कौन-कौन सा तरीका है जो ऑनलाइन राइटिंग से पैसा कमाया जा सकता है?

लोगो आज के समय में ‘घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए’ इस बारे में तलाश रही होगी. लेकिन घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाने के कई तरीके है (There are many ways to earn money online from home).

इसमें से आज ज्यादातर Online के थ्रू Articles writing से पैसे कमाना सबसे लोकप्रिय तरीका है और आज भी इन मीडियम लेवल पर Competition चल रहा है फिर भी लोग इन तरीकों पर काम करके लाखों रुपये कमा रहे हैं.

यदि आप में एक लिखने की कला है तो जरूर इन Writing को अपने निजी लाइफ में ऐड करना चाहिए. यदि आपको सच में ऑनलाइन राइटिंग जॉब्स (Online writing jobs) की जरूरत है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है.

क्योकि, ये लेख आपको एक अच्छी Info देने वाला है, जिस जानकारी से जो लोग ऑनलाइन राइटिंग से पैसे कमाने का मौके की तलाश है, बिलकुल यह लेख इस बारे में अवेयरनेस कराने वाले है, अगर आप ये करने के लिए तैयार है तो.

सबसे अच्छी बात तो यह है की आप घर से अपने समय पर Work कर सकते हैं और आप अपनी Ability के हिसाब जितना चाहे उतना Online writing से पैसा कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है.

कई लोगो को New blogger बनने से पहले ये सवाल जरूर घंटी बजाता है की ‘आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए’ ऐसा बिलकुल कर सकते हो, आप चाहें तो Blogging का काम एक पार्ट और फुल टाइम भी कर सकते हैं.

पैसे के लिए Blogging एक अवधारणा नहीं बल्कि एक रियलिटी है, Blogging, SEO और Internet कैसे काम करता है. इसके बारे में सामान्य विचार रखने वाला कोई भी व्यक्ति Blogging business शुरू कर सकता है और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकता है.

आगे जानने से पहले ये जरूर याद रखे की, कैंटीन में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पीना या पिज्जा खाना और ब्लॉगिंग से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है.

इसके लिए समय, कड़ी मेहनत और नियमितता की आवश्यकता होगी, यह एक सीढ़ी की तरह है जिसमें आपको एक बार में एक कदम उठाना होता है और इसमें से आप कहा तक पहुंचेंगे ये आप पर डिपेंड है की Blogging या Online writing से आपको किस हद तक सफलता मिल सकती है.

ऑनलाइन राइटिंग (Online Writing) से पैसा कमाने का बेस्ट 10 तरीके,

इस लेख पर आपको Online writing से Free में पैसा कमाने का तरीका बातये है, इनमें से आपको जो तरीका पसंद आये वो आपको चुनना है, यदि चाहे तो सभी पर काम करके मेगा अर्निंग कर सकते है.

आप कितना पैसा कमाएंगे वो आपके और अपने तरीके के पर Dependent करता है कि आप किस तरीके पर काम कर सकते हैं.

ऐसे कई तरीके हैं जिनके बारे में आपने पहले भी इनका नाम सुना होगा, इन सभी में से कुछ ऐसे तरीके भी है जो कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीके भी शामिल है.

मेरी राय में, आपको ऐसा मेथड चुनना चाहिए जिसमें आपकी रुचि हो. क्योंकि, आप एक ही काम को लंबे समय तक बिना बोर हुए करते रहेना होगा और समय ज्यादा लग सकता है.

अगर इसी फील्ड में सफल होना है तो दिल से Online writing करनी होगी तभी एक अच्छे राइटर और पैसे दोनों में सफलता मिलेंगी.

1. ब्लॉग और वेबसाइट के थ्रू,

Blog aur Website writing se paise kamaye

ये ऑनलाइन राइटिंग करके पैसे कमा के तरीको में से एक है. Blog या Website को आप Free में भी बना सकते है. यदि ज्ञान नहीं तो वेब डेवलपर से भी बनवा सकते है.

यदि आप फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो Blogger, WordPress पर अपने द्वारा लिखे गए शब्दो लोगो के साथ शेयर कर सकते है.

एक बार Blog कम्पलीट बन जाने के बाद, थोड़ा बहुत ट्रैफिक आना शुरू होने लगे, तब अपनी Website या Blog को गूगल एडसेंस के साथ लिंक कर देनी है फिर एडसेंस एड्स अपने वेबसाइट में लगा कर पैसे कमाने का एक मुफ़्त और आसान तरीका है.

आप वेबसाइट या ब्लॉग राइटिंग का पैसा कमाने का निर्णय ले लिया है, अब आपको ये कंफ्यूज है की किस Category पर Contents बनाये तो मेरा सुझाव है कि आपको जिस केटेगरी या सब्जेक्ट में रूचि है उस पर बनाना सही है जैसे की उदाहरण,

  • विंडोज के बारे में,
  • सोशल मीडिया के बारे में,
  • एजुकेशन के बारे में,
  • मनी इन्शुरन्स और मेनेज के बारे में,
  • टॉय और गेम के बारे में,
  • सॉफ्टवेयर और अप्प्स के बारे में,
  • ईमेल और मेस्सजिंग के बारे में,
  • कार के इन्फॉर्मेशन के बारे में,
  • होम और किचन इनफार्मेशन के बारे में,
  • इको फ्रेंडली प्रोडक्ट के बारे में,
  • वनस्पति के बारे में,
  • विज्ञान और चिकित्सा के बारे में
  • जीवनशैली और शौक के बारे में

2. ऑनलाइन कोर्स बनाकर,

Online course icon

बेशक, Online course तैयार करना इतना आसान नहीं है. लेकिन, ये भी सच है कि अगर व्यक्ति स्ट्रांग है तो ऐसे ऑनलाइन Courses तैयार करना असंभव नहीं है.

क्योंकि, लोग एक Free में अपनी स्किल एक्सटेंड करना चाहते है. एक अच्छे Online courses बनाने वाले आज के समय में बहुत अमीर बना सकता है.

अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप उस विषय पर पोस्ट लिखकर कोर्स बना सकते हो और बेच भी सकते हैं. आप ई-बुक और वीडियो फॉर्मेट में भी कोर्स बना सकते हैं, फिर लोग आपके कोर्स से आसानी से सीख सकते हैं.

किस बारे में कोर्स बना सकते है उनका भी उदाहरण देता है,

  • टेली कोर्स बना कर,
  • एम एस ऑफ़िस के बारे में,
  • फिल्म मेकिंग कोर्स,
  • पाइथन कोर्स बना बना सकते है,
  • क्लाउड कंप्यूटिंग टुटोरिअल्स बना कर,
  • सॉफ्टवेयर डेवेलोप के बारे में कोर्स बना कर,
  • ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में,
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में,
  • प्रोग्रामिंग के बारे में कोर्स बना सकते है,
  • फॉरेजियन लैंग्वेज कोर्स बना कर,

3. प्रोडक्ट रिव्यू के जरिये,

Review by Peoples and Laptop

रिसर्च में पाया गया है कि 82% Consumers अपने क्षेत्र में Product-Service की खोज करते समय सबसे पहले Review पढ़ते हैं.

क्या आप भी कोई गॅडजेट्स, लैपटॉप वगेरे लेने से पहले एक बार ऑनलाइन उन प्रोडक्ट के बारे में पूरी इन्फो देख कर ऑनलाइन या ऑफलाइन आर्डर करते है, राइट!

YouTube पर आपने देखा होगा Products के बारे में वीडियो, इसके बजाय आपको एक प्रोडक्ट का फुल स्पेसिफिकेशन टाइप आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते है.

आप जिस प्रोडक्ट के बारे में रुचि हो उस प्रोडक्ट का रिव्यू अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कर सकते है, जिसके बदले में वो कंपनी आपको कमीशन देगी.

ऑनलाइन घर पर बैठ कर रिव्यू लिखकर पैसा कमाने का दूसरा तरीका भी है वो क्या है की,

आप अपनी वेबसाइट पर कोई प्रोडक्ट का Affiliate link भी लगा सकते हैं जब भी कोई यूजर उस प्रोडक्ट को ख़रीदता है तो आपको Commission मिलता है और इन तरीके के साथ अपनी वेबसाइट पर एडसेंस एड्स लगा कर दूसरी आय शुरू कर सकते है यानि की एक वेबसाइट या ब्लॉग के साथ दो आय.

4. ई बुक लिख कर,

eBook with computer icon

e-Book का मतलब है की ऑनलाइन डिजिटल बुक, जो ऑनलाइन भी पढ़ सकते है और पीडीऍफ़ के रूपमे भी डाउनलोड करके ऑफलाइन पढ़ सकते है. आज ज्यादातर लोग Books को कंप्यूटर, ई-रीडर (जैसे, Amazon kindle), स्मार्टफोन या टैबलेट पर पढ़ना पसंद करते है.

आप जिस Subject से परिचित हैं उस पर किताब, कोर्स आदि लिख कर, आप उस डिजिटल किताब को Online बेच सकते है. मैं आपको किताब लिखने वाले विषय का उदाहरण देता हूँ,

  • कोई रियल स्टोरी लिख सकते है,
  • अपने अनुभव के बारे लिखे, जो लोग को फायदा और कुछ नया सिख सके,
  • जोक्स लिखे,
  • कोई विषय या कोर्स पर ई बुक लिख सकते हो
  • कोई चीज के बारे में बुक लिख सकते है,

किसी भी Ebook creator को चुनने से पहले आपको अपने टारगेट Audience को ध्यान में रखते हुए बेस्ट ईबुक फॉर्मेट की पहचान भी करनी चाहिए, कुछ लोकप्रिय ईबुक फॉर्मेट नीचे बताये मुजब है. इनमें से सबसे ज्यादातर लोग Pdf format में बनाना चुनते है,

  1. PDF (Portable Document Format)
  2. EPUB (e-publishing)
  3. MOBI (a Kindle Store format)

ई बुक लिखने के लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर और टूल्स,

  • Adobe Acrobat
  • MOBI (Mobipocket)
  • EPUB (ePublication)
  • Kitaboo.com
  • Google Docs
  • Designrr.io
  • Canva.com
  • Visme.co

मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइटों के बारे में बताता हूं जहां आप अपनी E-books sell सकते हैं,

  • Press.barnesandnoble.com
  • Kdp.amazon.com
  • Kobo.com
  • Notionpress.com
  • Shopify.com/sell/ebooks
  • Payhip.com
  • Bookbaby.com

5. किताब लिख कर,

बुक राइटिंग से पैसे कमाए

आप एक लेखक के रूप में जीवन यापन कर सकते हैं. कई प्रकार की फिक्शन, नॉन फिक्शन, डिजिटल बुक राइटिंग करके मेक मनी अर्न कर सकते है.

ऊपर बताये वैसे ही किताब लिख कर पैसे कमा सकते है, जिस तरह आप Book खरीते और पढ़ते है. मतलब की ऑफलाइन पेपर पर ब्लेंक बुक लिख कर Online और Offline दोनों तरीके से आय का टुकड़ा जनरेट करना शुरू कर सकते है.

6. कंटेंट राइटर बन के,

Content writing think icon

Content writing का मतलब Web Contents की योजना बनाने, लिखने और एडिटिंग करने की प्रक्रिया. इसमें ब्लॉग पोस्ट और लेखों के लिए Content, Video और Podcast के लिए स्क्रिप्ट, साथ ही ट्विटर पर ट्वीटस्टॉर्म या रेडिट पर टेक्स्ट पोस्ट जैसे बड़े Platforms के लिए Contents शामिल है.

इसमें से लिखने वाली प्रकिया चुनते हो तो किसी भी तरह का Content writing करने के लिए आपके पास क्लाइंट होना जरूरी है, वो क्लाइंट फ्रीलांसर, फ़ीवर, अपवर्क जैसे बड़े-बड़े ऑनलाइन साइट्स पर मिल सकते है.

बस आपको वहा जाकर अपना एक खाता बना कर प्रोफाइल और स्किल ऐड कर लेनी है. वहां पर क्लाइंट अपने काम सर्च करके आपकी प्रोफाइल तक पहोच सकते है.

अगर आपमें राइटिंग के अलावा और स्किल है जैसे की लोगो डिज़ाइन, वेब डेवलपर, फोटो एडिटिंग, बैकलिंक्स बनाना, गेस्ट पोस्ट लिखना वो भी अपनी स्किल में शामिल कर सकते है.

नीचे बताएं Websites से अपनी स्किल के अनुसार काम ले सकते है,

  • Skyword.com
  • Freelancer.com
  • Supersourcing.com
  • Fiverr.com
  • 99designs.com
  • Toptal.com

7. न्यूज़ पब्लिशर बन कर,

News publisher राइटिंग

ऑनलाइन पर ऐसी कई News sites है जो अच्छे लेखक की जरूर रही है. इनमे से ब्लास्टिंग न्यूज सबसे बड़ा वैश्विक सामाजिक समाचार प्रकाशक है और 25 भाषाओं और 35 देशों में ब्लास्टिंग न्यूज रिपोर्ट्स और अमेरिका में इसके इंडिपेंडेंस लेखक और जर्नलिस्ट हाल में प्रति 1000 रीडर्स पर $14 तक कमाते हैं.

सभी लेख फ्रीलांस Contributors द्वारा तैयार किया जाता हैं और सीनियर पेशेवरों की एक गुणवत्ता टीम द्वारा उसे क्यूरेट किया जाता है.

कई न्यूज़ साइट्स में पब्लिशर के लिए Sign up सुविधा दी होती है. वो करने के बाद न्यूज़ टीम आपको Topics देगा इस बारे में लिख कर सब्मिट करना होता है ये प्रक्रिया में गेस्ट पोस्ट की तरह ही है.

8. गेस्ट पोस्ट लिख कर,

Guest post writing (राइटिंग) se paise kamaye

Guest post site वे वेबसाइटें हैं जो अपने Users से लेख स्वीकार करती हैं और उन्हें अपने Blog पर Published करती हैं. कुछ लोग अपने High-quality वाले कार्य को अपलोड करने के लिए Guest post करते हैं, ताकि वे उस Blog post को अपने क्लाइंट के लिए एक रेफरेंस के रूप में उपयोग कर सकें.

यहां दो तरीके हैं जिनसे गेस्ट पोस्ट राइटिंग से पैसे कमा सकते हैं,

पहला, फ्रीलांसर, फ़ीवर जैसी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना कर गेस्ट पोस्ट का काम ले सकते है.

दूसरा, ऑनलाइन वेबसाइट या ब्लॉग पर जा कर गेस्ट पोस्ट सबमिट कर सकते है. अगर उन मालिकों अपने शब्दो यूनिक और पसंद आते है तो आपकी गेस्ट पोस्ट Published किया जायेगा, इनके बदले में लेखन और उनके रूल के हिसाब से पैसे देंगे.

नीचे बताये उन गेस्ट पोस्ट साइट्स की सूचि है जो आप सीधे Owner website के Through online writing सबमिट करना चाहते है,

  • Coachestrainingblog.com
  • Hermoney.com
  • Narratively.com
  • Justparents.co.uk
  • Adoptivefamilies.com
  • Prettydesigns.com
  • Alistapart.com

9. पोएम लिख कर,

Online a pom

अगर आपको बहुत अच्छी कहानी या कविता लिखने का जूनून हैं, तो आप उससे लाखों रुपये कमा सकते हैं. कई लोग कविता लिख कर पैसे कमा रहे है.

यह ऊपर बताए गए तरीकों के समान है, अगर आपको कविता लिखना पसंद है, तो आप नीचे बताई गई वेबसाइट पर अपनी कविता सबमिट कर सकते हैं. अगर आपका चुनाव होता है तो तनख्वाह मिलती है. ये काम फ्रीलांसर जैसी साइट से भी काम ले सकते है,

  • Thesunmagazine.org
  • Poetryfoundation.org
  • Crazyhorse.cofc.edu
  • English.cornell.edu
  • 50haikus.com
  • Antigonishreview.com

10 क्वेश्चन आंसर करके,

question answer se kamaye

प्रश्न का उत्तर देकर पैसा कमाना, ये भी सबसे आसान तरीकों में से एक है. सवालों के जवाब देना और लोगों को इस प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए Online पर कई वेबसाइटों एक बंडलों की तरह भर पड़ी है.

जो इन पर सवालों के जवाब देकर आप अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सकते हैं, कुछ साइटें हैं जो आपको अन्य लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए भुगतान करेंगी.

लेकिन, इसमें विषय में Experts की आवश्यकता होती है, ये वेबसाइट लोगों को किसी भी विषय के बारे में सवाल पूछने की अनुमति देती हैं और Expert नकद के बदले उन सवालों के जवाब दे सकते हैं.

यदि उत्तर इम्पोर्टेन्ट लगे, तो Expert उनसे अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आसान लगता हैं, है ना? इसलिए यदि आपको किसी बड़े क्षेत्र में ज्ञान है और आप अपने खाली समय में कमाना चाहते हैं तो नीचे दी ये Questions-Answers साइटों आपके लिए उपलब्ध हैं,

  • Experts123.com
  • Prestoexperts.com
  • Weegy.com
  • Quora.com
  • Fixya.com
  • Studypool.com

ऊपर बताये 10 आईडिया में से कौन सा आपको पसंद आये वो हमे कॉमेट में जरूर बताये. लेकिन, राइटिंग पर काम करने के लिए मेचुर, भाषा का ज्ञान, राइटिंग ग्रामर, यूनिक आर्टिकल्स, लिखने का हुनर वगेरे चीजें महत्वपूर्ण है और ऊपर बताए तरीके पर पैसे कमाने के लिए नहीं एक कॉपी-पेस्ट राइटिंग चलती.

मुझे पूरी उम्मीद है की ये लेख में, अपना पसंदीदा तरीका यानि की लेखन द्वारा पैसे कमाने के तरीके में पूरी जानकारी मिली, मुझे नहीं लगता शायद आपको किसी दुसरे साइट पर Online writing through पैसे कमाने के बारे में कोई लेख खोजने की जरूरत.

मुझे इस लेख के बारे में लिख कर खुशी है, क्योंकि आप मेरा लिखा हुवा लेख एक नहीं बल्कि सभी लेख पसंद करते है, For this I heartfelt thanks to you..

यदि आपको इस लेख के बारे में कोई संदेह है, तो आप नीचे टिप्पणी कर सकते हैं.

2 Comments

  1. Subhash January 29, 2022
  2. Anuj February 8, 2022

Add Comment