बैटरी ज्यादा कैसे चलाएं | 12 Android Battery Life Tips in Hindi

How to Improve Battery Life of Android in Hindi: आजकल सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले Device smartphone बन गया है और बिना उपयोग किए हमारा दिमांग और लाइफ नहीं चलता.

क्योंकि, हमारी Activity चैट करना, कुछ ढूढ़ना, खरीदना, रिचार्ज करना, कॉलिंग, वीडियो देखना और गेम खेलना वगेरे से जुड़ा है, इन सारे एक्टिविटी करने के लिए हमे एक Mobile phone की आवश्यकता होती है.

Android battery life improve Tips in Hindi

हम अपने डेली रूटिंग में Android phone को बिजी बनाये रखने से ऐसे कई Smartphone users को Battery life जल्द ख़त्म होने से परेशान है.

अगर आप इन परेशान की वजह से Google search करके यहाँ पर आये है तो ये लेख Mobile की Battery कैसे बचाये? इस बारे में कुछ Tips बताये है जिन्हें आप फॉलो करके Android battery life improve काफी हद तक करके Mobile battery save कर सकते है.

मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये? (12 Android Battery Life Improve Tips for Android in Hindi)

1. Third-Party Charging और Battery Widgets Apps का उपयोग न करे.

Phone की बैटरी बचाने लिए Play Store पर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करते रहते है. लेकिन यही सबसे बड़ी गलती है, ये Apps हमारे Smartphone battery को जल्दी खाता है. इसलिए इन अप्प्स को फ़ोन में से निकाल दीजिए.

2. Location, Bluetooth और Wife को off  कर दे.

ये तीनो चीजों लगभग सभी के फ़ोन में On होता है, कई लोग इसका उपयोग करने बाद इसे ऑफ करना भूल जाते है. दलअसल में ये तीनो बैटरी और डेटा दोनों बहुत खाते है. इसलिए इन तीनो को यूज़ करने के बाद Off जरूर कर लेना चाहिए.

3. Display Brightness को कम करें.

जब आप अपने Battery life long करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो आपका स्मार्टफोन का डिस्प्ले आपका सबसे पहेलु भक्षक है, जितना ज्यादा चमक रखोंगे उतना Battery health जल्दी कम होते जायेंगा.

सभी एंड्राइड वर्शन में Auto-brightness या Adaptive brightness नामके फीचर जोड़ा गया है जो बैटरी लाइफ को बचाने में मदद कर सकता है.

इसलिए हमे Android phone में अपने Display brightness level को सबसे कम Settings पर एडजस्ट करें या Auto-brightness फीचर्स को On कर दे, इससे पायेंगे की ज्यादा रोशनी वाले जगह पर Brightness automatic कम होगी जब कम रोशनी यानि की रात में कम होगी.

4. Long Charging जल्दी बैटरी को ख़त्म करता है.

अपने Phone को बहुत लंबे समय तक Charge करने से रियल में बैटरी बहुत गर्म हो जाती है ये आपने जरूर महेसुस किया होगा और साथ में बैटरी भी जल्द उतरने लगती है.

Long charging से Mobile battery गर्म होने से आपके फ़ोन पर अन्य इलेक्ट्रिकल पार्ट और आपके फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकता है.

इन दोनों से दूर करने के लिए नॉक-ऑफ केबल का उपयोग करने से बचें, जिनमें खराब कनेक्शन या ओवरहीट हो और स्मार्टफोन के लिए Original charger का उपयोग करे.

अगर आप रात सोते टाइम Phone charge करने की आदत है तो सोने से पहले चार्ज में रखे फिर सोते टाइम बंध करके वायर Unplug कर दे.

5. Battery Saver Turn on करे.

जब आप इस Mode को सक्षम करते हैं तो आपके फ़ोन का Performance कम हो जाएगा. लेकिन, आपकी Battery health को बचा सकते है.

ये मोड आपको बैकग्राउंड में चलने वाली अप्स को Optimize जैसे की रिड्यूस वाइब्रेशन, रिस्ट्रिक्टिंग डेटा फ्रीज़ और ईमेल, मेसेज प्राप्त करने वाले एप्लिकेशन तब तक Update न हों जब तक आप उन्हें खोलेंगे नहीं तब तक फ्रीज़ रहेगा.

अगर अभी भी आपकी Battery life full है तो Saver mode on नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं जब बैटरी हेल्थ 15% तक पहुँच जाए तब आप चालू कर सकते है.

दरअसल, ये सही तरीका है Toggle battery saver mode उपयोग करने का. ये सभी एंड्राइड फ़ोन में सेटिंग या Official battery apps में इस मोड मिल जायेगा बस आप वहा जा कर On कर सकते है.

6. Lock Screen Sleep Time को कम करे.

ये फीचर्स आपको Touch करने के बाद कितने समय डिस्प्ले लाइट ऑन रहेंगी ये दर्शाता है. अगर आप एक मेसेज देखने के बाद फ़ोन को बेड पर बिना लॉक लगाए कोई काम में लग गए, यदि 5 मिनिट Timeout सेट है तो 5 मिनट तक डिस्प्ले लाइट ऑन रहेंगी.

इसलिए आज व्यस्त लाइफ में अचानक बिजी हो जाते है. अगर हम इसे 30 सेकंड रख कर Battery life extend कर सकते है और बन सके उतना कम समय रखें.

7. Dark Mode का उपयोग करे.

ये मोड लगभग सभी वर्शन में मिल चूका है. इनको On कर देना है जिससे हमारी फ़ोन की Battery बच सकती है और हमारी आखो भी हेल्थी रहती है.

अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो Dark mode वाली थीम्स और वॉलपेपर का उपयोग कर सकते है. लेकिन, इसमें से ऐसी थीम चुने जो बैटरी कम खा रही हो, फिर भी थीम आपकी बैटरी को कम कर सकता है.

इसके अलावा और भी एक विकल्प है कुछ App आप उपयोग कर रहे है. उसमे डार्क मोड फीचर्स दिया हुवा है अगर है तो इसे ऑन करके डेली उपयोग करने वाली अप्प से भी Battery health सेव कर सकते है.

8. Light Version Apps का उपयोग करे.

कई लोकप्रिय स्मार्टफोन ऐप में Light version होता है. प्लेस्टोर पर ऐसी कई ऐप्स है जो सेम Original Apps Lite Version में उपलब्ध है जैसे की फेसबुक लाइट, ट्विटर लाइट, लाइन लाइट, फेसबुक मैसेंजर लाइट, यूट्यूब गो, गूगल गो, ओपेरा मिनी, फायरफॉक्स लाइट, यूसी ब्राउजर मिनी, ओला लाइट, उबर लाइट, स्पॉटिफाई लाइट वगेरे.

Regular users के लिए ये लाइट अप्प आपकी Battery को बहुत हद तक उपयोग लेने से कम Health खाता है और अपने Device पर कम जगह, कम रेम-सीपीयू का उपयोग करती है.

इसलिए आप रेग्युलर है तो कुछ अप्प का उपयोग ज्यादा है तो पहले प्लेस्टोर पर लाइट वर्शन अप्प की खोज करके उसे यूज़ में ले.

9. Calling Flash Light off कर दे.

कई लोग कॉलिंग फ़्लैश को ऑन रखते है और डेली कॉल ज्यादा आते है उनके लिए Battery जल्द खत्म होने में फ़्लैश लाइट अहम रोल निभाता है. जिसके चलते अपने कैमरा सेटिंग में जा कर इसे ऑफ कर दे. 

10. अपनी Battery को 100% से अधिक Charge करने से बचें.

कई लोग 100% charge हो जाने से Charger Unplug नहीं करते या भूल जाते है. जब आप 100% तक या अधिक मिनिटों या घंटों तक चार्ज पर रखते है तो आपकी बैटरी न केवल High voltage से High tension का अनुभव करती है और आप ऐसे करते रहेंगे तो Battery life को जल्द खत्म कर देंगे, ऊपर से मोबाइल यूज़ करते वक्त बैटरी हेल्थ भी जल्दी कम होने लगता है लेकिन इतना भी ज्यादा नहीं जो ऊपर पर दी सभी चीजों प्रभावित करते है.

इसलिए जब चार्जिंग करे तब Battery health 96 to 100% के बिच रखे या आप 99% हो जाने के बाद तुरंत अनप्लग कर दीजिये, पूरा 100% हेल्थ भरने से बचे.

महीने में एक या दो बार फ़ोन की बैटरी 0% हो जाने के बाद फिर 99% चार्ज करे ऐसा करने से आपकी बैटरी की Life बढ़ती है.

11. Push Notifications Turn off कर दे.

आप ब्रेकिंग न्यूज़ वाली और सोशल मीडिया वाली अप्प के नोटिफिकेशन Off करदे, इसे ऑफ करने के लिए दो तरीका है. पहला फ़ोन सेटिंग्स और दूसरा अप्प सेटिंग में जा कर नोटिफिकेशन ऑफ कर सकते है.

12. Automatic App Updates को टर्न ऑफ करदे.

एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर Automatic update अप्प्स को ऑफ कर दे. क्योकि, जब भी नया उपडेट आने से भले आप मोबाइल पर एक्टिविटी कर रहे हो या ना हो. तो भी नेट ऑन होने से बैकग्रॉउंड में Apps update होना चालू हो जाता है जिससे फ़ोन की रेम और सीपीयू दोनों बैटरी को खाता है.

अगर Net speed slow होगी तो लंबी प्रोसेस होने की वजह से डाउनलोड-इंस्टॉल प्रोसेस फिनिश नहीं होगा तब तक रेम और CPU चलता रहेगा और हमारे Battery health को कम करता रहेंगा.

कई छोटी चीजें थी जो आपके सामने फोन की Battery life को गंभीर असर से बचाने के लिए Android Battery Life Improve Tips शेयर किया वो अच्छे से फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ बढ़ाने में पूरी कोशिस की.

अगर आप बैटरी को पहले से ज्यादा Power बचाना चाहते है तो ऊपर बताये 12 Android battery health tips को पूरा फॉलो करके, पहले से अच्छी Battery life extend कर सकते है.

लेकिन, में प्रूव नहीं कर सकता की 100% Battery life saving होगा. क्योंकि, एंड्राइड वर्शन, ब्रांड, हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन, कितनी अप्प्स और कितने घंटे उपयोग कर रहे हो वगेरे पर डिपेंड करता है.

फिर भी मैं आशा करता हुँ की आप अपने मोबाइल पहले से बेहतर बैटरी हेल्थ को बचा पाएंगे.

Add Comment