई Page या Post सर्च इंजन में दिखाना नहीं चाहते तो इसका उपयोग कर सकते हो.

3. Nofollow: आप ने पहले शब्द Nofollow और Dofollow सुना ही होगा यह एक महत्वपूर्ण, जटिल और Misleading SEO कारक है.

क्योंकि, इन Tags का अनुचित उपयोग आपके ब्लॉग के सर्च इंजन रैंक को बढ़ा या घटा सकता है. यदि आप चाहें, तो ब्लॉगर ब्लॉग के सभी Outbound link बनाने की सुविधा प्रदान करता है.

सरल शब्द में कहे तो यह विकल्प उनके लिए है, Nofollow करने से गूगल हमारे ब्लॉग को फॉलो करना छोड़ देगा मतलब हम कोई भी नया अपडेट करेंगे तो Google उसे नोटिस नहीं करेगा.

4. None: यदि आप दोनों Noindex और Nofollow tag एक साथ लागू करना चाहते हैं, तो आप इस सुविधा को सक्षम कर सकते हैं. यह खोज इंजन क्रॉलर्स को अनुक्रमण से रोकेगा और Outbound links dofollow पर विचार करेगा.

5. Noarchive: यह सुविधा खोज इंजन कैश की अनुमति को नियंत्रित करने के लिए दी गई है.

इस Tag का उपयोग, भले ही आपकी वेबसाइट उपलब्ध न हो, उपयोगकर्ता आपकी Website पर जा सकेंगे, जिसका मतलब है कि Cache डाटा को इस साइट पर गिना जाता है, तो यह आपकी साइट पर जा सकता है.

6. Nosnippet: लगभग हर सर्च रिजल्ट में SERP पर एक छोटा Snippet शामिल होता है. इससे लोग किसी वेब पेज की सामग्री के बारे में विचार प्राप्त करने में सहायता करते है. हालांकि, इस सुविधा को सक्षम करने से इसे Snippet को खोज स्निपेट दिखाने से रोक दिया जाएगा.

7. Noodp: इसका यूज़ ODP (Open directory project) असल में, आप अपनी वेबसाइट पर जानकारी जोड़कर इस सुविधा को सक्षम करके इसे रोक सकते है.

8. Notranslate: यह विकल्प आपको विभिन्न भाषाओं में अपने ब्लॉग के अनुवाद को अक्षम करने की अनुमति देगा. हालाँकि, मशीन अनुवाद का एक सौ प्रतिशत अनुवाद पठनीय नहीं है. लेकिन, अगर हम चाहते हैं तो हमारे रीडर वेब पृष्ठ का अनुवाद कर सकते है.

9. Noimageindex: इस विकल्प को अनुमति देने से सूचकांक को आपके ब्लॉग को सर्च इंजन को अनुक्रमणित करने से रोक दिया जाएगा.

मेरी राय में, सावधानी से इस सुविधा का उपयोग करना बुद्धिमानी है. क्योंकि, छवियां ब्लॉगिंग का एक प्रमुख हिस्सा है और आपके ब्लॉग के जैविक ट्रैफ़िक को बढ़ा सकते है.

10. Unavailable_after: इस विकल्प का यूज़ इसलिय किया जाता है की अगर आप Post को Google पर कुछ Time के लिए दिखाना चाहते है तो इस विकल्प को पसंद करके डेट और टाइम सेट कर सकते हो.

ऊपर हमें डीप में जान लिया, लेकिन ये सब हमे टिक मार्क लगा के यूज़ करना जरूरत नहीं, बस ये सब पद ज्ञान के लिए है, मैं आपको जो बताने वाला हु वही स्टेप्स अनुसरण करना है.

पहेली फीचर्स कस्टम रोबोट टैग के लिए अलग से Post and Page में मैनुअली कस्टम Robots header tags भी यूज़ कर सकते है और दूसरी हम एक सेटिंग से निरंतर पोस्ट और पेज को सर्च इंजन में शो करवा सकते है यानि सभी पोस्ट में करने की जरूरत नहीं.

मैं आपको दोनों प्रोसेस के बारे में चर्चा करूँगा, Don’t worry दोनों प्रक्रिया करना काफी आसान है.

सबसे पहले,

Post-Page के लिए Custom Robots Header Tags मैनुअली ओवरराइड कैसे करें?

ब्लॉगर आपको अलग-अलग Post और Page के लिए कस्टम रोबोट हैडर टैग Setting को ओवरराइड करने की अनुमति देता है. यह विकल्प आपको अपने ब्लॉग के सभी Post और Page के लिए Robots गतिविधि को नियंत्रित करने की स्वतंत्रता देगा. यह कैसे करें देखें.

Step 1. ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर आजाये “Post” सेक्शन पर जाएं.

Step 2. रोबोट्स की गतिविधि को कॉन्फ़िगर करने के लिए आवश्यक Post चुन कर उस पर टैप करे.

Step 3. अब पर right side में Post settings > Custom Robots Tags तक जाये.

Custom Robots Header Tags manually

“default” विकल्प को अनचेक करें > Custom robots header tags को जिस तरीके से आप चाहते हैं, उस तरह कॉन्फ़िगर कर सकते हो. अंत में, ‘Save’ बटन पर क्लिक करना है या तो ‘Update‘ बटन पर क्लिक कर देना है. ये हो गई मैनुअली पोस्ट-पेज को सर्च इंजन में शो या हाईड कर सकते हो.

अब नीचे दिया गया स्टेप्स अपने अनुसार टैग्स पर टिक मार्क लगा कर निरंतर सर्च इंजन में अपने ब्लॉग पोस्ट को विज़िबल कर सकते हो.

ब्लॉगर के लिए कस्टम रोबोट हेडर टैग कैसे सक्षम करें?

Blogger के लिए कस्टम Robots header tags enable करने के लिए, आपके ब्लॉग पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए Highly recommended की जाती है.

मैं मान रहा हूँ कि आप पहले से जानते हैं कि खोज इंजन रोबोट क्या हैं और वे कैसे काम करते है वास्तव में, ये रोबोट वेब के चारों ओर घूमते है और हर एक पिन ड्रॉप को इकट्ठा करते है.

इसके अलावा, आपको यह जानना चाहिए कि ये रोबोट आपकी वेबसाइट के डेटा और रैंक के Processing के लिए जिम्मेदार है. हम इसे Blogger custom robot header tag के साथ नियंत्रित करने जायेगे.

तो देखें कि ब्लॉगर में Custom robots header tags कैसे सक्षम करें. इस बिंदु पर, बस मेरे Steps दिए गए चरणों का पालन करें.

बाएं मेनू से, “Settings > Crawlers and indexing > Enable custom robots header tags” को इनेबल कर दो, जिससे Home page tags, Archive and search page tags, Post and page tags विकल्पों अनहाईड होगा.

आपको बस तीनों टैग्स को क्रमश ओपन करके नीचे बताये नाम अनुसार टिक मार्क कर देना है, यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते है या Website या Blog Traffic में वृद्धि करना चाहते है तो नीचे बताये  इमेज की तरह फॉलो करके टिक मार्क करें.

Home page tags,

1. all

7. noodp

Save‘ बटन पर क्लिक कर देना है.

Archive and search page tags,

1. all

5. noarchive

7. noodp

Save‘ बटन पर क्लिक कर देना है.

Post and page tags,

1. all

7. noodp

Save‘ बटन पर क्लिक कर देना है.

आपने ब्लॉगर के लिए Custom Robots Header टैग को सफलतापूर्वक सक्षम हो गाया है.

अगर आपको कोई Custom robots header tags के बारे में कोई अन्य भ्रमित है तो निचे Comment box में Comment जरूर करें.

2 Comments

  1. Genesis Ron May 20, 2020
  2. Ashitosh July 22, 2021

Add Comment