What is Call Barring? क्या है कॉल बारिंग और मोबाइल में एक्टिव कैसे करे?

Meaning of call barring in hindi: आज के समय में, हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग करता है. लेकिन, एंड्रॉइड फोन में ऐसे कई विकल्प हैं. जिसके बारे में हमें पता भी नही होता. 

इनमें से एक कॉल बैरिंग यह ऐसी फीचर्स है जो लगभग हर एंड्राइड फ़ोन में दिया हुवा होता है और अधिकतर लोगो को इसकी आवश्यकता नहीं होती और अधिक लोगो को जरूत होती तो जानकारी नहीं होती की ये क्या है और क्या होता है Call Barring Meaning.

जब हम काम में व्यस्त रहते हैं और ऐसी स्थिति में, यदि कोई हमें बार-बार फोन करता है तो हम अपने काम में बाधा डालते हैं या फिर बार-बार कॉल आने से परेशान रहते है, उन्हें ब्लॉक करने के बारे में सोच रहे है, इसके बजाय हमारे मोबाइल का इस्तेमाल कोई भी कॉल कर सकता है कभी तो ऐसा करते है की हमारे मोबाइल में सिर्फ Incoming call आए और किसी भी तरह का Outgoing call न जाये ऐसी कंडीशन में Call barring एक्टिव कर सकते है.

इससे पहले, आपको Call barring का मतलब क्या है और बाद में जानेंगे की Call barring enable कैसे करते है.

Call Barring का मतलब क्या होता है?

Call barring meaning सरल भाषा में कहे तो अगर अपने मोबाइल से किसी भी तरह Outgoing call block करना चाहते है या फिर आप कोई International call न आये, इस तरह के कॉल ब्लॉक करने के लिए एक मोबाइल में दी कॉल बैरिंग एक्टिव करके इसे रोकने की अनुमती है या किसी विशेस नंबरो पर कॉल करने से रोकती है इसे कॉल बैरिंग कहते है.

जब ये सेवा सक्रिय हो जाती है, तो आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप कॉल करना जारी रखना चाहते हैं. लेकिन, इनकमिंग कॉल नहीं चाहते हैं तो इस तरह का विकल्प चुन सकते हो.

वैकल्पिक रूप से, आप किसी को अपने Phone पर आउटगोइंग कॉल करने से रोकना चाहते हैं, जब आप इन कॉल को फिर से अनुमति देना चाहते हैं, तो आपको कॉल लॉकिंग सुविधा को अनलॉक भी कर सकते है. यह सुविधा आपके फ़ोन की सेटिंग का उपयोग करके अक्षम और चाहे तो सक्षम की जा सकती है.

ऐसे कॉल बैरिंग एक्टिवेट की जाती है,

आप Android user है इसके लिए आपको कॉल डायल ओपन करके More या तीन डॉट पर क्लिक करना होगा, ये हर एंड्राइड मोबाइल में ऊपर या नीचे दिया हुवा होगा, जिसमें Call Settings पर क्लिक करके ओपन कर सकते हो.

जैसे ही सेटिंग पर क्लिक करने से कॉल बारिंग विकल्प मिल जाये. अगर Call barring का ऑप्शन न मिले तो More settings या Advance settings पर क्लिक करके Call barring option तक पहोच सकते है.

ऐसा इसलिए की सभी एंड्राइड मोबाइल ओएस वर्शन हिसाब से अलग तरीका होता है, आप मोर में जाओ या एडवांस में जाओ या सेटिंग्स खुलते ही मिलेंगे. मिलेगा तो आपको कॉल सेटिंग में ही.

Call barring options in Mobile

जब इन विकल्प में चले जाओंगे तो ड्यूल सिम वाले फ़ोन में दोनों में से एक को चुनने को कहेगा. बाद में All outgoing calls, International outgoing call, All incoming calls वगेरे जैसा विकल्पों दिखाई देंगा.

इसमें आपको ‘All outgoing calls‘ पर टैप कर देना है और पासवर्ड भी डालना होगा. ये Call barring password code आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट ही होता है. ये प्रोसेस पूरी होने के बाद अपना Call barring on हो चूका है.

यदि आप Call barring off करना चाहते है तो फिर से All outgoing calls पर टैप कर देना है, जिससे ऑफ हो जायेगा. इस तरह से आउटगोइंग के अलवा International call, Incoming call वगेरे पर टैप करके इस सुविधा का लाभ ले सकते है.

इसके इलावा आप के पास एक और रास्ता है. यदि, आपके पास USSD code है तो इनके जरिए भी आसानी से Call barring on and off कर सकते है, ये आपको ऑनलाइन पर सर्च करेंगे तो कई सारे लेख मिल जायेंगे.

अगर ये लेख आपको पसंद आया तो Social network पर शेयर जरूर करे.

2 Comments

  1. Gulshan Kumar March 14, 2021
  2. Sonu Sahani October 29, 2021

Add Comment