फोन और कंप्यूटर पर Pinterest Image Download कैसे करे?

Pinterest पर Images ढेर सारे भर पड़े है. वास्तव में, इस Pinterest platform पर ढेर सारा कंटेंट है जो आंखों के लिए एक ट्रीट है.

इसलिए इंस्टिंक्टिव है कि लोग ऐसी चीजों को अपने Device पर Download करना चाहते हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस लेख की मदद से आप सीखेंगे की Pinterest image free download कैसे करते है.

असल में, Pinterest ने अपने Users के लिए छवियों (GIF सहित) को भी सहेजना आसान बना दिया है. छवियों को Download करना न केवल आकर्षक तस्वीरों को बनाए रखने के लिए उपयोगी है बल्कि भविष्य के संदर्भ के लिए Text images को रखने में भी मदद करता है.

नीचे बताये स्टेप्स से जाने कि Pinterest पर किसी भी छवि को अपने Phone या Laptop पर कैसे Download करें (How to Pinterest image download?). Pinterest पर कुछ भी करने के लिए, आपको एक Pinterest खाता बनाना होगा या किसी Current खाते में Log in करना होगा. यदि आप पिंटरेस्ट से अनजान है और नहीं खाता बनाना जानते तो पहले नीचे बताये लिंक पर विजिट करे.

Pinterest Image Download फ़ोन में कैसे करे?

Step 1. अपने मोबाइल में  Pinterest app ओपन करे, अब अपने पसंदीदा या जिस Pinterest images download करना चाहते है उन पर क्लिक करे.

Step 2. एक बार छवि ओपन करने के बाद, ‘तीन डॉट्स‘ मेनू पर क्लिक करके, ‘Download Image’ विकल्प पर क्लिक करने से Pinterest से Free image download हो जाएँगी. अब फ़ोन स्टोरेज गैलरी या तो फोन के डाउनलोड फोल्डर में चेक कर सकते है वहां पर अभी Downloaded Pinterest Images मिलेंगी.

Pinterest image download in app

Web से Pinterest Image कैसे Download करें?

यहां बताए गए चरण सभी विंडोज या मैक में Pinterest छवियों को Download करने के लिए समान हैं, बस आपके सिस्टम में एक Browser होना जरुरी है, जिसकी मदद से छवि डाउनलोड किया जा सकता है.

Step 1. कोई भी ब्राउज़र ओपन करके सबसे पहले अपने Pinterest account में लॉगिन हो जाये.

Step 2. अब आपको जो भी Pinterest GIF image download करनी है उसे सर्च कर ले, फिर उस इमेज पर क्लिक करके तीन डॉट्स या तो इमेज पर कर्सर ले जाने पर ‘तीन डॉट्स’ विज़िबल होगा, बस आपको ‘Download Image’ पर क्लिक कर देना है.

Pinterest image download in web

इस तरह से आप पिनटेरेस्ट से कोई भी Photo download कर सकते हैं, और यह बहुत ही आसान तरीका है, यदि आपको पिंटरेस्ट पर से GIF image download करना है तो यही तरीके से कर सकते है, इसका मतलब है कि इस लेख में बताई गई विधि समान है.

मैं आशा करता हूँ की Pinterest से Image download कैसे करे? इस बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. अगर आपको ऊपर दिए गए तरीके से फोटो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो हमें कमेंट करके बताएं, हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे.

Add Comment