Label क्या है? What is Label?

कई शुरुआत Blogger को जरूर लेबल के बारे में भ्रम है की ये क्या है और शुरुआत में, जब मैंने ब्लॉगर पर कदम रखा तभी मुझे भी भ्रमित हुवा था की Label क्या है? और क्या इसे ब्लॉगर में लिखना जरुरी है मैंने पहेली पोस्ट में Label भी नहीं लिखा था और भी कई सारी मिस्टेक किया था.

इन सारे मिस्टेक में आज मैंने बहुत कुछ सीख लिया है और सफल हुवा हूँ, परंतु जिन लोग ब्लॉगर पर कदम नहीं रखा उन लोग भाग्यशाली है की बिना अभ्यास और एक्टिविटी से Labeling के बारे में मुक्त में जानकारी प्राप्त कर रहे है इस लेख पर मैं आपको Label के बारे में परिचित करवाऊंगा जो नए ब्लॉगर या लेबल से भ्रमित होने वाले लोग आसानी से जान सके की label क्या है.

What is Label? (Label क्या है?)

What is Label?, Label kya hai

क्या आप पहले से Label शब्द सुना है या Label meaning पता है. लेकिन, आपने गौर नहीं किया, एक लेबल कागज, कपड़ा, धातु या अन्य स्टफ का एक टुकड़ा है जो कंटेनर या प्रोडक्ट से जुड़ा होता है, जिस पर प्रोडक्ट या आइटम के बारे में जानकारी या चिह्न की डिज़ाइन या प्रोडक्ट की कीमत लिखी होती हैं. इसे हम labels कहते है और Label कई प्रकार के होते है, परंतु हम एक Blogger label के बारे में आगे बढ़ेंगे.

Blog में लेबल एक Keyword होता हैं जो आपकी संपूर्ण Blog content को वर्गीकृत करता हैं वे आपकी पोस्ट में लिंक से जुड़ा रहेता हैं और लेबल को सही तरीके से कंटेट्स और टाइटल के संबंधित लिखा जाता है जिसे SEO की भाषा में SEO friendly label से नाम से पहचाना जाता है.

उदाहरण के लिए, मैं एक कुकिंग के बारे में Blog लिखना है तो मेक श्योर कि मैं पंजाबी सब्जी पर लिखे गए सभी पोस्ट को पंजाबी सब्जी और पनीर टिका मसाला के रूप में लेबल लिख दू और ब्लॉगर में एक लेबल विजेट चिपका दू.

जब कोई रीडर पोस्ट पढ़ने के लिए विजिट करते है अगर नजर साइडबार लेबल पर पड़ने से इनमें से पंजाबी सब्जी पर क्लिक करने से पंजाबी सब्जी पर लिखी गई सभी पोस्टो को पढ़ने में मदद करेगा.

जिससे हमारे ब्लॉग के Views बढ़ते है और बाउंस रेट कम रहता है जब आप अपने रीडर को अपने ब्लॉग को नेविगेट करने के लिए कई सारे लेबल विकल्प प्रदान करते हैं तो आप वास्तव में अपनी Bounce rate को कम कर सकते है, जिसका अर्थ है कि आप Reader को अपने ब्लॉग पर अधिक समय बिताने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

Label को Blog category के रूप में भी जाना जाता है, लेबल Users के संबंधित पोस्ट चुनने में मदद करता हैं जैसे कि वे कस्टम Relented post widget की तरह जोड़ सकते हैं या तो आप अपने Blog post के नीचे दिखा सकते है, यदि आपको Post content के नीचे रखना नहीं चाहते तो Hide भी कर सकते है.

Blogger पर ऐसी कई लिमिटेड फीचर्स है जब चाहे तब टिकमार्क लगा कर एक्टिव कर सकते है और Hide भी कर सकते है. इसी तरह आप वर्डप्रेस में भी कर सकते है लेकिन वर्डप्रेस में लेबल की जगह कैटेगरी टैग को रखा गया है इन दोनों में कोई फर्क नहीं है, परंतु उनके निकनेम डेफेरंट है.

क्यों लेबल का यूज़ करना जरुरी है?

Blog label आपकी Blog content को ऑर्गनाइज करने में मदद करता है. इसलिए आपके पास ब्लॉग के अन्य जरुरी हिस्से हैं जैसे कि फ़ोटो लेना, वीडियो लेना, पोस्ट और बहुत कुछ.

जब आपके पास वर्षों में सैकड़ों Post publish करते हैं तो लेबल आपके समय बचाने के काम कर सकता है और आसानी से आपकी सभी पोस्ट को एक Category group बना सकते है साथ में आपके ब्लॉग या बड़े ब्लॉग लेबल पेज पर खोजते समय आसानी ढूंढा जा सकता है.

Label लगाने के लिए आपको अपने दिमांग का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं, क्योंकि Blogger आपके लिए सारी मेहनत खुद करता है. इसलिए आपको अपने पोस्ट को मैन्युअल रूप से वर्गीकृत करने की कोई आवश्यकता नहीं है बस एक बारे लेबल बनाने के बाद इसके साथ दूसरी रेलेटेड पोस्ट जोड़ सकते है.

इसके अलावा Blogger के लेबल आपको उन पोस्ट को आसानी से देखने में मदद कर करते हैं जो आपने किसी विषय के बारे में पोस्ट की है इस बारे में आसानी पता लगा सकते है और आप डबल पोस्ट पब्लिश करने से बच सकते है.

लेबल के जरिये ब्लॉग पोस्ट की जानकारी आपको तेज़ी से संकलित करने में और आगे कहा कितनी पोस्ट लिखी जा चुकी है इस बारे में लेबल एनालिसिस करने में मदद कर सकता है.

आप ब्लॉग में देख सकते हैं कि आपने किसी विषय के बारे में कितना कंटेट्स लिखा है और यह भी दर्शाते हैं कि आपके ब्लॉग में आपकी रुचियाँ कहाँ है.

और Blog labels आपके रीडर के पढ़ने का अनुभव को बढ़ा सकते हैं क्योंकि वे आसानी से आपके कंटेंट्स के माध्यम से फैला सकते हैं और लेबल लिंक पर क्लिक करके किसी भी विषय के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

हम ब्लॉग पर कितने लेबल बना सकते है?

ये सवाल वास्तव में आपके Blog topic पर आधारित है की आपने कितने पोस्ट लिखी है और आपके पास कितने कैटेगरी वाइज ज्ञान है उस हिसाब से लेबल बना सकते है.

जिन लोग WordPress का इस्तेमाल करते है वो जरूर जानते है की हमारे पास दो विकल्प उपलब्ध हैं जहाँ हम Categories का उपयोग मुख्य टॉपिक और Tag का उपयोग माइक्रो टॉपिक के रूप में कर सकते हैं और ब्लॉगर ब्लॉग की बात करे तो इसमें फक्त लेबल विकल्प उपलब्ध है, हमे इसे विजेट टाइल में कैटेगरी या टैग लिख कर लेबल शो कर सकते है. 

अगर आपके पास अपनी साइट के लिए कई लेबल हैं तो अपनी एक पोस्ट में चार से अधिक लेबल के अनुसार क्रमबद्ध कर सकते है और प्रति Label 7 या 9 शब्दों से अधिक नहीं लिखना चाइए. यदि इसे अधिक लिखना चाहते है तो भी लिख सकते है, लेकिन आपके रीडर को बड़े वर्ड्स पढ़ने में संकोच न होने चाहिए.

और लेबल को मेनू टैब और साइडबार दोनों में लेबल शो करवा सकते हैं और Blog post में Label unlimited लिख सकते है लेकिन ब्लॉगर आपको साइडबार में एक विजेट में 100 label प्रदर्शित करवा सकते है, इससे अधिक है तो आप दूसरा विजेट लेकर Label display कर सकते है.

तो आप पूरी तरह समझ चुके है की Label क्या है? लेबल क्यों उपयोग करना जरुरी है और Blog पर कितने लेबल बना सकते है.

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे सोशल नेटवर्क पर शेयर करें.

One Response

  1. Arvind Thakre March 7, 2021

Add Comment