Ahrefs SEO Tool क्या है? और यह टूल क्या सुविधाएं प्रदान कर रहा है?

किसी भी Website पर ट्रैफ़िक और सेल्लिंग दोनों को खोज रिजल्ट में ग्रोथ करने के लिए Keyword research tool सबसे अच्छे टूल में से एक है.

Online पर ऐसे सारे Paid और Free वर्शन में टूल्स उपलब्ध है. लेकिन, इन सभी टूल्स में किसी की का फीचर्स ज्यादा हो या किसी का कम हो. हम सिर्फ ऐसे टूल्स की तलाश करते है जो एक बार भुकतान करने से थोड़ा और फीचर्स मिले.

आपको ऐसी टूल्स की तलाश है तो इसका नाम है ‘Ahrefs’, कई लोग इसे All in one seo tool नाम से भी जानते है, आज का लेख उन्हीं पर लिखा हुवा है.

अपने Website के लिए Keyword research, Link building, Keyword competition जैसे फीचर्स की तलाश कर रहे है तो Ahrefs SEO Tool आपके लिए बेहद काम का है.

अगर आप All in one टूल्स की तलाश है तो इन लेख पर मैं Ahrefs SEO tool के बारे जानकारी Share करने वाली हूँ ताकि आपकी जरूरत पूरी हो सके और जानकारी उन लोगों के लिए भी मददगार होगी जो इस टूल के बारे में जानना चाहते हैं.

What is Ahrefs SEO Tool in Hindi

Ahrefs एक SEO सॉफ्टवेयर सूट है जिसमें Backlinks, UR, DR rating, Referring domain, Anchor text, Keyword competition, Ahrefs rank, Broken link, Organic keywords, Top pages, Backlinks checker, Social sharing count और Site audit के लिए टूल शामिल हैं.

इस Ahrefs टूल में मोस्टली फ़ीचर मार्केटिंग पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और लोग इसे बैकलिंक चेकर टूल के नाम से भी जानते है.

इन टूल के अलावा SEMRush, Majestic और Moz जैसे टूल्स सर्विसों भी Ahrefs tool के साथ कॉम्पिटिशन में रही है फिर भी लोग Ahefs को ही पसंद करते है.

Ahrefs analysis tool पहले चॉइस के कारण मैंने ऊपर दिया सभी फीचर्स की वजह है, उनकी लोकप्रियता के और भी कई छोटे-मोटे कारण हैं.

What is Ahrefs?, best tools rating in the worlds

और उनकी लोकप्रियता का एक अन्य कारणों में से उनका Interface Design, Color और Analysis Collection भी शामिल है.

यदि आपने कभी इस टूल का अनुभव नहीं किया है, तो आपको Ahrefs टूल को आज़माना चाहिए, एक बार जब आप Ahrefs SEO tool का उपयोग करते हैं, तो आप दूसरे टूल पर उपयोग करने पर विचार नहीं करेंगे.

Official website: https://ahrefs.com

ऐचरेफ्स की कीमत कितनी है?

आपके बिसनेस के लिए चार अलग-अलग प्रकार की योजनाएं उपलब्ध हैं और इन योजनाओं को मासिक और वार्षिक रूप से बिल्लिंग चार्ज लिया जाता है.

यदि आप एक महीने के लिए खरीदना चाहते है तो $99/Month lite और सालाना के लिए $82/month +12 = टोटल $990 पर Year शुरुआती प्लान रहेगा.

Ahrefs SEO Tool Cost

यदि आप ने केवल एक ब्लॉग को Manage करने के लिए Ahrefs का उपयोग करना चाहते हैं, तो लाइट प्लान आपके लिए सही रहेंगा.

यदि आप कई ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो ये लाइट प्लान सिमित है बट ऐसे Case में आप Standard plan खरीद सकते है.

अगर आप तीन या पांच यूजर मिल कर Ahrefs का यूज़ करना चाहते है तो Advance और Agency प्लान तक जा सकते है और भी पैसे बचा सकते हो.

Ahrefs Tool में क्या मुख्य विशेषताएं है?

ये टूल ने पिछले कुछ वर्षों में एक भरोसेमंद Backlink analysis और Competitive research tool के रूप में Reputation बनाई है, लेकिन हाल के दिनों में, Ahrefs ने नए छोटा सा फीचर्स Update किया हैं और संपूर्ण SEO और कंटेंट मार्केटिंग टूल के रूप में उपलब्ध हैं ये सभी फीचर्स में से मैं मुख्य 7 फीचर्स के बारे में बताने की कोशिश करुँगी.

1. Site Explore

ये टूल की मदद से साइट का ओवरव्यू तक रीच प्रदान करता है, साइट एक्सप्लोरर आपको किसी भी वेबसाइट या URL के Organic search traffic और Backlink profile की गहराई से जानकारी देता है जब आप साइट एक्सप्लोरर पर क्लिक करेंगे तो किसी भी यूआरएल को सर्च बॉक्स में टाइप करके पूरी साइट का Overview देख सकते है.

Overview में Ahrefs Rank, UR-DR , Backlinks, Domain name, Organic keywords, Traffics, Paid keywords और लेफ्ट साइड में सारे फीचर्स एक-एक करके क्रम में देख सकते है और इन फीचर टूल का उपयोग करना भी आसान है.

2. Content Explorer

Content एक अहम SEO में भूमिका निभाते है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में एसईओ रैंकिंग में बहुति उपयोगी है. ये Content explorer tool आपको उन लोकप्रियता को देखने के लिए मदद करता है जो topics का Analysis करना हो.

इस टूल का उपयोग करके आप अपने Content marketing campaign को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते हैं.

आप कंटेंट एक्सप्लोरर का उपयोग करके किसी एक Topic की खोज करके Search engine पर सारे कंटेंट्स में से अपने टॉपिक के Related सूची खोज कर देख सकते है.

यदि आप बड़े प्रकार की सामग्री देखना चाहते हैं तो कंटेंट एक्सप्लोरर में फ़िल्टर का उपयोग कर सकते है और भी बहुत कुछ है, मै तो आपको Ahrefs plan purchase करने की Request करती हूँ क्योंकि, आपका अनुभव आपको बहुत अच्छा जवाब दे सकता है.

3. Keywords Explore

कीवर्ड हमारे रीडर तक पहुंचाते हैं, आय में वृद्धि करते है और SEO फ्रेंडली कीवर्ड का होना जरूरी है, इसके लिए सबसे अच्छा Ahrefs कीवर्ड एक्सप्लोरर टूल आपके Campaign के लिए Relevant keywords find में मदद करता है.

Ahrefs’ keyword explorer आपको 3 बिलियन से अधिक कीवर्ड वाले डेटाबेस से कीवर्ड Generate करके आपके साम एक सूची में दिखाता है.

जब आप कीवर्ड खोजते हैं, तो Keywords explorer आपको ट्रैफ़िक अनुमान देगा कि उस स्पेसिफिक कीवर्ड को कितनी बार खोजा गया है.

यदि आप कोई दूसरे देश में रहते है तो उन देश में कौन सा कीवर्ड्स अच्छे Click, CPC और Volume आ रहे है और ग्लोबल कीवर्ड्स का पता लगा सकते है वो भी Keywords explorer से.

अपने कीवर्ड्स के लिए और भी इनके रिलेटेड कीवर्ड्स वॉल्यूम, CPC वगेरे जैसे सूची भी बताएंगा, जिसकी मदद से अपने वेबसाइट के लिए आप सही से Keywords चुन कर सही प्लेसमेंट करके ट्रैफिक में बढ़ोतरी कर सके.

Keywords explorer की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक ये है की आपके कीवर्ड क्लिक डेटा आपको ये दिखाते है कि कौन सी साइटें पर क्लिक आ रही हैं, आप इन कीवर्ड को अपने Campaign में Integrated करने पर ध्यान बना सकते है.

4. Site Audit

जब आप अपना SEO campaign चलाते हैं, तो कभी-कभी साइट में Errors show होती है इन त्रुटियां को आप Ahrefs site audit टूल से जाँच करके त्रुटियां की Analysis देख सकते है की कितनी एरर शो हो रही है.

ऐसे मामले होते हैं, तो ये त्रुटियां आपको सूचित करेंगी कि आपको उन्हें इस तरह से जल्दी ठीक करना चाहिए, आपको पता होना चाहिए कि अगर अच्छी कंटेंट वाली वेबसाइट में कोई त्रुटि को सही समय पर फिक्स न करने से Google बैक लिस्ट में शामिल कर लेगा. इसलिए साइट को त्रुटियां को मुक्त रखने के लिए Ahrefs site audit एक अच्छा टूल माना जाता है.

5. Rank Tracker

आपके डेस्कटॉप और मोबाइल पर आपकी Google रैंकिंग पर रैंक ट्रैकर की निगरानी की जाती है, आप SEO के बारे में जानते है तो पता ही होगा की SEO Target ज्यादा Valuable traffic तक पहुंचने के लिए आपकी साइट की Ranking में सुधार करना है, इसका मतलब है कि आप अपनी रैंकिंग को ट्रैक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वे समय के साथ कैसे बदलते हैं.

रैंक ट्रैकर आपको Daily, Weekly या Monthly report तैयार करके दिखएंगा की पहले से अब कितना बदलाव आया है और ये भी दिखाएंगा कि ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक से आपकी वेबसाइट पर कितने क्लिक लैंड हो रहे है.

Rank tracker में सबसे अच्छे रिज़ल्ट आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च इंजन में कौन सी पोजीशन पर शो कर रहा है और Average amount भी देख सकते है और समय के साथ आपकी साइट की रैंक कैसे बदलती है, यह समझ कर अपने साइट पर SEO Factor में बदलाव करके रैंकिंग में इम्प्रूव कर सकते है.

6. Domain Comparison

Ahrefs आपको 5 डोमेन को एक साथ तुलना करने की अनुमति देता है. इन Domain comparison से डिफ़ेरेन्ट डोमेन पर सारे व्यू इन कॉलम में जो साइट एक्सप्लोरर में दीखता था वही सारा डाटा यही पर देख सकते है. जिससे आसानी से अपने साइट के Compare करके देख सकते है की इन साइट्स ने क्या SEO तकनीक अपनाई है और भी बहुत कुछ आईडिया निकाल सकते है.

एक टूटी हुई लिंक हमारी वेबसाइट के लिए एक हाइपरलिंक है जो एक बाहरी वेबपेज से जुड़ी होती है. इन लिंक को SEO में शामिल किया गया है ताकि वेबसाइट में टूटे हुए लिंक की संख्या कम हो, इसलिए यह SEO के लिए उपयुक्त है.

आपने देखा होगा की Online पर ऐसे कई Bad टूल्स है जो ब्रोकन लिंक न होने बावजूद भी आपको ब्रोकन लिंक दिखाते है और हम टेंशन में आ जाते है.

लेकिन Ahrefs seo tool की बात करे तो Broken links प्रकार के हिसाब से और DR, UR, Referring domain, Linked domain, External link, Anchor backlinks वगेरे जैसे एक साथ दिखाएंगा और फ़िल्टर से और भी कुछ करा सकते है.

ज्यादा तर लोग इन 7 टूल का Main purpose के लिए उपयोग कर रहे है और इन टूल से ही पूरी वेबसाइट को SEO friendly बना सकते है, अब आप इन 7 टूल्स के बारे में अच्छे से समझ लिया है.

इन फीचर्स के अलावा और भी नॉर्मल्स फीचर्स है जैसे Batch analysis, Link intersect, Content gap, Backlinks checker, Website authority checker, SERP, Youtube keywords tool, Amazon keywords tool, Bing keywords tool, Keywords generator वगेरे.

इन फीचर्स में से कुछ फीचर साइट एक्सप्लोरर में दिखाता है, बाकि के लिए आपको लेफ्ट मेनू पर से एक्सेस कर सकते है, बस आपको इन सभी फीचर्स के बारे में डीप से जानने के लिए, आपको ख़ुद को Ahrefs पर अनुभव लेना चाहिए.

क्या Ahrefs SEO Tool खरीदना जरुरी है?

यह आपके बजट पर निर्भर करता है की आप इसे खरीद सकते है या नहीं, जरूरी नहीं कि इन टूल के कारण हमारी वेबसाइट रैंकिंग कारक में तेजी से मदद मिलेगी.

बस ये टूल आपको SEO data analysis में मदद करता है, आप इसे देख कर अपने वेबसाइट में इम्प्रूव करके आगे बढ़ सकते है.

आप ये टूल खरीदेंगे तो भी आपको महेनत तो जरूर करनी पड़ेंगी और ये टूल Automatic SEO friendly सारा काम करके आपको नहीं देंगा ये आपकी थोड़ी सी मदद कर सकता है.

अगर आप एक Keywords search tool के लिए Ahrefs खरीदना चाहते है तो मत करिदे, आपको सभी टूल की जरूर हिसाब से ख़रीदेंगे तो आपका पैसा सही जगह पर खर्च होंगे नहीं व्यर्थ जायेंगे, यदि आपके पास पहले से ही बजट है, तो पैसे को अपनी मर्जी से Ahrefs टूल पर निवेश कर सकते हैं.

गूगल एक बड़ा क्रॉलर है इसी तरह Ahrefs क्रॉलर भी दूसरे नंबर है. इसलिए की हर 24 घंटे में क्रॉलर 6 बिलियन वेब पेज पर जाता है और हर 15-30 मिनट में Ahref Index अपडेट करता है.

इतना फ़ास्ट एल्गोरिदम और महंगा होने के बावजूद भी Ahrefs उपयोग करने के लिए सरल है और आसानी से जानकारी उपलब्ध कराता है. इतना स्पष्ट रिजल्ट देना हर कोई इसे पसंद करते है, सामान्य रूप से सस्ता नहीं लेकिन सही परिणाम की वजह से लोग पैसे खर्च करते रहते है.

विश्वास दिलाने के लिए Ahrefs SEO Tool आपको $7/Week और एक वीक के बाद $99 प्रति माह खरीदने के लिए प्रेरित करते है.

ये लेख ने आपको Ahrefs All in one tool के बारे में जान कर विश्वास दिलाया है की Ahrefs क्या है, इनकी खरीदारी कॉस्ट क्या है, मुख्य विशेषताएं और क्या खरीदना जरुरी है.

अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे सोशल नेटवर्क पर साझा करें.

3 Comments

  1. Dhananjay June 28, 2020
  2. Pradeep kumar September 8, 2020
  3. vikram July 22, 2021

Add Comment