Instagram जैसी Apps और सेल्फी की दुनिया में, हर कोई अपनी तस्वीरों को तेजी से वंडरफुल बनाने की कोशिस करते है और भी हमें संतुस्ट नहीं होता, फिर भी डिफ़ेरेन्ट Photo editing karne wala apps की तलाश रहती है.
लेकिन, हमारे पास Android apps के लिए Play-store सबसे बड़ा खजाना है और हम Store पर से Photo editing apps download करके हम फोटो एडिट लक्ष्य के साथ इसके Profitable और मोर Customizing features को स्पष्ट करते हैं कि हमारे लिए सही फोटो एडिट करने वाला ऐप्स है या नहीं, आप ऐसे Photo editing apps download करके कितना Data लॉस करते सकते है ज्यादातर 200 से 400 MB तक.
आप ऐसे Photo editing apps खोज कर उबाऊ हो गए है तो मैं आपको ऐसी Photo editing apps (फोटो बनाने वाला अप्प्स) बताऊंगी जो शायद आपने नाम भी नई सुना होगा, मैं अपने पर्सन Oppo smartphone में इस्तेमाल करती आ रही हूँ शायद आप ऐसी बेस्ट फोटो एडिटर ऐप्स की तलाश रही होंगी.
Photo Edit Karne Wala Apps Download Free
मुझे Photography में ज्यादा रूची है और अपने मोबाइल के जरिये Capture करती रहती हूँ, मैंने ऐसी कुछ फोटो एडिट करने वाला ऐप्स का Experience सफल रहा है इनमें से सही Editing और Customizing करने वाली Free photo editing apps की सूची आपके साथ शेयर कर रही हूँ.
आपको इन Free photo editing apps से अपने Mobile device या Tablet पर ली गई तस्वीरों को और भी आश्चर्यजनक बनाने में मदद करेंगे और ये Apps एक मिलियन से अधिक सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम है.
आज मैं जो बताने वाली हूँ वो अप्प्स में रंगों को Adjusted करने के लिए विकल्प शामिल हैं जैसे Crop, Adding effects, Frame add करना, Screen polishing , Urban effect, Stickers जोड़ना, Fonts जोड़ना और बहुत कुछ.
बस आप क्रॉल डाउन करके पता लगाए की आपको कौन सी Android photo editing apps पसंद है, जिन Apps आपको पसंद है वो फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के लिए ऑरेंज कलर के लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर डाउनलोड पेज तक ले जायेंगे वहाँ पे Install पर क्लिक कर देना है.
1. Photo Editor by BeFunky
ये मेरी पहेली फवोरिट Photo editing app थी, जब मैंने पहेली बार Install की थी तब इतनी फीचर्स नहीं थी और केवल मनोरंजन के पर्याप्त फीचर्स थी हाल में कुछ सुविधाए जोड़ा गया है.
Actually, ये Apps से फ़ंक्शंस के सामान्य सेट के अलावा, जैसे आकार बदलना, संपादन कंट्रास्ट, ब्राइटनेस, सॉफ़्टवेयर फ़िल्टर, कोल्लेज मेकर, और लेयर्स लागू कर सकते है जिससे आप तस्वीर की रंग Smooth और Scheme color change कर सकते है और 32 फ्री अमेजिंग फोटो इफेक्ट्स है जैसे Summer, Viewfinder, DuoTone, Tilt Shift, Old Photo, Gritty HDR और भी बहुत कुछ.
इस Apps के Main advantage टेम्प्लेट का बड़ा समूह है, आप खुद टेम्पलेट बना कर एक दूसरे के साथ share कर सकते है और BeFunky आपको तस्वीरों में Texts को जोड़ने की अनुमति देता है और इसके एडिट के साथ डिज़ाइन के अच्छे अवसर हैं.
इस ऐप को कई सोशल नेटवर्क से जोड़ा गया है जिस वजह से आप Program interface का उपयोग करके अपनी छवियों को ऑनलाइन प्रकाशित कर सकते हैं.
यदि आप एक कप्यूटर या लैपटॉप में यूज़ करना चाहते है तो इनके लिए आप वेब वर्शन में इस्तेमाल करके Online photo editing कर सकते है.
BeFunky की अपनी स्वयं की गैलरी हैं, इसमें उपयोगकर्ता अन्य लोगों के काम को देख सकते हैं. BeFunky app एक सामान्य विकल्प नहीं है अपने Android phone के लिए Free download के लिए सबसे अच्छे Photo editor apps में से एक है.
BeFunky: (Android/iOS/Windows)
2. Adobe Photoshop Express
आप अपनी तस्वीर को अच्छी Graphics डिज़ाइन या फोटो बैकग्राऊड नेचरल इफ़ेक्ट करना चाहते है तो ये Adobe Photoshop express आपके लिए बेस्ट है और ये App image editing के लिए सबसे अच्छे एंड्रॉइड ऐप में से एक स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए उपलब्ध है.
अगर आप Apple phone यूजर है तो उनके लिए भी उपलब्ध है और विंडोज पर भी पूरी तरह से काम करता है, अगर आप एडवांस प्रीमियम सुविधाएँ चाहते है तो ये भी आपके लिए उपलब्ध है.
PS express android photo editor जेपीईजी, पीएनजी और रॉ छवियों का सपोर्ट करता है और डिफ़ेरेन्ट रिज़ॉल्यूशन साइज की सुविधाएं भी है.
आप अपनी तस्वीर को ऑनलाइन स्टोर रखना चाहते है तो इस App में क्लाउड सेवा भी शामिल है और क्रिएटिव क्लाउड लाइब्रेरी भी है जो क्लाउड स्टोरेज की ये लाइब्रेरी आपको CC लाइन के डिवाइस और प्रोग्राम्स के बीच अपने प्रोजेक्ट्स पर काम को सिंक्रोनाइज़ करने में मदद करती है.
इस App में Remove Noise, Add Borders and text, Stunning collages, Spot healing, Back and White, Portrait, Nature, Duo tones, Blur effect, आदि जैसे फीचर्स शामिल है.
Adobe Photoshop Express: (Android/iOS/Windows)
3. Camly Photo Editor & Collages
Camly app को यूज़ सबसे आसान और इसका होम लेआउट सरल यूजर इंटरफेस इसकी सबसे बड़ी विशेषता है. Camly आपको Unique filter के साथ अपनी तस्वीर के लिए डिफरैंट इफेक्ट्स का उपयोग करने देता है जो आसानी से आपकी तस्वीर को सुंदर बना सकते हो.
ऊपर दिए Photo editing apps में से Camly की होम स्क्रीन में केवल सात विकल्प के कलेक्शन है, जो यूजर को उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले टूल का चयन करना काफी आसान बनाता है.
Camly app में पेशेवर एडिटिंग टूल्स का एक सेट है इनमे कई सारी सुविधाए है जैसे की Stickers set, Light and shadows, 3D effect, Collages set, Fisheye, Hue, Background image फ्रेम और भी बहुत कुछ.
4. Bonfire Photo Editor Pro
इस अप्प में तस्वीरों और रंग संपादन विकल्पों के लिए फ़िल्टर का एक बहुत इम्प्रेसिव सेट है. आपको बस अपनी फोटो को इस बेहतरीन Photo editor app में ऐड है और एक ही समय में अलग-अलग फिल्टरों से इसे कस्टमाइज करना शुरू कर सकते है.
ये एप्लिकेशन आपको किसी भी फ़िल्टर को बहुत तेज़ी से लागू करने देता है, भले ही यह उच्च रिज़ॉल्यूशन की छवियों के साथ काम करता हो और इनकी लिमिटेशन 4096×4096 pictures से बड़ा नहीं यूज़ कर सकते.
Bonfire फोटो एडिटर एप सामाजिक नेटवर्क के लिए फ़ोटो पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करता है.
क्योंकि, इसमें चेहरे को बेहतर बनाने के लिए सुविधाओं का एक सेट शामिल है. इसके अलावा, आप वेरियस इफेक्ट्स के साथ उपयोग सकते हैं और इन उद्देश्यों के लिए बहुत सारे फिल्टर का परीक्षण भी कर सकते है.
सेल्फी मेकअप जैसी विशेषताएं आपको ब्लेमिश से छुटकारा पाने में मदद करेंगी, अगर आपको नीडफुल हो तो आप VIP- फ़िल्टर खरीद सकते हैं और अलग से इफ़ेक्ट लागू कर सकते है.
और आपने कुछ बदलाव किए हैं और ये नहीं जानते कि इसके वैल्यू से ये मूल रूप से बेटर है, तो आप दो तस्वीरों की एक साथ तुलना कर सकते हैं, मुझे इस App में सबसे अच्छी Comparison फीचर्स लगी.
Bonfire Photo Editor Pro: (Android)
5. Toolwiz Photos – Pro Editor
Toolwiz Photos एक ग्रेट All-in-one PRO फोटो एडिटर एप है जो 200+ पॉवरफुल टूल प्रदान करता है, इनमे से आप फ़िल्टर जोड़ सकते हैं, चेहरे को स्वैप कर सकते हैं, एडजस्ट सेतुरेशन कर सकते हैं और यहां तक कि मज़ेदार Collages भी बना सकते हैं.
ये फोटो एडिट करने वाला ऐप एक्सक्लूसिव पोट्रेट रीटचिंग टूल्स, टेक्स्ट एडिशन ऑप्शंस या प्रो-लेवल लाइट और कलर एडजस्टमेंट टूल्स, टूलविज़ फोटोज़ में यह सब है, बहुत ही सरल और आकर्षक इंटरफ़ेस में अच्छी तरह से Organize किया है.
इसमें मैजिक फिल्टर और आर्ट फिल्टर और छाया और मास्क समर्थन के साथ 200 से अधिक Text fonts का एक बड़ा संग्रह है, इसके अलावा Best Selfie and Polish टूल भी हैं जिनमें Face Rater, Whiten, Dermabrasion, Face Tune, Slim Face, Enlarge Eye, Whiten Teeth और Bright Eye जैसे फीचर्स शामिल हैं.
मुझे इस app में सबसे अच्छी फीचर्स Magic filter और Urban effect लगी, आप एक बार जरूर इस फीचर्स का उपयोग करना, आपको भी इस सुविधा से अपनी तस्वीर को बनाने की कोशिस करना और देखना तस्वीर बिलकुल अलग और आकर्षित लगेंगी.
Toolwiz: (Android)
मैं आपको पूरी तरह लेखन द्वारा बता नहीं सकती लेकिन आप इन 5 Photo editing apps को गहराई से तस्वीर बनाने की कोशिस करना और इन Apps को गहराई से इस्तेमाल करने से आप खुद को अहेसास होगा की ये मेरे Android phone में यूज़ करने लायक है.
ये 5 फोटो एडिट करने वाला ऐप्स मैं मोस्टली यूज़ कर रही हूँ और मेरी favorite है, अगर आपको ये Mobile photo editing apps पसंद नहीं आई तो और 3 Apps है जो कभी कभी इस 3 Photo editing apps का यूज़ करती हूँ, शायद ये 3 Editing apps आपको पसंद आयेंगी.
6. Prisma Photo Editor (Android/iOS)
7. Photo Lab Picture Editor: face effects, art frames (Android)
8. LightX Photo Editor & Photo Effects (Android/iOS)
ये सबसे अच्छे फोटो बनाने वाला अप्प्स है और आपके लिए चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, ये लेख में फोटो इफ़ेक्ट के साथ Signature features इमेज अपलोड की है ताकि आप अपनी जरुरियात के अनुसार सबसे अच्छी Mobile photo editing apps का चयन करना आसान बन सकें.
Read: Best equalizer app for android
यदि आप इनमें से किसी भी ऐप को पसंद करते हैं, तो इस लेख को सोशल नेटवर्क पर साझा करना न भूलें
wow…..
Amazing article thanks for share
इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
सादर